नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Vodafone किस देश की कंपनी हैं. भारत में करोड़ो लोग वोडाफोन सिम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. आप में से अधिकांश लोगों को इसके बारे में पता नही होगा क्योंकि वोडाफोन कंपनी से संबंधित कई लोगो को जानकारी नही हैं. अगर आपके पास भी एक वोडाफोन कंपनी का सिम हैं, तो इस पोस्ट में आपको वोडाफोन कंपनी से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाला हैं. इतना ही नही अधिकतर लोग ये भी सोचते हैं की वोडाफोन कंपनी के करोड़ो यूज़र्स हैं, लेकिन इसका मालिक कौन हैं. तो पोस्ट में आपको इससे संबंधित भी जानकारी मिल जायेगा, तो आईये जानते हैं.
Vodafone किस देश की कंपनी हैं?
वोडाफोन ब्रिटिश देश की कंपनी हैं. इसका मुख्यालय इंग्लैंड Newbury, Berkshire में स्थापित हैं. वही भारत में इसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र में स्थित हैं. वोडाफोन एक टेलीकॉम (दूरसंचार) ब्रिटिश कंपनी हैं. इसका मुख्य काम टेलीकॉम इंडस्ट्री में लोगो को सर्विस प्रदान करना हैं. वोडाफोन कंपनी का शुरुआत Racal Electronics कंपनी के पैरेंट कंपनी सामरिक रेडियो लिमिटेड कंपनी के साथ 1981 हुआ था, जबकि वोडाफोन कंपनी का स्थापना 16 सितंबर 1991 में हुआ था. Racal Electronics कंपनी भी वोडाफोन की तरह ही एक ब्रिटिश कंपनी हैं और इसका स्थापना 1950 में हुआ था. इसके साथ इसका मालिक का नाम रेमंड ब्राउन, जॉर्ज कैल्डर कनिंघम हैं और इसका मुख्यालय वेइब्रिज, यूनाइटेड किंगडम में स्थित हैं. इसके अलावा रेसल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रिटेन की सबसे बड़ी सैन्य रेडियो तकनीक निर्माता कंपनी हैं.
Vodafone कंपनी का मालिक कौन हैं?
वोडाफोन कंपनी के मालिक Ernest Harrison और Gerry Whent हैं. वही Jean-François van Boxmeer और Nick Read वोडाफोन कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. इसके अलावा वोडाफोन कंपनी के Chairperson Jean-François van Boxmeer हैं और CEO Nick Read हैं.
- Ernest Harrison का जन्म 11 May 1926 को हुआ था और ये एक अंग्रेज बिज़नेस थे. इसके साथ ही इन्हें रेचल कंपनी के चेयरमैन के रूप में भी जाना जाता था.
- Gerry Whent का जन्म भारत देश के फिरोजपुर 16 मई 2002 को हुआ था. ये वोडाफोन के मालिक और पहले मुख्य व्यक्ति कार्यकारी भी थे.
- Jean-François van Boxmeer का जन्म 12 सितंबर 1961 को हुआ था और ये बेल्जियम देश के एक बिज़नेस हैं. इसके साथ ही ये हेनेकेन इंटरनेशनल के कार्यकारी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी सीईओ भी हैं.
- Nick Read का जन्म 1964 में हुआ हैं और ये एक ब्रिटिश बिज़नेस हैं और वोडाफोन कंपनी के सीईओ हैं.
Vodafone कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- वोडाफोन कंपनी को भारत में अपना बिज़नेस करने के लिए पहले भारत की कंपनी हच एस्सार को खरीदना पड़ा था.
- वोडाफोन कंपनी का स्थापना 1991 हुआ हैं.
- वोडाफोन कंपनी का संस्थापक 2 व्यक्ति हैं और 2 कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं.
- 2020 के हिसाब वोडाफोन कंपनी का रेवेनुए €44.974 बिलियन हैं.
- वोडाफोन कंपनी का मुख्यालय इंग्लैंड, इंडिया में स्थित हैं.
- वोडाफोन कंपनी ने दो टैगलाइन का इस्तेमाल किया हैं.
- 2007 से पहले वोडाफोन का नाम वोडाफ़ोन एस्सार हच था.
- वोडाफोन कंपनी मुख्य रूप से एशिया, अफ्रीका, ओशिनिया और यूरोप जैसे देश में अपना सर्विस प्रोवाइड करता हैं.
Vodafone का कस्टमर केअर नंबर क्या हैं | Vodafone Customer Care Number
- Delhi – 8744000198
- Gujrat – 9824000198
- Madhya Pradesh – 9826000198
- Maharashtra & Goa – 9822000198
- Kerala – 9947000198
- Mumbai – 9702000198
- Rajasthan – 9887010198
- Himachal Pradesh – 9882900198
- NESA – 9089000198
- UP (W) – 8941000198
- Andhra Pradesh – 9848009198
- Karnataka – 9844000198
- Assam – 9085000198
- Orissa – 9090000198
- UP (E) – 8576000198
- Rest Of Bengal – 9093100198
- Tamil Nadu – 9092000198
- Haryana – 8684000198
- Jammu & Kashmir – 9086046198
- Punjab – 9781500198
- Bihar – 9708000198
- Himachal Pradesh – 9882900198
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Vodafone किस देश की कंपनी हैं, Vodafone कंपनी का मालिक कौन हैं. इसके अलावा आपने जाना वोडाफोन कस्टमर केअर से बात करने का नंबर क्या हैं. मैं आशा करता हूँ, आपको वोडाफोन कंपनी से संबंधित सभी प्रकार का जानकारी हासिल हो गया होगा. जो लोग वोडाफोन सिम इस्तेमाल करते हैं या लेने की सोच रहे हैं. आप इस पोस्ट को उन तक शेयर जरूर करे. इसके अलावा आपका वोडाफोन कंपनी से संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट करके बता सकते हैं. सवाल का जवाब आपको तुरंत मिल जायेगा.
Thank You.