एशिया कप 2023 शेड्यूल, टाइम टेबल, स्थान, टीम, मैच | Asia Cup 2023 Schedule

मैं आज के आर्टिकल में आपको एशिया कप 2023 शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा. क्रिकेट जगत में कई प्रकार के टूर्नामेंट खेले जाते हैं जिनमें से एक Asia Cup हैं. यह टूर्नामेंट मुख्य रूप से एशियाई देशों के बीच खेला जाता हैं. इस टूर्नामेंट में वही टीमें शामिल होती हैं जो एशिया महाद्वीप में आते हैं जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, होंगकांग, यूएई, मलेशिया, ओमान और अन्य शामिल होते हैं. एशिया कप भारतीय उपमहाद्वीप में आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट हैं. इस टूर्नामेंट को महत्वपूर्णता प्राप्त हैं क्योंकि यह एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच तालमेल बढ़ाने का कार्य करती हैं और क्रिकेट प्रेमी को उनके पसंदीदा टीमों का मुकाबला देखने का अवसर प्रदान करता हैं.

एशिया कप में T20 और वनडे फॉर्मेट के मैच आयोजित किये जाते हैं और इसका दर्जा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होता हैं. एशिया कप को इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं क्योंकि यह टूर्नामेंट एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वरा होता हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अंतर्गत आता हैं. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं एशिया कप की स्थापना एशिया क्रिकेट काउंसिल के साथ साल 1983 में हुआ था. इसका उद्देश्य एशियाई देशों के बीच बेहतर रिश्तों को बढ़ाना था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि वर्तमान में अभी भी भारत और पाकिस्तान को लेकर समस्या रहती हैं. Asia Cup ODI और T20 के प्रारूप में हर दो साल के अंतराल में आयोजित होता हैं. तो आईये एशिया कप 2023 शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं.

एशिया कप 2023 शेड्यूल

Asia Cup 2023, 30 अगस्त 2023 से स्टार्ट होगा और 17 सितंबर 2023 को खत्म होगा. इस टूर्नामेंट में टोटल 6 टीमें भाग लेंगी जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं. नेपाल ने इस एशिया कप में पहली बार क्वालीफाई किया हैं. 6 टीमों को 3-3 टीमों के दो ग्रुप बनाये जायेंगे और दोनो ग्रुप में से दो-दो टीमें क्वालीफाई करेंगी. दोनों ग्रुप में से जो भी 2-2 टीम क्वालीफाई करेंगी उन्हें सेमीफाइनल खेलना होगा. वही सेमीफाइनल में 2 टीम जो जीतेंगी उसे फाइनल खेलना होगा. इसके बाद फाइनल में जो टीम जीतेगी वह एशिया कप 2023 का विजेता बन जायेगा. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा जो 50-50 ओवर का होता हैं.

इसके अलावा इस बार पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट को होस्ट किया हैं लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया हैं जिसके तहत पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाया हैं. इस मॉडल में पाकिस्तान के साथ वही मैच खेला जायेगा जिस टीम को पाकिस्तान जाने में आपत्ति नही हैं. वही जिसे पाकिस्तान में मैच नही खेलना उसे श्रीलंका में मैच खेलना होगा. एशिया कप 2023 में 2 देश मैच को होस्ट कर रही हैं पाकिस्तान और श्रीलंका. टोटल 13 मैचों में से 4 मैच पाकिस्तान में खेला जायेगा और बाकी के 9 मैच श्री लंका में खेला जायेगा. इंडिया अपना सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.

एशिया कब कब हैंदिनमैचकिसके साथ हैं
30 अगस्त 2023बुधवार1st ODIPakistan vs Nepal
31 अगस्त 2023गुरुवार2nd ODIBangladesh vs Sri Lanka
2 सितंबर 2023शनिवार3rd ODIPakistan vs India
3 सितंबर 2023रविवार4th ODIBangladesh vs Afghanistan
4 सितंबर 2023सोमवार5th ODIIndia vs Nepal
5 सितंबर 2023मंगलवार6th ODIAfghanistan vs Sri Lanka
6 सितंबर 2023बुधवार7th ODIA1 vs B2
9 सितंबर 2023शनिवार8th ODIB1 vs B2
10 सितंबर 2023रविवार9th ODIA1 vs A2
12 सितंबर 2023मंगलवार10th ODIA2 vs B1
14 सितंबर 2023गुरुवार11th ODIA1 vs B1
15 सितंबर 2023शुक्रवार12th ODIA2 vs B2
17 सितंबर 2023रविवार13th ODITBC vs TBC

एशिया कप टीम लिस्ट 2023

एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें शामिल हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. बांगलादेश
  4. श्रीलंका
  5. अफगानिस्तान
  6. नेपाल

एशिया कप कितने ओवर का होता हैं

एशिया कप वनडे फॉरमेट और T20 फॉर्मेट में खेला जाता हैं. मुख्य रूप से एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता हैं और यह फॉर्मेट 50 ओवर का होता हैं. वही T20 फॉर्मेट 20 ओवर का होता हैं जिसमें एक टीम को 20 ओवर खिलाना होता हैं. दोनों टीम को मिलाकर कुल 40 ओवर का मैच होता हैं. वनडे की बात करे तो कुल 100 ओवर दोनों टीम को मिलाकर होता हैं. एशिया कप हर 2 साल में एशियाई देशों के बीच होता हैं. इसके अलावा एशियाई देशों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश और अफगानिस्तान की टीम पहले से क्वालीफाई होती हैं, क्योंकि यह एशिया की मुख्य टीमें हैं. वही छोटी टीम को एशिया कप के लिए क्वालीफाई करना होता हैं. इस बार नेपाल ने बाजी मारा हैं. इस प्रकार टोटल 6 टीमें हो जाती हैं.

एशिया कप 2023 शेड्यूल से संबंधित सवाल

एशिया कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा?

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा. 4 मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा और 9 मैच मेजबानी श्रीलंका करेगा.

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हो गई हैं?

जी हाँ, वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हो गई हैं.

एशिया कप 2023 में कितने मैच हैं?

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच हैं.

एशिया कप कब खत्म होगा?

एशिया कप 17 सितंबर 2023 को खत्म होगा.

50 ओवर का एशिया कप कब होगा?

50 ओवर का एशिया कप 30 अगस्त 2023 से स्टार्ट होगा.

एशिया कप 20 ओवर हैं या 50 ओवर?

एशिया कप 2023 में 50 ओवर का हैं.

निष्कर्ष

तो दोस्तो मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एशिया कप 2023 शेड्यूल के बारे में डिटेल जानकारी प्रदान कर दी हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छा लगा होगा. एशिया कप एक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट हैं जिसमें कुल 6 टीमें भाग लेती हैं. यह टूर्नामेंट एशिया महाद्वीप में स्थित देशों के बीच होता हैं और इसे एशियाई क्रिकेट के महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक माना जाता हैं. एशिया कप में केवल एशियाई देशों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं जिनमें इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम शामिल हैं. एशिया टूर्नामेंट खेल के माध्यम से एशियाई देशों के बीच मजबूत और बेहतर क्रिकेट सम्बन्धों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण जरिया हैं.

Leave a Comment