अमूल का मालिक कौन हैं | Amul Owner Name In Hindi 2024

आज आप जानेंगे, अमूल का मालिक कौन हैं और अमूल किस देश की कंपनी हैं. अगर आप टीवी देखते होंगे, तो आपने जरूर अमूल दूध का ऐड देखा होगा, क्योंकि अमूल कंपनी अपने दूध के लिए जानी जाती हैं. हालांकि अमूल कंपनी के कई प्रोडक्ट हैं, जो लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ऐड अमूल दूध पर चलाया जाता हैं. शायद यही कारण हैं, की लोग अमूल दूध का नाम सब जानते हैं. अक्सर आपने भी देखा होगा, जभी आप दूध, दही, बटर या आइस क्रीम लेने जाते हैं, तो आपको दुकानदार अमूल कंपनी का ही देता हैं, क्योंकि इस कंपनी की लोकप्रियता बहोत हैं और यह सबसे भरोसेमंद कंपनी हैं. वही हमारे माता-पिता भी अमूल कंपनी का प्रोडक्ट लाने को कहते हैं.

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो अमूल कंपनी का प्रोडक्ट नही खरीदता होगा. अधिकांश लोगों को पहला पसंद अमूल होता हैं. इसके अलावा अमूल कंपनी का एक बहोत लोकप्रिय ऐड हैं, जिसमें अमूल कंपनी से संबंधित सभी प्रोडक्ट के Advertisement होते हैं और आपने इसे टीवी पर भी जरूर देखा होगा. अगर आप दूध पीना पसंद करते हैं, तो आपने भी कभी न कभी अमूल दूध अवश्य पीया होगा. लेकिन कभी आपने ये सोचा हैं, अमूल डेरी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. शायद नही, तो आईये पता लगाते हैं, अमूल का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.

अमूल का मालिक कौन हैं

अमूल का मालिक कौन हैं

अमूल कंपनी का मालिक Verghese Kurien हैं. इसके अलावा अमूल कंपनी का फाउंडर Tribhuvandas Patel हैं इन्होंने ही अमूल कंपनी का स्थापना किया था. वही अमूल कंपनी का मुख्य व्यक्ति Rupinder Singh Sodhi हैं, जो मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगा अमूल शब्द संस्कृत शब्द से लिया गया हैं, जो संस्कृत में अमूल्य होता हैं. वही अमूल शब्द का मतलब निकाला जाये, तो अनमोल’ या कीमती मतलब निकलेगा.

अमूल किस देश की कंपनी हैं

अमूल भारत देश की कंपनी हैं, जिसका मुख्यालय Anand, Gujarat, India में स्थापित हैं. अमूल कंपनी का स्थापना साल 1946 में हुआ था और यह एक Cooperative Society टाइप की कंपनी है. हालांकि अमूल एक इंडियन कंपनी हैं, लेकिन इसका सर्विस वर्ल्डवाइड हैं. शायद इसी की वजह से अमूल कंपनी का रेवेनुए 2020 के मुताबिक 5.1 बिलियन डॉलर था. अमूल कंपनी हर मायने में एक अच्छी कंपनी बनकर उभरी हैं और इसलिए लोग अमूल दूध, दही, बटर, पनीर, घी, और ब्रेड खान पसंद करते हैं.

अमूल का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

अमूल किसकी कंपनी है?

अमूल कंपनी Tribhuvandas Patel की हैं.

अमूल की स्थापना कब हुई थी?

अमूल की स्थापना साल 1946 में हुई थी.

अमूल कंपनी कौन से देश की है?

अमूल कंपनी इंडिया देश की हैं.

अमूल दूध डेयरी का मालिक कौन है?

अमूल दूध डेयरी का मालिक Verghese Kurien हैं.

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आपको जानकर खुशी हुई होगी, अमूल का मालिक कौन हैं और ये किसकी कंपनी हैं. अमूल कंपनी की पहचान उसकी दूध से हैं और सबसे ज्यादा लोग अमूल दूध ही खरीदते हैं. क्या आपने कभी अमूल दूध पिया हैं, कमेंट में अवश्य बताये. अगर आपको अमूल कंपनी की जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा, तो इसे सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

Leave a Comment