Airtel की सिम कितने की हैं | New Airtel Sim Price 2024

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Airtel की सिम कितने की हैं. इंटरनेट या कॉल करने का मज़ा तभी आता हैं जब उस सिम का नेटवर्क अच्छा हो और एयरटेल इसी के लिए जानी जाती हैं. शायद यही कारण हैं की लोग एयरटेल का सिम अधिक लेना पसंद करते हैं. लेकिन यहां सवाल यह उठता हैं की एयरटेल की सिम कितने रुपये की आती हैं. अगर एक बार घर बैठे ही पता चल जाये एयरटेल की सिम कितने रुपये का मिलता हैं, तो हम बड़े आसानी से निर्णय कर सकते हैं की हमे कौन सा सिम कार्ड लेना चाहिए. तो आईये जानते हैं एयरटेल की सिम कितने रुपये का हैं 2024 में.

Airtel की सिम कितने की हैं 

वैसे तो आजकल सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां एक नई सिम कार्ड खरीदने के लिए लोगों से पैसे चार्ज नही करती हैं, लेकिन इसके बदले सिम खरीदने समय आपको कोई एक प्लान जरूर लेना होता हैं जिसके वजह से सिम फ्री में नही मिलता हैं. एयरटेल नई सिम के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे चार्ज नही करती हैं लेकिन आपसे प्लान का पैसा जरूर लेती हैं जिसके बाद सिम आपको दे दिया जाता हैं. अभी हाल ही में एयरटेल ने प्लान का प्राइस बढ़ा दिया हैं. इसीलिए सिम लेने से पहले न्यू प्लान को ही चुने.

जैसे ही आप प्लान को चुनते हैं आपको उसी प्लान का प्राइस में सिम मिल जाता हैं. अगर आपने 719 रुपये वाला प्लान चुना हैं तो आपके सिम का प्राइस भी 719 रुपये का ही होगा. पहले प्लान आपसे इसीलिए चुनवाये जाते हैं क्योंकि सिम कार्ड को एक्टिवेट करना होता हैं. कहने को एयरटेल की सिम की कीमत फ्री हैं लेकिन वो पैसे आपसे प्लान द्वरा ले लिया जाता हैं. अच्छी बात ये हैं कि आपसे नई सिम के नाम से कोई एक्स्ट्रा रुपये नही लिया जाता हैं. केवल प्लान के पैसे लेते हैं जिसमें लोगों का नुकसान नही हैं.

Airtel का सिम कहाँ मिलेगी

एयरटेल का सिम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जायेगी. लेकिन ऑफलाइन में एयरटेल सिम का प्राइस अगल होगा और वही ऑनलाइन में ऑफलाइन के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा होगा. ऑनलाइन में सिम कार्ड का 100 रुपये ज्यादा इसीलिए लेते हैं, क्योंकि डिलीवरी चार्ज फ्री नही हैं. जिनके पास समय नही हैं वो लोग ऑनलाइन से एयरटेल सिम को बुक करें और वही जिनके पास समय हैं वो लोग अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर में विजिट करे. अपने आस-पास का एयरटेल स्टोर जानने के लिए गूगल पर “Airtel Store Nearby” लिखकर सर्च करे.

Airtel की सिम कितने की हैं से संबंधित सवाल

क्या एयरटेल सिम फ्री है?

वैसे तो Airtel का सिम फ्री हैं लेकिन सिम खरीदते वक्त आपसे प्लान का पैसा लिया जाता हैं जिसके कारण सिम फ्री में नही पड़ता हैं.

एयरटेल सिम कितने रुपए की है 2024?

अगर आप ऑनलाइन सिम आर्डर करते हैं तो आपसे डिलीवरी के लिए 100 रुपये लिया जायेगा लेकिन वैसे सिम फ्री हैं. डिलीवरी चार्ज के अलावा आपसे एयरटेल टेलिकॉम ऑपरेटर प्लान का प्लान प्राइस लेते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपने ऑनलाइन सिम लिया हैं तो आपसे डिलीवरी चार्ज 100 रुपये और आप जो प्लान लेंगे उसका पैसे लिया जायेगा. टोटल आपसे ₹100+प्लान की कीमत लिया जायेगा.

मैं एयरटेल सिम कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Airtel Sim प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप एयरटेल सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए एयरटेल के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वही नया सिम लेने के लिए Airtel Thanks App भी एक बेहतरीन बिकल्प हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Airtel की सिम कितने की हैं. मैं आशा करता हूँ अब आप घर बैठे ही पता लगा सकते हैं एयरटेल की नई सिम कितने रुपये की आती हैं. एयरटेल का नेटवर्क दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन हैं. अगर आपके यहाँ एयरटेल की नेटवर्क आती हैं तो आप एयरटेल की सिम ही खरीदे. क्योंकि एयरटेल बेहतरीन सर्विस प्रदान करती हैं. Airtel Sim Price से संबंधित आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसके अलावा जानकरी पसंद आने पर पोस्ट को शेयर अवश्य करे.

Thank You.

Leave a Comment