Tongue Twisters In Hindi For Kids | Best Hindi Tongue Twister 2024

मैं आज के आर्टिकल में आप सभी के साथ डिटेल में Tongue Twisters In Hindi की लिस्ट शेयर करूंगा. हंसी मस्ती मजाक करने के लिए कई तरीके हैं लेकिन जितना मजा टंग ट्विस्टर में आता हैं शायद ही उतना मजा किसी अन्य तरीके में आये. टंग ट्विस्टर बोलने में कठिन शब्द होता हैं और यह बिना अटके बोलना पड़ता हैं. टंग ट्विस्टर में विभिन्न प्रकार के वाक्य होते हैं और उन्हें बिना अटके तेजी से बार-बार बोलना होता हैं. यदि आप ऐसा नही कर पाते हैं तो मजाक के पात्र बन जाते हैं, क्योंकि टंग ट्विस्टर को बोलना एक मुश्किल भरा चैलेंज होता हैं. टंग ट्विस्टर को बोलते समय जीभ को नियंत्रण में करना पड़ता हैं और वाक्य को सही से उच्चारण करना होता हैं.

ये वाक्यांश छोटे होते हैं और उन्हें तेजी से एक साथ उच्चरित करने का प्रयास करने में मजा आता हैं. आपको बता दे ये वाक्यांश चुनौतीपूर्ण होने के साथ विभिन्न भाषाओं में होते हैं और लोग इन्हें मनोरंजन के रूप में भी उपयोग करते हैं. वैसे तो टंग ट्विस्टर का इस्तेमाल अक्सर मनोरंजन के लिए किया जाता हैं लेकिन इसका इस्तेमाल आप भाषा शिक्षण और भाषण सुधार के लिए भी कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे इसका उद्देश्य बोलने की क्षमता और उच्चारण की सुधार करना होता हैं. साथ ही में Tongue Twisters से आपका बोलने की स्पीड, उच्चारण की सही आवाज और जीभ के स्वरूप की योग्यता में सुधार होता हैं. तो आईये Tongue Twisters In Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Tongue Twister Meaning In Hindi

टंग ट्विस्टर का हिंदी में मतलब “जीभ मुड़ने वाला” होता हैं. इसमें ऐसा वाक्यांश होता हैं जो बोलने में कठिन शब्द लगता हैं. यह वाक्यांश बोलने में मुश्किल होता हैं और इसका उच्चारण करना कठिन होता हैं. जब आप ऐसे वाक्यांश को तेजी से उच्चरण करने का प्रयास करते हैं तो आपकी जीभ उलट जाती हैं और इसी को टंग ट्विस्टर कहा जाता हैं. जो भी सेंटेंस बोलते समय आपकी जीभ को उल्टा दे, उसे ही हम टंग ट्विस्टर कहेंगे. Tongue Twister में हमारे जीभ की अहम भूमिका होती हैं और यह बोलने वाले को गलती करने की संभावना बढ़ा देती हैं. इसके अलावा जब भी कोई उल्टा-फुलटा शब्द आपको बोलने के लिए कहा जाता हैं तो आप समझ जाईये यहां एक टंग ट्विस्टर का जन्म हो चुका हैं. लोग जाल को ऐसे बुनते हैं कि कोई भी उसे आसानी से बोल न पाए और इसे भी टंग ट्विस्टर कहते हैं.

