आज के टॉपिक में बात करने वाले हैं, Twitter का मालिक कौन हैं और ट्विटर किस देश की कंपनी हैं. अक्सर आपने देखा होगा लोग अपनी बात मनवाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई हैं, की यहाँ आपकी बातों को ठुकरा नही सकते हैं, क्योंकि ट्विटर एक ऐसा इकलौता प्लेटफॉर्म हैं जहाँ सबकी बात सुनी जाती हैं और उस बात पर ध्यान दी जाती हैं. यदि आप गवर्नमेंट या किसी बड़ी कंपनी से कुछ पूछना हैं, तो शायद ही आपको ट्विटर के अलावा किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवाब मिलेगा. वही ट्विटर द्वरा पूछे गए सवाल का जवाब तुरंत मिलता हैं. भला ऐसे में कौन नही ट्विटर का इस्तेमाल करना चाहेगा.
यहाँ आपकी बातों को ध्यानपूर्वक से सुना जाता हैं और आपकी समस्या को समाधान किया जाता हैं. अगर आप ट्विटर पर कुछ ट्वीट करते हैं और उसपे कई सारे रिट्वीट आ जाते हैं, तो आपकी बातें को बहोत जल्दी सुना जाता हैं. यह इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं. इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ट्विटर का नाम सबसे पहले आता हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग भी करते हैं. ट्विटर का यूज़ तो ट्वीट के लिए सभी लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं, Twitter का मालिक कौन हैं और ट्विटर कहाँ की कंपनी हैं. शायद आपको इसके बारे में पता ना हो. तो आईये पता लगाते हैं, Twitter का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं 2023 में.
Twitter का मालिक कौन हैं
ट्विटर का मालिक एलोन मस्क हैं और इनका जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. एलोन मस्क ने 25 अप्रैल 2022 को 44.2 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया हैं. अब वर्तमान समय में ट्विटर के मालिक एलोन मस्क हैं. इसके अलावा एलोन मस्क टेस्ला कंपनी और SpaceX के भी मालिक हैं. लेकिन इससे पहले की बात की जाए, तो ट्विटर का मालिक Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams थे. इन्होंने ही मिलकर ट्विटर को बनाया था और यही ट्विटर के फाउंडर भी हैं. इसके अलावा ट्विटर का मुख्य व्यक्ति Bret Taylor, Parag Agrawal और Ned Segal हैं.
ट्विटर को 6 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तैयार किया हैं, जिसमें शामिल हैं, iOS, Android, Windows Phone, Microsoft Windows, macOS और Web. वही ट्विटर को Java, Ruby, Scala और JavaScript जैसे लैंग्वेज से लिखा गया हैं. यह साइट सभी ऑपरेटिंग के लिए मौजूद हैं और आप किसी भी डिवाइस में अपना एकाउंट लॉगिन कर सकते हैं. लेकिन लॉगिन के लिए आपके पास एक ट्विटर का रजिस्टर एकाउंट होना अनिवार्य हैं. इसके बिना आप लॉगिन नही पाएंगे और ट्विटर ट्रेंड्स का भी आनंद नही उठा पायेंगे. ट्विटर ट्रेंड्स के जरिये आप जान सकते हैं, की ट्विटर में आज क्या-क्या ट्रेंड हो रहा हैं.
Twitter का CEO कौन हैं

ट्विटर का सीईओ Parag Agrawal हैं, जो 29 नवंबर 2021 के बाद बने हैं. यानी वर्तमान समय में ट्विटर का सीईओ पराग अग्रवाल हैं, जिनका जन्म 21 मई 1984 को अजमेर, इंडिया में हुआ था. हालांकि पराग अग्रवाल एक भारतीय व्यक्ति हैं, लेकिन इनके पास Nationality अमेरिकन हैं. इन्होंने अपनी एजुकेशन इंडिया से BTech Indian Institute of Technology, Bombay से की हैं. वही Stanford University से (MS, PhD) की हैं. पराग अग्रवाल की वाइफ का नाम Vineeta Agarwal हैं और इनके 2 बच्चे हैं.
Twitter किस देश की कंपनी हैं
ट्विटर अमेरिका देश की कंपनी हैं. इसको माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा के लिए जाना जाता हैं. इसके अलावा ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ यूज़र्स ट्वीट्स नामक मैसेज को पोस्ट और इंटरैक्ट करते हैं. ट्विटर का स्थापना 21 मार्च 2006 को किया गया था और इसका मुख्यालय San Francisco, California, United States स्थापित हैं. साल 2012 तक ट्विटर में 100 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स ने एक दिन में 340 मिलियन ट्वीट पोस्ट किए थे.
इसी के चलते ट्विटर साल 2013 में दस सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों के लिस्ट में शामिल थी. साल 2019 की शुरुआत तक ट्विटर के 330 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र्स कम्पलीट हो गए थे. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, की दिन प्रतिदिन ट्वीटर में यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं. अगर ट्विटर की रेवेनुए की बात करे, तो 2021 के अनुसार 5.08 बिलियन डॉलर रेवेनुए था और वही कर्मचारियों की संख्या दिसंबर में 7,500 से प्लस था.
Twitter का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. ट्विटर के मालिक का नाम क्या है?
2023 में ट्विटर के मालिक एलोन मस्क हैं, लेकिन इन्हें पहले ट्विटर के मालिक Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams थे.
Q2. ट्विटर कौन से देश का है?
अमेरिका
Q3. ट्विटर की स्थापना कब और किसने की?
ट्विटर का स्थापना 21 मार्च 2006 को किया गया था. रही बात किसने की, तो उनका नाम Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams हैं.
Q4. ट्विटर के संस्थापक कौन है?
Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams
Q5. ट्विटर का मुख्यालय कहाँ है?
San Francisco, California, United States
Q6. ट्विटर की स्थापना कब हुई?
21 मार्च 2006
Q7. ट्विटर के सीईओ कौन है?
Parag Agrawal
Q8. ट्विटर किस देश का ऐप्प है?
अमेरिका
Q9. ट्विटर कितने में बिका?
ट्विटर 44.2 बिलियन डॉलर में बिका हैं.
Conclusion
इस आर्टिकल में आपको ट्विटर की जानकारी हिंदी में गई हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको आज के आर्टिकल के द्वरा पता चल गया होगा, Twitter का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. ट्विटर एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं और इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. यहाँ आये दिन ट्रेंड्स चलते रहते हैं, जिसके मदद से आप रोजाना अपडेट रह सकते हैं. यहाँ किसी चीज़ के बारे में बहोत जल्दी जानकारी मिलती हैं. इसलिए ट्विटर का उपयोग अपनी इन्फॉर्मेशन बढ़ाने के लिए अवश्य करे. अगर आपको ट्विटर की जानकारी हिंदी में अच्छी लगी, तो इसे ट्विटर पर अवश्य शेयर करे. इसके अलावा किसी तरह का सवाल पूछने के लिए कमेंट करना ना भूले.