आज आप जानेंगे कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं. अगर आप थोड़ा-बहोत रुचि जनरल नॉलेज में रखते हैं, तो आपने कौन बनेगा करोड़पति का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यह शो बेहद लोकप्रिय टीवी शो हैं, जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं. अगर आपके घर में कोई बड़े बुजुर्ग लोग हैं, तो वे अक्सर कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो अवश्य देखते होंगे, क्योंकि इस शो में कई प्रकार से सवाल पूछे जाते हैं, जिसे हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति को जवाब देना पड़ता हैं. यदि वह सही जवाब दे देता हैं, तो उससे अगला सवाल पूछा जाता हैं. यह शो इतना खास हैं, की इसे नजरअंदाज नही किया जा सकता हैं. भला ऐसे में कौन नही कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो देखना चाहेगा.
कौन बनेगा करोड़पति इकलौता ऐसा शो हैं, जिसका दूसरा विकल्प मौजूद नही हैं इंडिया में. हालांकि केबीसी शो दूसरे शो से प्रेरित अवश्य हुआ हैं, लेकिन अभी तक इंडिया में केबीसी जैसा दूसरा शो देखने को नही मिला हैं. वैसे तो आपने भी केबीसी शो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं, KBC का मालिक कौन हैं. अधिकतर लोग केबीसी शो देखते हैं, परंतु उन्हें ऐसी जानकारी मालूम नही होता. इसलिए आज मैं आपको कौन बनेगा करोड़पति की जानकारी हिंदी में बताऊंगा. तो आईये पता लगाते हैं, कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं.
कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं
खबरों की माने तो कौन बनेगा करोड़पति के मालिक कौन हैं इस बारे में जानकारी उपलब्ध नही हैं. लेकिन मैं आपको डायरेक्टर का नाम बता सकता हूँ. केबीसी के डायरेक्टर Arun Sheshkumar हैं. वही केबीसी शो को होस्ट Amitabh Bachchan कर रहे हैं, जो एक इंडियन एक्टर हैं. हालांकि केबीसी सीजन 3 में होस्ट Shah Rukh Khan कर रहे थे, लेकिन सीजन 4 के बाद वापस से अमिताभ बच्चन ने होस्ट करना शुरू कर दिया. प्रेजेंट में भी अमिताभ बच्चन ही केबीसी शो होस्ट कर रहे हैं.
केबीसी शो का स्थापना 3 जुलाई 2000 को हुआ था और अभी तक 1000 से भी ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं. केबीसी ने 14 सीजन कम्पलीट कर लिए हैं और 1010 एपिसोड प्रदान कर चुकी हैं. केबीसी शो एक इंडियन टीवी शो हैं, जो Who Wants to Be a Millionaire से प्रेरित हुआ हैं.आपको बता दे, Who Wants to Be a Millionaire ये एक ब्रिटिश टीवी शो हैं, जिसका मालिक Celador और 2waytraffic हैं.
कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. कौन बनेगा करोड़पति का डायरेक्टर कौन है?
Arun Sheshkumar
Q2. कौन बनेगा करोड़पति में कितना टैक्स कटता है?
30 परसेंट
Q3. कौन बनेगा करोड़पति ऑनलाइन कैसे खेले?
कौन बनेगा करोड़पति ऑनलाइन खेलने के लिए प्ले स्टोर से SonyLiv ऐप्प डाउनलोड करना होगा और उसमें एक एकाउंट बनाना होगा.
Q4. कौन बनेगा करोड़पति किस चैनल पर आता है?
Sony Entertainment Television और StarPlus
Q5. कौन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
SonyLiv App
Q6. कौन बनेगा करोड़पति कब शुरू हुआ था?
3 जुलाई 2000
Q7. KBC का फुल फॉर्म क्या है?
कौन बनेगा करोड़पति
Conclusion
तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ, कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं इस आर्टिकल में आपने जान लिया होगा. लेकिन फिर भी आपके मन में केबीसी से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट बता सकते हैं. रही बात केबीसी के मालिक के बारे में तो इंटरनेट पर यह इन्फॉर्मेशन उपलब्ध नही हैं. अगर आप इस बारे में जानते हैं, तो कमेंट में अवश्य बताये. अगर आपको केबीसी की जानकारी हिंदी में पसंद आई हैं, तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे अपने दोस्तों के साथ.