Tongue Twisters In Hindi

  • सेठ गोबिंद सिंह शशी ने सुशीला को शिक्षक बुलाया.
  • चंदू की चाची ने चाँदनी चाँदनी कुछ चुराई.
  • बंदर ने बंदरिया को बंदरमारी से बहुत परेशान किया.
  • चाँद की चाची चाँद की चमक से चमकी चमकी चादर छांट रही थी.
  • राजू की रानी ने रंगीन कपड़ों की राखी रखी.
  • श्याम ने श्यामली के शरीर पर शंकर का चिह्न दिखाया.
  • बड़े बड़े बच्चों के बड़े बड़े पापा बच्चों के साथ बड़े बड़े बन्दर बनाते हैं.
  • बुद्धिमान बच्चा बच्चा बाबा बाबा के पास बाबा की बिबी की बिल्ली बीच में बसे बुद्धिमान बच्चा की मां के पास बैठे.
  • पंच परिपंच को पंच में पंचायती काज करने जा रहा हैं.
  • राजू की रानी ने रंगीन कपड़ों की राखी रखी.
  • श्याम ने श्यामली के शरीर पर शंकर का चिह्न दिखाया.
  • पानी पीने गई थी प्यासी पापी पतली पापड़ पकाने वाली पतेली.
  • फुफाड़ू ने फुफाड़ू को फुफाड़ू बोला तो फुफाड़ू ने फुफाड़ू को फुफाड़ू कहा.
  • सुना सुनी ने सुनाया कहानी, सुनकर सुनी रह गई गुमानी.
  • दिल्ली के दिलवाले दिन-रात दाव-पेच खेलते हैं.
  • ढ़ाई ढ़ाई ढेर ढब्बू ढोते थे.
  • सिट्टी पिट्टी की सिट्टी पिट्टी की सिट्टी.
  • टमाटर का रस अच्छा लगता हैं.
  • चाय चाय चाय पी, चाय पीकर चीनी चाबी चुराई.
  • लाल लाल लाल तमातर लाल किताब के बाल पढ़ रहे थे.

Tongue Twisters In Hindi For Kids

  • सीमा ने सीता से सुना, सीता सीमा से सुना.
  • मुर्गा मुर्गी को मिलकर मिलाया मुर्गी मुर्गा को मिलकर मिलायी.
  • कोयल ने कोयल को कुछ कहकर कहकर कुछ कुछ कहकर कहकर कह दिया.
  • तोता ने तोते को ताना तोते ने ताने को ताना, ताना तोते ने ताने को ताना तानकर ताने को ताना.
  • चिंटू चिंटी को छाती चाटता चिंटी चिंटू की छाती चाटती चाटती चाटती चिंटी चिंटू को छाती चाटती चाटती.
  • कौआ कहीं कौआ को कच्चा केला काट दिया.
  • खरगोश का खरगोश को कभी कांपता कहीं नहीं.
  • गधा गाँव गया, गाँव गधे को बहुत बड़ा साबूदाना खिलाया.
  • नन्हीं नन्हीं नन्हीं मुन्नी नन्हे मुन्ने के साथ समुंदर के किनारे खेल रही थी.
  • पीपल पेड़ पर पीपल के पीपल फल फूटे, फल फूटे पीपल के पीपल पेड़ पर.
  • चूहा चूहे को चूहों की चाल सिखाता हैं.
  • सीता ने साड़ी सजाई.
  • तीन तितलियाँ एक ताल में.
  • मेरा नाम मोना हैं.
  • बिल्ली किताब पढ़ रही हैं.
  • टमाटर, टमाटर का रस अच्छा लगता हैं.
  • मोर ने मोरनी से शादी कर ली.
  • चाचा चूहे चावल चबा रहे थे.
  • आम का आचार अच्छा लगता हैं.
  • दीपक को दीप जलाना पसंद हैं.

Funny Tongue Twisters In Hindi

  • मैंने मुंह मीठा करके मिठाई मांगी, मिठाई खाकर मुंह मीठा किया.
  • धीरे-धीरे धरती पर धूल झाड़ती, धूप में धोबी धोबन करता.
  • ढाई ढेर ढालू ढोर ढ़केलते ढुलमुल खेत में घूमते थे.
  • छोटे छोरे छतरी लेकर छत पर छुपे छुपे घूमते रहते.
  • बंदर बैठा बगीचे में, बारिश में भीगता रहा.
  • सड़क किनारे सूखी सरसों का सूखा सूखा सा गुच्छा सुगंध बिखेर रहा था.
  • पतंग उड़ाने गया था पारस परबत सिंह परमार के पास.
  • फूलदान में फूल, फूलदान के पास फिरती फूलझरी.
  • दीपक ने दिया से दीया जलाया, दिये की दुकान पर दौड़ा दौड़ाकर.
  • चार चंदेली चिड़ियाँ चहकती चहचहाती चौराहे पर चक्कर लगाती.
  • तीन तितलियाँ तालाब के तट पर तैरकर तराना गा रही थीं.
  • दीपक दुकान से दिया लेकर, दौड़ता हुआ दरवाजे से टकरा गया.
  • छोटा छतरी लिए, छत पर छुपा बैठा, बरसात में भीग रहा था चुपचाप.
  • सुनील ने सुमित्रा से सुहागरात के सुखद सपने सजाए.
  • धीरज धीरे-धीरे धुली धूल झाड़ रहा था धूप में.
  • सागर समुद्र किनारे सैर करता, सूरज डूबता समय देखता.
  • कमला के कोमल हाथों में कलेवर की कलियाँ कैसे खिल उठीं.
  • सीमा ने सींची सीता को सजीली साड़ी सिलवाई.
  • श्याम की शरारत से शैतान बन गया शर्मिला.
  • चाचा चौधरी चार चाकू चलाते चक्कर लगा रहे थे.

