Jio की सिम कितने की हैं | New Jio Sim Price

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Jio की सिम कितने की हैं. एक न्यू जिओ की सिम लेने से पहले सिम की प्राइस देखना जरूरी होता हैं. इसीलिए मैं आप सभी के लिए यह पोस्ट लेकर आया हूँ, जिसमें मैं आपको Jio की सिम कितने की आती हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा. इसके अलावा मैं आपको ऑनलाइन जिओ की सिम कितने का हैं और ऑफलाइन जिओ का सिम कितने का हैं, इन दोनों के बारे में बताऊंगा. जैसा कि आप लोगो को पता होगा अभी हाल ही में टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ने अपने प्लान के प्राइस बढ़ा दिए हैं.

इसलिए अधिकतर लोग नया जिओ की सिम लेने की सोच रहे हैं. अगर ऐसे में आपको घर बैठे ही पता चल जाये जिओ का सिम कितने का मिलता हैं, तो कैसा रहेगा. वर्तमान में जिओ की सिम सबसे सस्ता हैं और इसका प्लान भी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी की तुलना में कम हैं. भला ऐसे में कौन नही जिओ की नई सिम खरीदना चाहेगा. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. तो आईये जानते हैं जिओ की सिम कितने रुपये की मिलती हैं. 

Jio की सिम कितने की हैं 

वैसे तो जिओ की सिम बिल्कुल फ्री हैं लेकिन जब आप नया जिओ की सिम लेने जाएंगे, तो वहां आपको कोई एक रिचार्ज करवाना होगा. केवल आपको जिओ की सिम नही मिलेगी. इसके लिए आपको कोई एक रिचार्ज प्लान चुनना होगा और यह रिचार्ज जिओ वाले करेंगे. रिचार्ज के अलावा आपको जिओ प्राइम मेम्बरशिप के लिए 100 रुपये देना होगा. मतलब आपको रिचार्ज के पैसे और जिओ प्राइम मेम्बरशिप के पैसे देना होगा. इसके बाद ही आप जिओ का सिम खरीद सकते हैं. यदि आप नया जिओ की सिम खरीद लेते हैं तो आपको सिम कार्ड एक्टिवेट कराने की जरूरत हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे सिम एक्टिवेट करने के लिए आपसे पैसे नही लिया जायेगा. सिम ऑटोमैटिक कुछ घंटों में एक्टिवेट हो जायेगा. सिम कार्ड बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा परंतु आपको प्लान और मेम्बरशिप के लिए पैसे देंगे होंगे.

Jio की सिम कहाँ मिलेगी

जिओ की सिम आपको जिओ की वेबसाइट और जिओ की स्टोर पर मिलेगी. अगर आप जिओ स्टोर से सिम लेना चाहते हैं, तो उसके लिए गूगल पर “Jio Store Nearby” सर्च करे. आप ऑफलाइन स्टोर में जाकर नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं. वही ऑनलाइन से सिम लेने के लिए जिओ की वेबसाइट पर विजिट करे और सिम बुक को करे. जैसे ही आप ऑनलाइन सिम बुक करेंगे 2 से 3 दिन के भीतर आपके घर पर सिम डिलीवर हो जायेगी. डिलीवरी बॉय द्वरा आपके सिम की KYC की जायेगी. KYC कम्पलीट होते ही आपका सिम एक्टिव हो जायेगा. आपको बता दे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह जिओ सिम का प्राइस एक जैसा हैं. इसके अलावा ऑनलाइन सिम लेने से यह फायदा होता हैं, की आप घर बैठे सिम आर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नही लगता. वही ऑफलाइन में आपको वहां जाना पड़ता हैं, जिससे समय की बर्बादी होती हैं.

JIO न्यू सिम ऑफर टुडे 

फिलहाल Jio नई सिम के ऊपर किसी प्रकार का ऑफर नही दे रहा हैं. हो सकता हैं फ्यूचर में New Jio Sim के ऊपर कोई ऑफर आ जाये, परंतु अभी के लिए ऐसा कोई ऑफर उपलब्ध नही हैं. शायद ही कोई टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी नई सिम के ऊपर कोई ऑफर दे लेकिन अगर ऐसा होता हैं, तो मैं यहां अपडेट कर दूंगा. 

जिओ सिम प्राइस से संबंधित सवाल

बिना रिचार्ज के जिओ सिम कितने समय तक एक्टिव रहता है?

बिना रिचार्ज के जिओ सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता हैं. जिओ के अनुसार अगर आपका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया हैं और आपने 90 दिनों के भीतर रिचार्ज नही कराया हैं तो आप आउटगोइंग कॉल एवं मैसेज नहीं कर पाएंगे. मेरे अनुभव के अनुसार अगर आपका रिचार्ज खत्म हो जायेगा और 90 दिन कम्पलीट भी हो जायेंगे तो आपका आउटगोइंग कॉल शुरू रहेगा.

जिओ 4G सिम का प्राइस कितना है?

जिओ 4G सिम का प्राइस 0 रुपये हैं, यानी आपसे जिओ 4G सिम के लिए पैसे नही लिये जायेंगे.

जिओ की नई सिम कितने की है?

जिओ की नई सिम बिल्कुल फ्री हैं. आपको केवल जिओ प्राइम मेम्बरशिप और प्लान के लिए पैसे देंगे होंगे.

जिओ का सिम कैसे मिलेगा?

जिओ का सिम आपको जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट और आपके नजदीकी जिओ स्टोर पर मिलेगा.

12 महीने का जिओ का रिचार्ज कितने का है?

12 महीने का जिओ का रिचार्ज 2999, 2879 और 2998 रुपये का हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Jio की सिम कितने की हैं. मैं आशा करता हूँ आपको घर बैठे ही पता चल गया होगा, जिओ की नई सिम कितने रुपये की आती हैं. जिओ का नया सिम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी से सबसे सस्ती हैं और प्लान के मामले में भी काफी किफायती हैं. इसलिए आप जिओ की सिम खरीद सकते हैं. कोई भी सिम कार्ड खरीदने से पहले आप यह सुनिश्चित करले की आपके यहाँ अच्छा नेटवर्क हैं या नही. अगर आपको जियो सिम की जानकारी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करे. इसके अलावा Jio Sim Price से संबंधित आपका कोई प्रश्न हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

Thank You.

Leave a Comment