मैं आज के आर्टिकल में आपको बताऊंगा बिग बॉस का मालिक कौन हैं. कुछ ऐसे टीवी रियलिटी शो होते हैं, जिसे देखने में आनंद मिलता हैं. बिग बॉस भी कुछ इसी प्रकार का टीवी रियलिटी शो हैं, जो रियलिटी पर बेस्ड हैं. यहाँ आपस में कंटेस्टंट अक्सर आपको लड़ते-झगरते देखने को मिल जाएंगे, जिसके चलते कंटेस्टंट को पनिशमेंट और एलिमेंट कर दिया जाता हैं. बिग बॉस में कंटेस्टंट को टास्क दिया जाता हैं और उन्हें कम्पलीट करना पड़ता हैं. यदि वे ऐसा नही करते हैं, तो गेम से एलिमेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं.
वही टास्क कम्पलीट करने के लिए कंटेस्टंट पॉइंट मिलते हैं और एलिमेंट का खतरा भी नही रहता हैं. वही विनर की प्राइज की बात करे, तो बिग बॉस जितने वाले विजेता को अच्छा-खासा पैसा मिलता हैं. भला ऐसे में कौन नही बिग बॉस में जाना चाहेगा. इसलिए यह शो बहोत लोकप्रिय हैं और इसमें जाने से लोगों को फेम भी मिलता हैं. लेकिन कभी आपने सोचा हैं, बिग बॉस का मालिक कौन हैं. नही ना, अधिकांश लोग बिग बॉस शो देखते तो अवश्य हैं, परंतु इसका मालिक कौन हैं इस बात से अनजान रहते हैं. तो आईये पता लगाते हैं, बिग बॉस का मालिक कौन हैं.
बिग बॉस का मालिक कौन हैं
बिग बॉस का मालिक Endemol, Endemol Shine Group और Banijay हैं. 1999 से 2015 तक बिग बॉस के मालिक Endemol थे. 2015 से 2020 तक बिग बॉस के मालिक Endemol Shine Group थे. वही प्रेजेंट की बात करे, तो बिग बॉस के मालिक Banijay हैं. बिग बॉस एक इंडियन रियलिटी टीवी शो है, जो Dutch रियलिटी शो बिग ब्रदर पर बेस्ड है. बिग ब्रदर शो को सबसे पहले 1999 में नीदरलैंड में प्रसारित किया गया था. वही इसका क्रिएटर John de Mol Jr. हैं और इनका जन्म 24 अप्रैल 1955 को हुआ था. बिग शो को कई भाषाओं में देखा जा सकता हैं, जिसमें शामिल हैं, हिंदी, कन्नड़, बंगाली तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम.
बिग बॉस का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल
वर्तमान में बिग बॉस का मालिक कौन हैं?
वर्तमान में बिग बॉस का मालिक Banijay हैं, जबकि संस्थापक Endemol हैं.
बिग बॉस की कीमत क्या हैं?
बिग बॉस जितने वाले विनर को तकरीबन 25 लाख रुपये दिया जाता हैं.
क्या बिग बॉस में फोन की अनुमति हैं?
जी नही, बिग बॉस में फ़ोन की अनुमति बिल्कुल नही हैं.
बिग बॉस 16 2023 का विनर कौन हैं?
बिग बॉस 16 2023 का विनर MC Stan हैं.
Conclusion
आज के आर्टिकल में आपको बिग बॉस का मालिक कौन हैं इसके बारे में जानकारी दी गई हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको बिग बॉस की जानकारी हिंदी में पसंद आई होगी. कहने तो ये एक शो हैं, लेकिन यहाँ रियलिटी बेस्ड ड्रामा दिखाया जाता हैं. क्या आप बिग बॉस देखना पसंद करते हैं, नीचे कमेंट में जरूर बताये. वही आपको बिग बॉस के बारे में कोई सवाल पूछना हैं, तो आप कमेंट अवश्य करे. बिग बॉस की जानकारी हिंदी में पसंद आने पर इसे शेयर जरूर करे.