Hard Tongue Twisters In Hindi

  • श्रद्धा शीशे के शीशे पर शीशी से शीतल शरबत शिप्पी शिप्पी पीती, शॉप शटर खोलते ही शॉपिंग शुरू करने शौपिंग सेंटर की शॉप में शाम को शीघ्र पहुंच गयी.
  • स्टेशन से स्टीमर आया, स्टीमर से सैलानी उतरे, सबने सोचा सैर सपाटे पर सुहावनी होगी.
  • ढलते ढाल पर ढेर सारे ढ़केलते ढुलमुल ढोर ढूँढ़ते रहे, ढूँढ़ते-ढूँढ़ते ढक्कन खोल दिया गया ढोकर का ढेर सारा.
  • श्रीमती श्रीवास्तव शाम को श्रीनगर शहर शौपिंग शॉपिंग करने गयीं, शॉपिंग करके शांति से शेयर बाजार की शाम की श्रेणी देखने बैठ गयीं.
  • रामू की रमली रसगुल्ला रोज खाती, रामू रोटी रोज कमाता.
  • छः छः छोकरों ने छलावा छोड़कर छन्ना छप्पन छू गया, छोकरी छक्की छू गयी, छक्के से छलक गयी, छलकने के बाद छपक गयी.
  • स्वच्छ सरोवर के किनारे स्वच्छता अभियान के तहत स्वयंसेवक स्वच्छता का संदेश देते स्वस्थ भारत के सपने सजा रहे थे.
  • छोटी चूही ने चुपके से चावल चुराए, चूहे ने चकराकर चाटा, चबाकर चबाया, चाव से चुसकर चटपटाया.
  • प्यासी प्यासें पीपल के नीचे प्याला पानी पी प्यास बुझाते, पीकर पिघलते पापड़ पेट भरते.
  • रामचंद्र रावण से रावणी छुड़ाकर रावण का राज रचा रहा, रामराज्य रचना रावणराज के राज का रावण रुदन कर रहा.
  • सर्दियों की सुबह सुनील सुबह-सुबह सूखे सुअर के सूप, सूजी सब्जी, सलाद सब कुछ खा सकता हैं.
  • कृष्ण कन्हैया की कलाकारी को क्या कहें, कला का कमाल कर दिखाया कितना कुशलतापूर्वक.
  • स्कूटर सवार सुशील शाम को शहर शोपिंग करने शॉपिंग सेंटर गया, शॉपिंग कर घर लौटते वक्त शॉर्टकट रास्ता श्रीनगर होकर आया.
  • बारिश बहार लेकर आयी बादलों की बौछार, बूंदाबांदी बरसात बनी बच्चों की बहार.
  • छोटे छोकरा छिपकर चुराकर चौकीदार से छलकर चौकोर चाकू छीन छुपा रखा, चौकोर चाकू छुपा हुआ चोर चुराकर चल दिया चुपके से.
  • दीपक दीये की दुकान दौड़कर दरवाजे से टकराया, दर्द से दबे दिल से दुआ दी दीये की दुकानदार दया करे.
  • छम्मक दिखाने वाला छली छापी छल करता, छल से बचना चाहिए, छली छापियों की छलावों से सदैव सावधान रहना चाहिए.
  • कृष्णा कृपालु कण्ठ से कान्हैया को कहती कविता कांचन के किनारे कलम से कुशलता से कुछ कलाकृतियाँ कुछ कलाकारी की.
  • बिच्छू बिल में सो रहा था, बिल्ली बिच्छू को डसने बिल में घुस गयी, बिच्छू बिल से बाहर भागा, बिल्ली बिच्छू का पीछा करने लगी.
  • सरसों के सूखे सुगंधित सुरभित सुमन उड़ाते हुए सुंदर सुडौल सुनीला सड़क किनारे सैर करने सुबह-सुबह निकल पड़ी.

