Tricky Funny Questions In Hindi With Answers | Best Hindi Funny Questions

आज के आर्टिकल में, मैं आपको आंसर सहित 50 से भी अधिक Funny Questions In Hindi का लिस्ट प्रदान करूँगा जिसका उपयोग करके आप किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकते हैं की आखिर इस सवाल का जवाब क्या होगा. जैसा कि आप सभी भली भांति जानते हैं आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं, यदि ऐसी स्थिति में Funny Questions In Hindi का इस्तेमाल किया जाए हैं तो आप कुछ समय के लिए किसी को भी हंसा सकते हैं. भला ऐसे में कौन नही Tricky Questions In Hindi का इस्तेमाल करना चाहेगा. इसीलिए मैं आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियां सवाल लेकर आया हूँ जिसका उपयोग करके ना सिर्फ किसी को हंसा सकते हैं बल्कि इससे आपका जनरल नॉलेज भी बढ़ेगा. इसके अलावा ऐसे Tricky Questions IAS के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता हैं. तो आईये Hindi Funny Questions के बारे में जानते हैं.

Funny Questions In Hindi

Q. नाक का दर्द हमें सबसे ज्यादा परेशान क्यों करता हैं

Ans. क्योंकि वह दर्दनाक होता हैं ना 🤣

Q. रिया नाम की लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया गया बताओ अब इसे क्या कहेंगे

Ans. उसको तो बंदरिया कहेंगे 😜

Q. अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो आप बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा

Ans. कभी पैदा हुए बच्चे के दांत देखे हैं क्या 🤣

Q. विराट ने जडेजा को पेप्सी मंगवाई पर जडेजा ने रोहित को जाकर सबसे पहले पेप्सी दी बताइए ऐसा क्यों

Ans. क्योंकि रोहित ओपनर है ना 😅

Q. एक घर में एक अंधा एक बहरा और एक लंगड़ा रहता हैं तो बताओ आटा पिसाने चक्की कौन जायेगा

Ans. कोई नहीं, क्योंकि आटा भी कोई पीस आता हैं क्या 🤣🤣

Q. जब सोहन 6 साल का था तो उसकी बहन उससे अधिक उम्र की थी अब सोहन 40 साल का है, तो उसकी बहन की उम्र कितनी होगी

Ans. उसकी बहन की उम्र 37 थी. क्या आपने 20 सोचा था क्या जो बिल्कुल गलत उत्तर हैं 🤣

Q. 12.99 को हिंदी में गाके क्या कहेंगे

Ans. 13 होने लगा हूँ 🤣

Q. 3 डॉक्टरों ने कहा पप्पू उनका भाई है पर पप्पू ने कहा कि उसका तो कोई भाई नहीं है बताओ ऐसा क्यों

Ans. क्योंकि तीनों डॉक्टर उसकी बहने हैं

Q. दुनिया का सबसे पहला आलू कहां पाया गया था

Ans. दुनिया का सबसे पहला आलू जमीन के नीचे पाया गया था

Q. बताओ लगातार दो दिन तक बारिश क्यों नहीं हो सकती हैं

Ans.क्योंकि बीच में रात आ जाती हैं

Tricky Questions In Hindi With Answers

Q. फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अमीर डायरेक्टर कौन है

Ans. मणि रत्नम

Q. रामू को एक लड़के ने सपने में चप्पल मारी वह अगले एक हफ्ते बैंक नहीं गया बताइए क्यों

Ans. क्योंकि उसका बैंक कहता है हम सपनों को हकीकत में बदलते हैं

Q. एक टकली लड़की ऑटो में जा रही है बताओ इसे अंग्रेजी में क्या कहेंगे

Ans. ऑटोमेटिक अली

Q. शादी के लिए पप्पू ने लड़की को पूछा” अपना शिक्षण हिंदी में बताने का कष्ट करेंगे.?  लड़की ने कहा ” आंख चाय आंख”  पप्पू तो बेहोश हो गया पर आप बताओ लड़की ने क्या पढ़ा है.

