(Vodafone, Idea) VI की सिम कितने की हैं | New VI Sim Price

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे VI की सिम कितने की हैं. अगर आपने वोडाफोन और आईडिया का सिम इस्तेमाल किया होगा तो आपको पता ही होगा यह दोनों कंपनियां अब मर्ज हो गई हैं. यानी अब आपको वोडाफोन और आईडिया सिम के नाम पर VI का सिम मिलेगा. क्योंकि वोडाफोन और आईडिया ने अपने नेटवर्क को मर्ज करके एक नया सिम का निर्माण किया हैं जिसका नाम VI रखा हैं. लेकिन यहां लोगों के मन में सवाल यह आता हैं की नई VI का सिम कितने रुपये का होगा. अगर आपने भी मन बना लिया हैं VI सिम लेने का, तो इस पोस्ट में आपको वीआई सिम का प्राइस पता चल जायेगा. तो आईये जानते हैं VI का सिम कितने रुपये का मिलेगा.

(Vodafone, Idea) VI की सिम कितने की हैं

VI सिम का प्राइस 0 रुपये का हैं लेकिन जब आप सिम लेने के लिए जाएंगे, तो वहां आपको कोई एक प्लान चुनना होगा और इसी प्लान के लिए आपके पैसे लगते हैं. वही प्लान चुनने के बाद आपसे 100 रुपये और लिया जाता हैं, ताकि सिम को एक्टिवेट कर सके. यानी सिम चालू करने और प्लान के अलावा कोई एक्स्ट्रा पैसा नही लिया जाता हैं. इस तरह से सिम का प्राइस 0 रुपये हो जाता हैं. जितने रुपये आप एक नई सिम को लेने के लिए इन्वेस्ट हैं उतना आपको सर्विस मिल जाता हैं. वही आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से सिम लेते हैं तो स्थित में आपके अधिक पैसे लग सकते हैं. बेहतर यही हैं की आप VI स्टोर और VI के ऑफिसियल वेबसाइट से सिम खरीदे.

(Vodafone, Idea) VI की सिम कहाँ मिलेगी

VI की सिम आपको इनके ऑफिसियल स्टोर और ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगी. अगर आप स्टोर से सिम लेते हैं, तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ेगा. वही आप घर बैठे VI के ऑफिसियल साइट से सिम बुक करते हैं, तो डिलीवरी के लिए आपको 100 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. बेहतहर यही हैं कि आप स्टोर में जाकर सिम खरीदे. इसके अलावा VI सिम आप वोडाफोन और आईडिया के स्टोर से भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको स्पेसिफिक VI स्टोर पर जाने की आवश्यकता नही हैं. क्योंकि नेटवर्क मर्ज होने के साथ-साथ स्टोर भी मर्ज हो गया हैं. इसलिए आपके घर के नजदीक में जो भी स्टोर पड़ता हैं आप उसी स्टोर में जाये आपको वीआई का नया तुरंत सिम मिल जायेगा.

VI फुल फॉर्म | वीआई का फुल फॉर्म क्या हैं

VI का फुल फॉर्म “वोडाफोन आईडिया” हैं.

  • V का मतलब “वोडाफोन”.
  • I का मतलब “आईडिया”.

वोडाफोन और आईडिया से नाम जुड़कर VI का नाम बना हैं. VI वर्ड बनाने के लिए वोडाफोन का शुरुआती वर्ड “V” लिया गया गया हैं और आईडिया का “I” लिया गया हैं. इस तरह से यह VI का फुल फॉर्म हो जाता हैं.

क्या VI एक सिम कार्ड हैं

अभी भी VI सिम को लेकर अधिकांश लोगों के मन में यह सवाल हैं कि क्या VI एक सिम हैं. तो मैं आपके जानकरी के लिए बता दूं जी हाँ, VI भी एयरटेल, जिओ, BSNL, एयरसेल, वोडाफोन और आईडिया की तरह ही एक सिम कार्ड हैं जिसका उपयोग करके लोग कॉल और इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं. आप VI सिम का इस्तेमाल बिल्कुल दूसरी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी की तरह कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा VI की सिम कितने की हैं. मैं आशा करता हूँ वोडाफोन, आईडिया और वीआई सिम से संबंधित आपका सारा संदेह खत्म हो गया. वही VI की सिम कितने रुपये की आती हैं, इसका जवाब भी मिल गया होगा. अगर आप वोडाफोन और आईडिया यूजर हैं तो आपको अब VI का सिम लेना होगा. इसके अलावा पुराना आईडिया और वोडाफोन सिम को VI में बदलना होगा. अगर VI Sim Price से संबंधित आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. वीआई सिम से रिलेटेड जानकरी पसंद आने पर पोस्ट को शेयर अवश्य करे.

Thank You.

Leave a Comment