Easy Tongue Twisters In Hindi

  • राम ने रोमांचक रेल यात्रा का आनंद लिया.
  • मोहन मोटर साइकिल पर सवेरे मंदिर में माथा टेकने मन की शांति के लिए गया.
  • सीता ने सजीली साड़ी पहनकर सजधज कर सजावट की.
  • चंदन ने चाय की चुस्की लेकर चायदानी में चाय डाली और चमकते चांद को चुपचाप निहारा.
  • मोहन मोटर साइकिल पर मुंबई से मथुरा तक मौज-मस्ती करता हुआ गया.
  • दीपक ने दीप जलाकर दीवाली के दिन घर पर खुशियों से दिया जलाया.
  • श्याम ने शाम को शीतल शरबत शिप्पी-शिप्पी कर शांति से आराम किया.
  • चिड़िया ने चहचहाते हुए चौंरी से चने चुगे और चबा-चबाकर खा लिए.
  • छोटे बच्चे ने छाता लेकर छम-छम वर्षा में छलांग लगाते हुए नाचा.
  • गुलाबी गुलदस्ते में गुलाब के फूल भरकर गुलनाज़ ने गुलराना तैयार किया.
  • मनीष ने मनमोहक म्यूजिक बजाकर माहौल में मधुरता भर दी.
  • डॉक्टर दिन भर मरीज़ों का इलाज करता दिल से करता रहा देखभाल.
  • सुनीता सुहागरात की सुगंध में सुख-शांति का अनुभव कर सुमिरन करने लगी.
  • प्रियंका प्यारे पति के प्रेम में पागल सी प्रसन्नता में झूम रही थी.
  • रामू रोज रात को रंगीन रेलगाड़ी देखता रेलवे स्टेशन जाता.
  • दुकानदार दुपट्टा लपेटे दुकान के सामने दिनभर बैठा रहता.
  • चूहे ने चूहों के झुंड से चुपके से चावल चुराए और चबा-चबाकर चटपटा दिए.
  • नीलम नाचते हुए नए नृत्य पर नजर डालती नयन तरसाती रही.
  • सीमा सींची हुई साड़ी पहन सीता से मिलने सड़क पार करके चली गई.
  • अचानक आई आंधी तूफान से आम के आड़े टूट गए, आँगन में आड़े गिर पड़े.

Short Tongue Twisters In Hindi

  • राम रहीम का रामरहिम.
  • छोटी छतिया.
  • छोटा छतरी लेकर.
  • सीता सिलाई करती.
  • बबलू बंदर.
  • ढलते-ढलते ढेर.
  • तीन तोते ताल में.
  • तीन तितलियाँ.
  • साबुन की सफाई.
  • चुनरी चुनकर.
  • चाचा चले चौपाल.
  • टमाटर का रस.
  • मोर ने मोरनी से.
  • राम रोम रोम.
  • ढाई ढाई ढेर.
  • नींबू निम्बू.
  • खिड़की खोलो मिड़की.
  • रेशम की रस्सी.
  • श्याम करे शरारत.
  • पतंग पतंगिया.