Ans. ITI

Q. बहुत आसान सवाल है तो बताइए जो रियल में ना हो उसे क्या कहते हैं

Ans. नारियल

Q. एक बिल्डिंग में 10 वें माले पर एक इंटरव्यू में कैंडिडेट को कहा गया कि आप खिड़की से कूद जाए अगर आप बचे तो हम आपको कंपनी में ले लेंगे बताओ कैंडिडेट इंटरव्यू में कैसे सिलेक्ट हुआ

Ans. वह खिड़की में चढ़ा और अंदर की तरफ से कूद गया

Q. मछलियां अपने पैसे कहां रखती हैं

Ans. रिवर बैंक में

Q. वह कौन है जिसके पास जियो है और पैर नहीं है फिर भी वह बोलता भी है और चलता भी है

Ans. पैसा

Q. ऐसा क्या है जिसका देह फौलाद जैसा सख्त है पर वह है इतना शर्मीला की गर्मी में पानी पानी हो जाता है.

Ans. बर्फ

Q. ऐसा कौनसा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती.

Ans. स्क्रू ड्राइवर

Funny Tricky Questions And Answers In Hindi

Q. लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर हैं

Ans. लॉकअप में अंदर जाने पर पिटाई पड़ती है और लोग डाउन में बाहर जाने पर पिटाई पड़ती है

Q. एक सेट में मॉल खोली अब वह ग्राहक को माल बुलाने के लिए क्या बोलेगा

Ans. मॉल मेरे,मौला मेरे

Q. अगर गुलाब को चांद पर भेजना है तो क्या कहेंगे

Ans. गुलाब जा मुन

Q. माता पिता के बाद सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा कौन देता हैं

Ans. बस का कंडक्टर

Q. ऐसी कौन सी सिटी है जो पूरी दुनिया में सबसे Shocking City हैं

Ans. इलेक्ट्रिसिटी

Q. वह कौन सी दाल है जिसे टूर पर जाते समय ले जाते हैं

Ans. टुअर दाल

Q. ऐसा कौन सा जानवर है जो कुछ भी हो जाए हमें समझ में रहता हैं

Ans. सांप , क्योंकि उसके पास Fun हैं

Q. एक बार A और C में प्यार हो गया , तो उनको देखकर B भी जलने लगा और एक स्वीट डिश बन गया बताओ बहन डिश किस कौन सी हैं

Ans. जलेबी

Q. आप एक ऐसे रूम में हैं जहां आपने देखा कि बंदर के हाथ में केला है खरगोश के हाथ में गाजर है कुत्ते के मुंह में हड्डी है तो बताइए उस रूम में सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन सा है

Ans. आप ही है सबसे बुद्धिमान प्राणी

Q. ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रोशनी से बनता है

Ans. परछाई

Funny Questions With Answers In Hindi

Q. अगर आपके घर दावत हैं मेहमान अधिक आ गए हैं और सब्जी कम पड़ रही है और बनाने का समय नहीं है, बाजार से लाने का बजट नहीं है, तो आपकी पत्नी को क्या करना चाहिए

Ans. सब्जी में मिर्चे डाल देनी चाहिए

Q. अगर 3 बिल्ली 3 चूहे 3 मिनट में खाती है तो 100 बिल्ली 10 चूहे कितने मिनट में खाएगी

Ans. 3 मिनट में

Q. कुतुबमीनार की बिल्कुल सही ऊंचाई बताओ

Ans. उसके आधे की ठीक दुगनी!

Q. ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस सभी खेले जाते हैं

Ans. कीबोर्ड

Q. इंडिया में श्रीलंका से ज्यादा राइस क्यों खाया जाता हैं

Ans. क्योंकि इंडिया का पापुलेशन ज्यादा है

Q. मछली को पानी में तैरता देखकर कैसे पहचानोगे-वह नर हैं या मादा

Ans. अगर वो तैर रही है तो मादा, तैर रहा है तो नर

Q. ऐसे कौन से म्यूजिक डायरेक्टर है जो हमेशा हंसते रहते हैं

Ans. स्माइल दरबार

Q. ऐसी कौन सी Sea है जिसमें Waves है लेकिन वहां पानी नहीं है

Ans. BBC

Q. क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की रोशनाई भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं?

