फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं 2024

आज आप जानने वाले हैं, फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी हैं. आज के डिजिटल समय में घर बैठे सामान मंगाना बहोत आसान हो गया हैं, इसका एक अच्छा उदाहरण फ्लिपकार्ट हैं. जहाँ पहले ग्राहक को कोई सामान खरीदना होता हैं, तो वह मार्केट जाया करते थे. लेकिन आज के ऑनलाइन युग में ग्राहक घर बैठे ही कोई भी सामान खरीद सकते हैं, क्योंकि इससे बाज़ार में जाकर सामान खरीदने की आवश्यकता नही पड़ती हैं. आप फ्लिपकार्ट के द्वरा बड़े ही आसानी से अपनी मनपसंद सामना का खरीददारी कर सकते हैं. भला ऐसे में कौन नही ऑनलाइन सामान खरीदना चाहेगा.

फ्लिपकार्ट भी एक ऐसी कंपनी हैं, जहाँ कई प्रकार से सामान मिलते हैं, लेकिन यहाँ आपको बाज़ार में जाने की आवश्यकता नही हैं. क्योंकि फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं, यहाँ पर आप घर बैठे ही सामान खरीद सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह हैं, की फ्लिपकार्ट में रिटर्न पॉलिसी मिलती हैं. अगर ग्राहक को सामान पसंद नही आया या इसमें किसी प्रकार का समस्या हैं, तो आप फ्लिपकार्ट रिटर्न पॉलिसी का इस्तेमाल करके सामान को वापस दे सकते हैं.

भारत में फ्लिपकार्ट आने के बाद आज ग्राहक के लिए शॉपिंग करने बहोत आसान हो गया हैं. जहाँ ग्राहक को एक सामान लेने के लिए दूर मार्केट जाना पड़ता था, आज वही सामान फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन एक क्लिक में मंगा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आपने भी कभी न कभी फ्लिपकार्ट से सामान की खरीददारी जरूर की होगी, लेकिन कभी आपने मन में यह सवाल आया हैं, फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं. नही ना, तो आईये पता लगाते हैं फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी हैं.

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं

फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक Walmart हैं और ये एक ऑफलाइन स्टोर हैं. यहाँ ऑनलाइन की तरह ही सभी प्रकार का सामान मिलता हैं, लेकिन इसमें फर्क इतना हैं, की ये एक ऑफलाइन स्टोर हैं. यहाँ से खरीददारी करने के लिए लोगों को मार्केट जाना पड़ता हैं. वही वॉलमार्ट कंपनी का मालिक Sam Walton हैं, जो एक अमेरिकी नागरिक हैं. इन्होंने ही फ्लिपकार्ट कंपनी को खरीदा था.

2021 के बाद फ्लिपकार्ट के मालिक Sam Walton हैं. वही साल 2021 से पहले की बात करे, तो फ्लिपकार्ट के मालिक सचिल बंसल और बिन्नी बंसल थे. लेकिन वॉलमार्ट कंपनी के द्वरा फ्लिपकार्ट को खरीद लेने के बाद अब फ्लिपकार्ट के मालिक Sam Walton हैं. इन्होंने इस कंपनी का शेयर 82.1% लिया हुआ हैं. वही इस लिस्ट में टेनसेंट भी मौजूद हैं, जिसके पास 5.1% शेयर हैं.

फ्लिपकार्ट का फाउंडर कौन हैं

फ्लिपकार्ट का फाउंडर कौन हैं

साल 2021 के बाद भले ही फ्लिपकार्ट के मालिक Sam Walton को माना जाता हैं. किंतु फ्लिपकार्ट के फाउंडर इंडियन व्यक्ति ही रहेंगे, क्योंकि इन्होंने ही फ्लिपकार्ट का स्थापना किया था. फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिल बंसल और बिन्नी बंसल हैं. इन्होंने फ्लिपकार्ट की शुरुआत केवल बेचने से की थी, लेकिन आज के समय इनके पास अधिक मात्रा में सेलर्स मौजूद हैं, जो अगल-अगल सामान ग्राहक के लिए उपलब्ध कराते हैं. सचिन बंसल का जन्म 5 अगस्त 1981 को हुआ था और ये एक Indian Entrepreneur हैं. वही बिन्नी बंसल एक Indian Billionaire Internet Entrepreneur हैं इनका जन्म 1982 को हुआ था.

फ्लिपकार्ट का सीईओ कौन हैं

फ्लिपकार्ट का सीईओ कौन हैं

आपको जानकर हैरानी होगी वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट के सीईओ Kalyan Krishnamurthy हैं. वही साल 2021 के पहले फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल थे, जो आगे जाकर को-फाउंडर, फॉर्मर सीईओ और चेयरमैन बने थे. इसके अलावा 2021 से पहले फ्लिपकार्ट के फॉर्मर चेयरमैन और CEO बिन्नी बंसल थे यही दोनों व्यक्ति कंपनी के पद को संभाल रहे थे. लेकिन 2021 में फ्लिपकार्ट कंपनी बिक जाने के बाद इन दोनों व्यक्ति को हटा दिया गया और न्यू सीईओ Kalyan Krishnamurthy को बना दिया गया. फिलहाल यही फ्लिपकार्ट कंपनी के सीईओ और मुख्य व्यक्ति हैं.

फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी हैं

कहने तो फ्लिपकार्ट एक भारतीय देश की कंपनी हैं, लेकिन इसका पूरा कंट्रोल वॉलमार्ट कंपनी के पास हैं, जो एक अमेरिकन कंपनी हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही, की फ्लिपकार्ट को अमेरिकी कंपनी मान ले. आप फ्लिपकार्ट को अभी भी एक इंडियन कंपनी बता सकते हैं, क्योंकि कंपनी का मुख्यालय इंडिया के बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित हैं. फ्लिपकार्ट कंपनी का स्थापना साल 2007 में हुआ था और वही 2019 के मुताबिक कंपनी का रेवेनुए 5.7 बिलियन डॉलर था. इसके अलावा वॉलमार्ट कंपनी फ्लिपकार्ट का पैरेंट कंपनी हैं.

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं से संबंधित प्रश्न

Flipkart के मालिक का नाम क्या है?

Flipkart के मालिक Sam Walton हैं.

फ्लिपकार्ट कौन से देश की कंपनी है?

फ्लिपकार्ट इंडिया देश की कंपनी हैं.

फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है 2024?

2024 में फ्लिपकार्ट के सीईओ Kalyan Krishnamurthy हैं.

फ्लिपकार्ट का मुख्यालय कहाँ है?

फ्लिपकार्ट का मुख्यालय इंडिया, बैंगलोर, कर्नाटक में हैं.

Flipkart की शुरुआत कब हुई?

फ्लिपकार्ट की स्थापना जनवरी 2007 में हुई.

फ्लिपकार्ट कौन चलाता है?

फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट कंपनी चलाता हैं.

फ्लिपकार्ट किस देश का ऐप्प है?

फ्लिपकार्ट इंडिया देश की कंपनी हैं.

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपको फ्लिपकार्ट का मालिक कौन हैं और फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में जानकारी मिली हैं. मुझे आशा हैं आपको फ्लिपकार्ट कंपनी की जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा. अगर फ्लिपकार्ट से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट अवश्य करे. वही आर्टिकल की जानकारी पसंद आने पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करे.

Leave a Comment