Hindi Tongue Twister

  • रीना ने रंगीन रूमाल से रौनकभरी रात में रोमांटिक राग गाया.
  • स्वर्णिम सूरज की सुनहरी किरणें सुबह सुबह सुरीली धुन गाती.
  • प्रभात प्रातःकाल प्रार्थना पढ़ प्रसाद प्रसन्नतापूर्वक प्रभु का पूजन किया करती.
  • शिक्षक ने शिष्यों को शिक्षा के शिखर पर शीघ्र पहुंचाने का शपथ लिया.
  • प्रेमचंद प्रतिभावान लेखक थे, प्रेम की प्रगाढ़ कहानियां लिखीं.
  • दीपशिखा दीप जलाकर दीपावली की दीप पूजा धूमधाम से की.
  • कलाकार ने कलरव को कैनवास पर कुशलतापूर्वक कला का कमाल किया.
  • चिड़िया चहक-चहक कर चौंरे चुगते हुए चावल चबा-चबाकर खा गयी.
  • प्रशांत प्रसन्नतापूर्वक प्रसाद पकवान परोसता पूजा के पवित्र पालने में.
  • चंपकचंप चहकता चिड़ियों का झुंड चारों ओर चहक-पहक करता रहा.
  • बंसीवाला बार-बार बांसुरी बजाकर बेला बजाया करता बागों में.
  • बौने की बोली बोलते बोलते बोली अटक गयी, बोलना बंद कर दिया.
  • सावन के सुहावने सुबह की सुरम्य सुगंध सुरीली सी लग रही थी.
  • शारदा शीतल शरबत शिप-शिप कर शाम को शांति से बैठकर पढ़ने लगी.
  • सुमित्रा सुंदर साड़ी सिलवाकर सुहागरात की शुभकामनाएं स्वीकार करती.
  • राधेश्याम रसोईघर रोज रेंगते हुए रोटियाँ रोल कर रखता रात भर.
  • अरविंद अक्सर अखबार पढ़ने आता, अपनी अदालत का अभ्यास करता.
  • सुरेश सावधानीपूर्वक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करता सफर करता.
  • श्रद्धा शीतल शहद शक्कर शाम को शांति से शिरीष की शाखा पर बैठ पीती.
  • अशोक आलू-प्याज का आचार अच्छी तरह अंदर अचार मिलाते हुए अच्छे से पकाया.
  • प्रभात प्रातःकाल प्रार्थना पढ़ प्रसाद प्रसन्नतापूर्वक प्रभु का पूजन किया करती.

Tongue Twisters In Hindi Se Related FAQ

टंग ट्विस्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?

टंग ट्विस्टर को हिंदी में जीभ मुड़ने वाला कहते हैं.

इसके अलावा कुछ अन्य शब्द हैं जिनका प्रयोग टंग ट्विस्टर के लिए हिंदी में किया जाता है:

जीभ फसाने वाले वाक्य
पेंचीले वाक्य
उलझन भरे वाक्य
टेढ़ी-मेढ़ी बातें
जीभ टेढ़ी करने वाले वाक्य
कठिन उच्चारण वाले वाक्य
मुश्किल बोलने वाले वाक्य
जटिल वाक्य

सबसे कठिन हिंदी टंग ट्विस्टर कौन सी हैं?

सबसे कठिन हिंदी टंग ट्विस्टर “स्टेशन से स्टीमर आया, स्टीमर से सैलानी उतरे, सबने सोचा सैर सपाटे पर सुहावनी होगी” हैं.

भारत में सबसे कठोर टंग ट्विस्टर कौन सा हैं?

भारत में सबसे कठोर टंग ट्विस्टर “चिकना चिमटा चिमटे में चिपका” हैं.

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने Tongue Twisters In Hindi के बारे में विस्तार से जाना हैं. मैं आशा करता हूँ आपको यह टंग ट्विस्टर की लिस्ट अवश्य पसंद आया होगा. आपको बता दे जिनकी बोली साफ नही हैं उनके लिए टंग ट्विस्टर उपयोगी साबित होगा क्योंकि इससे अच्छे तरीके से बोलने में मदद और उच्चारण की सामर्थ्य को सुधारने में सहायता कर सकता हैं. टंग ट्विस्टर कई प्रकार के होते हैं जिनमें अक्षर ट्विस्टर, शब्द ट्विस्टर और वाक्य ट्विस्टर शामिल हैं. यह टंग ट्विस्टर भाषा कौशल में सुधार, स्मृति में सुधार और मनोरंजन करने के साथ विभिन्न प्रकार की लाभ देता हैं. अगर आपको इसका लिस्ट पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment