Myntra का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं 2024

आज आप बताएंगे Myntra का मालिक कौन हैं और मिंत्रा किस देश की कंपनी हैं. भारत में कई तरह के E-commerce शॉपिंग वेबसाइट मौजूद हैं और उनमें से एक मिंत्रा हैं. ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट के मामले में पहले पोजीशन पर अमेज़ॉन हैं और वही दूसरे पोजीशन पर फ्लिपकार्ट हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही की लोग मिंत्रा से शॉपिंग करना पसंद नही करते. भले ही अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट दुनिया का सबसे बड़ा E-commerce शॉपिंग वेबसाइट हैं, लेकिन ऐसे में मिंत्रा को नजरअंदाज नही किया जा सकता. क्योंकि आज के डिजिटल समय में लोग घर बैठे ही लाइफस्टाइल और फैशन जैसी सामानों से संबंधित शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इसी तरह का Myntra भी एक फैशन ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ अपनी मनपसंद का लाइफस्टाइल और फैशन से संबंधित चीज़े मिलती हैं.

फर्क इतना हैं, की अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट हैं. वही मिंत्रा फैशन ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं. भला ऐसे में कौन नही मिंत्रा से शॉपिंग करना चाहेगा. अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर हर प्रकार की प्रोडक्ट पाई जाती हैं, किंतु मिंत्रा विशेष रूप से Lifestyle और Fashion से रिलेटेड ही प्रोडक्ट बेचता हैं. इसलिए मिंत्रा कपड़े के मामले में Amazon और Flipkart से भी बेहतर शॉपिंग प्लेटफॉर्म हैं. अगर आपको कपड़ों की खरीददारी करने का शोक हैं, तो आपने Myntra का नाम अवश्य सुना होगा और शायद शॉपिंग भी की होगी. लेकिन कभी आपने ये सोचा है, मिंत्रा कंपनी का मालिक कौन हैं और मिंत्रा कहाँ देश की कंपनी हैं. नही ना. तो आईये पता लगाते हैं, Myntra का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.

Myntra का मालिक कौन हैं

मिंत्रा कंपनी का मालिक Flipkart हैं और इसका मालिक Walmart कंपनी हैं, जो एक ऑफलाइन शॉपिंग स्टोर हैं. इसके अलावा वॉलमार्ट कंपनी का मालिक Sam Walton हैं. अगर इन सब के अनुसार देखा जाये, तो मिंत्रा कंपनी का मालिक Sam Walton होंगे. क्योंकि इन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी को खरीद लिया था और फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा कंपनी को खरीदा था. पहले फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को खरीदा, उसके बाद वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को खरीदा था. इसलिए Myntra का मालिक Sam Walton हुए. फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को 260 मिलियन डॉलर में साल 2014 में खरीदा था. इसके अलावा मिंत्रा का फाउंडर Mukesh Bansal, Vineet Saxena और Ashutosh Lawania हैं. इन्होंने मिलकर मिंत्रा की शुरुआत की थी, जो अब एक सुक्सीसफुल्ल कंपनी बनकर उभर गई हैं. वही मिंत्रा का CEO Nandita Sinha हैं. इसके अलावा मिंत्रा का पैरेंट कंपनी Flipkart हैं.

Myntra किस देश की कंपनी हैं

मिंत्रा भारत देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना साल 2007 में हुआ था. Myntra का मुख्यालय Bengaluru, Karnataka, India में स्थापित हैं. इसके अलावा Myntra एक प्रमुख भारतीय फैशन ई-कॉमर्स कंपनी हैं, जिसका स्थापना मुकेश बंसल, विनीत सक्सेना और आशुतोष लवानिया ने किया हैं. हालांकि मिंत्रा एक भारतीय कंपनी हैं, लेकिन यहाँ केवल भारत देश के ही सामान नही मिलते हैं. मिंत्रा में कई ऐसे ब्रांड के कपड़े होते हैं, जो अगल-अगल देश के होते हैं. वही वॉलमार्ट के द्वरा फ्लिपकार्ट को खरीद लेने के बाद अब यह अमेरीकी कंपनी बन चुकी हैं. ऐसा आप कह सकते हैं.

Myntra का मालिक कौन हैं से संबंधित प्रश्न

मिंत्रा की स्थापना कब हुई?

मिंत्रा की स्थापना साल 2007 में हुई.

मिंत्रा कंपनी का मालिक कौन है?

मिंत्रा कंपनी का मालिक Sam Walton हैं.

मिंत्रा का मुख्यालय कहाँ है?

मिंत्रा का मुख्यालय Bengaluru, Karnataka, India में स्थित हैं.

मिंत्रा का सीईओ कौन है?

मिंत्रा का सीईओ Nandita Sinha हैं.

मिंत्रा का संस्थापक कौन है?

मिंत्रा का संस्थापक Mukesh Bansal, Vineet Saxena और Ashutosh Lawania हैं.

मिंत्रा कहाँ की कंपनी है?

मिंत्रा एक भारतीय कंपनी हैं, लेकिन Walmart ने Flipkart को खरीद लिया था. इसलिए Myntra अब एक अमेरिकन कंपनी बन चुकी हैं ऐसा आप कह सकते हैं.

Conclusion

तो मैं आशा करता हूँ, आज के जानकारी में आपको जान चुके होंगे Myntra का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आपको मिंत्रा कंपनी से रिलेटेड सवाल के जवाब चाहिए, तो आप इसके लिए कमेंट कर सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं, उन तक यह आर्टिकल शेयर अवस्य करे. अगर आपको आज का आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा, तो इसे सभी के पास शेयर जरूर करे.

Leave a Comment