आज आप जानेंगे, Garena का मालिक कौन हैं और गरेना किस देश की कंपनी हैं. गरेना कंपनी जिसे फ्री फायर गेम की वजह से जाना जाता हैं. इससे पहले गरेना कंपनी की कोई पहचान नही थी, लेकिन जैसे ही फ्री फायर गेम आया गरेना कंपनी लोकप्रिय हो गई. आज गरेना कंपनी को लोग केवल फ्री फायर की वजह से जानते हैं. शायद ही कोई ऐसा गेम प्लेयर होगा, जिसने गरेना का नाम नही सुना होगा. आजकल सभी प्लेयर जानते हैं, फ्री फायर गेम में गरेना का कितना बड़ा अहम भूमिका हैं. वैसे गरेना कंपनी एक ऑनलाइन गेम डेवलपर और फ्री गेम का पब्लिशर हैं. आज गरेना कंपनी की बदौलत ही हमे फ्री फायर गेम देखने मिला हैं, जो बैटल रॉयल गेम में सबसे लोकप्रिय हैं.
इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई हैं की इस गेम को बच्चे-बच्चे तक खेलते हैं. वैसे गरेना ही इकलौती ऐसी कंपनी नही हैं, जो ऑनलाइन फ्री गेम बनाती हैं. इस लिस्ट में Tencent और Krafton कंपनी भी शामिल हैं, जिसने PUBG जैसे गेम को बनाया हैं. अगर आप फ्री फायर गेम खेलते होंगे, तो आपने गरेना का नाम जरूर सुना होगा पर आपने कभी सोचा हैं, गरेना कंपनी का मालिक कौन हैं. फ्री फायर गेम के मालिक के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन Garena कंपनी के बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी हैं. इसलिए मैं आपको गरेना कंपनी की जानकारी आज के आर्टिकल में दूंगा. तो आईये पता लगाते हैं, Garena का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.
Garena का मालिक कौन हैं
गरेना कंपनी का मालिक Sea Limited कंपनी हैं और इसका फाउंडर Forrest Li हैं. यह कंपनी एक टेक Conglomerate कंपनी हैं, जिसका स्थापना साल 2009 में हुआ था. Sea Limited का मुख्यालय सिंगापुर में स्थापित हैं और ये एक वर्ल्डवाइड कंपनी हैं. सी लिमिटेड का मुख्य व्यक्ति Forrest Li और Gang Ye हैं. इस कंपनी में 33,000 से अधिक कर्मचारी उपस्थित हैं. इसके अलावा गरेना कंपनी का फाउंडर Forrest Li हैं. वही गरेना का मुख्य व्यक्ति Forrest Li और Terry Zhao हैं. गरेना कंपनी का स्थापना वर्ष 2009 में हुआ था. अगर इन सब के अनुसार देखा जाये, तो आप Forrest Li को गरेना का मालिक मान सकते हैं.
Garena किस देश की कंपनी हैं
गरेना सिंगापुर देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भी सिंगापुर देश में स्थित हैं. यह एक वीडियो गेम बनानी वाली कंपनी हैं और 111dots Studio ने फ्री फायर गेम को बनाया हैं. गरेना कंपनी ने 2017 में फ्री फायर गेम लॉन्च किया था और मई 2020 तक वर्ल्डवाइड 80 मिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स कम्पलीट हो गए थे. फ्री फायर गेम उन प्लेयर के लिए बेस्ट हैं, जिनका स्मार्टफोन लौ स्पेसिफिकेशन का हैं. वही एक हाई स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन के लिए फ्री फायर मैक्स गेम बेस्ट हैं. इस गेम को गरेना ने 28 सिंतबर 2021 को ग्लोबली लॉन्च किया था. Free Fire Max में आपको Free Fire से बेहतर ग्राफिक और बेहतर परफॉरमेंस मिलेगा.
Conclusion
आज के आर्टिकल में आपने जाना Garena का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको गरेना कंपनी की जानकारी हिंदी में अवश्य संद आई होगी. अगर हाँ, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करे. वैसे गरेना कंपनी ने फ्री फायर गेम को लॉन्च करके गेमर को काफी लाभ दिया हैं. आपको क्या लगता हैं, फ्री फायर गेम Gamers के लिए फायदेमंद हैं. नीचे कमेंट बॉक्स में अपना विचार अवश्य दे और गरेना के बारे में किसी तरह का प्रश्न पूछने के लिए कमेंट करे.