Ans. जी हां – ‘नीला’

Q. वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते

Ans. अँधेरा

Funny Question And answer In Hindi

Q. अगर आपसे एक रुपए का कुछ सामान मंगवाया जाए और यह कहा जाए कि, ऐसी चीज लाओ जिससे सारा कमरा भर जाए, तो आप क्या सामान खरीद कर लाएंगे

Ans. एक माचिस और मोमबत्ती

Q. वो क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते

Ans. अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी

Q. उस पक्षी का नाम बताओ-जिसके सिर, पर, पैर होते हैं ?

Ans. हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं

Q. रामू की मां के तीन बच्चे. एक का नाम चवन्नी, एक का नाम अंठन्नी। तीसरे का नाम क्या

Ans. रामु

Q. छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं

Ans. बर्फ

Q. अस्सी में से आठ कितनी बार घटा सकते हो

Ans. एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे

Q. गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता हैं

Ans. तीनों ही फूल हैं

Q. वह कौन सी वस्तु है जिसे गरीब फेंक देता है, मगर अमीर संभालकर जेब में रख लिया करता हैं

Ans. नाक

Q. वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता

Ans. सूरज

Q. दस खरगोश, दस मिनट में दस गाजर खाते हैं, तो सौ मिनट में सौ गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी?

Ans. एक खरगोश की

Tricky Questions In Hindi With Answers

Q. हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता हैं

Ans. अधिकोष

Q. ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं

Ans. गुलाब जामुन

Q. हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं

Ans. हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं

Q. एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता हैं

Ans. आधे कटे हुए सेब की तरह

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं

Ans. प्यास एक ऐसी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं

Q. अगर आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे, दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हों, तो आपके पास क्या होगा?

Ans. बहुत बड़ा हाथ होगा.

Q. मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता है. तो हमें मोर के बच्चे कैसे मिलते हैं?

Ans. मोरनी तो अंडे देती है ना

Q. 1 बिल्ली के 3 बच्चे थे: जनवरी, मार्च और मई. मां का नाम ‘क्या’ था

Ans. मां का नाम What यानि ‘क्या’ था

Q. अगर 8 आदमियों को एक दीवार बनाने में 10 घंटे लगते हैं, तो 4 आदमियों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा?

Ans. बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा क्योंकि 8 आदमियों ने दीवार तो पहले ही बना दी हैं

Q. कल्पना कीजिए कि आप एक जहाज में है और वह जहाज थोड़ी देर बाद डूबने वाला है तो कैसे बचेंगे

Ans. कल्पना करना बंद कीजिए और आप बच जाएंगे

Funny Questions To Ask On Instagram Story In Hindi

  1. आपकी पहली अपनी फिल्म का नाम क्या होगा?
  2. अगर एक चीज खत्म कर सकते हो तो वो कौन सी होगी?
  3. आपका पसंदीदा जहाज़ कौन सा होगा – उड़ने वाला या तैरने।वाला?
  4. एक अनोखा खाद्य समूह बनाएं जिसमें आप शामिल होंगे, तो उसका नाम क्या होगा?
  5. आपकी स्वयंभू आवाज कैसी होगी?
  6. अगर एक दिन के लिए अंतरिक्ष में यात्रा कर सकते हो, तो कहाँ जाना पसंद करेंगे?
  7. अगर आप एक दिन के लिए प्रधानमंत्री हो जाते, तो पहले क्या कार्यवाही करेंगे?
  8. आपकी जिंदगी की कहानी का शीर्षक क्या होगा?
  9. एक सुपरहीरो की अदालत में आपका आरोप क्या होगा?
  10. अगर आपके पास सुपरपावर होते तो आप क्या करते?

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Funny Questions In Hindi के बारे में. मुझे उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट में आपको ट्रिकी क्वेश्चन बेहद पसंद आया होगा. इस प्रकार के फनी सवाल अक्सर UPSC IAS और इंटरव्यू में पूछा जाता हैं. कई बार सवाल ऐसे होते हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आने लगेगी, लेकिन आपको जवाब सोच समझकर देना हैं. अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. वही आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

Leave a Comment