पारले जी का मालिक कौन हैं | Parle-G Owner Name In Hindi

आज का टॉपिक हैं, पारले जी का मालिक कौन हैं और पारले जी बिस्कुट किस देश की कंपनी हैं. यदि आपको बचपन की बात याद, होगी तो आपने जरूर पारले जी बिस्कुट का नाम होगा क्योंकि पारले जी बिस्कुट अपने नाम के लिये जानी जाती हैं. अक्सर लोग रोज सुबह उठकर नाश्ते के लिए चाय में पारले जी बिस्कुट बिस्कुट अवश्य खाते हैं इसलिए इस बिस्कुट की लोकप्रियता इंडिया से बाहर भी हैं. हालांकि मार्केट में कई बिस्कुट की कंपनीया आ गई हैं, जो पारले जी बिस्कुट को टक्कर दे रही हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो पारले जी बिस्कुट को ही खाना पसंद करते हैं क्योंकि पारले एक भरोसेमंद कंपनी हैं और इसे लोग बचपन से खाते आ रहे हैं.

इसके अलावा आज भी पारले जी बिस्कुट की कीमत केवल 5 रुपये हैं और वही आज से 15-20 साल पहले बिस्कुट की कीमत 5 रुपये ही थी. हालांकि उस समय पर पारले जी बिस्कुट 3 रुपये और 5 रुपये में मिलते थे, लेकिन अब 3 रुपये का बिस्कुट बंद हो चुका हैं. अगर आपने भी पारले जी बिस्कुट को खाया होगा, तो आपको जरूर इसकी लकप्रियता का पता होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं, पारले जी का मालिक कौन हैं और ये कहाँ किस देश की कंपनी हैं. मुझे पता हैं, अधिकांश लोग इसके बारे में नही जानते हैं. तो आईये आज पारले जी बिस्कुट के बारे में जानते हैं, की पारले जी का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.

पारले जी का मालिक कौन हैं

पारले जी का मालिक Parle Products हैं और इसका स्थापना साल 1929 में हुआ था. इसके अलावा पारले प्रोडक्ट्स का मालिक Vijay Chauhan, Sharad Chauhan और Raj Chauhan हैं यानी पारले जी का मालिक यही तीन व्यक्ति हैं. वही पारले जी का फाउंडर Chauhan family हैं जिन्होंने पारले प्रोडक्ट्स कंपनी की स्थापना की थी. शुरुआत में पारले जी का नाम Parle Gluco था और पारले जी में जी ग्लूको से लिया गया था. उसके बाद कंपनी ने इसका नाम पारले जी रख दिया, जिसे “जी फॉर जीनियस” कहा जाने लगा. इसके अलावा 2011 के नीलसन सर्वे ने बताया गया कि पारले जी बिस्कुट दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, की आज के समय में भी पारले जी बिस्कुट को नजरअंदाज नही कर सकते हैं.

पारले जी किस देश की कंपनी हैं

पारले जी भारत देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय इंडिया कंट्री के मुंबई शहर में स्थित हैं. यह एक प्रशिद्ध मल्टीनेशनल कंपनी हैं, जो अपना सर्विस वर्ल्डविल्ड देती हैं. इसलिए इस कंपनी का वैश्विक मार्केट हिस्सेदारी 2019 में 7% थी, जो 2020 में बढ़कर 50% हो गई हैं और यह वर्ल्ड का सबसे अधिक बिकने वाला बिस्कुट कंपनी बन चुकी हैं. इतना ही नही, पारले जी साल 2013 में भारत का पहला खुदरा बिक्री में ₹5,000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला FMCG ब्रांड बन गया था.

पारले जी बिस्कुट को पारले प्रोडक्ट्स की कंपनी बनाती हैं, जिसे शॉर्ट ने पारले भी कहते हैं. इस कंपनी का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट पारले जी बिस्कुट हैं और यही इसकी पहचान हैं. पारले प्रोडक्ट्स बिस्कुट केटेगरी में Parle-G बिस्कुट के अलावा 20-20 Cookies, Happy Happy, Hide & Seek, Krackjack, Magix Creme, Milano और Monaco जैसे बिस्कुट बनाती हैं. इसके अलावा भी पारले प्रोडक्ट्स कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाती हैं.

पारले जी बिस्कुट पर फोटो किसका हैं

अगर आपने पारले जी बिस्कुट खरीदा होगा, तो आपने पैकेट पर एक लड़की का इमेज जरूर देखा होगा. अधिकांश लोग पारले जी बिस्कुट पर लड़कीं का इमेज देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचने लगते हैं, आखिर पारले जी बिस्कुट में किसकी फोटो लगी हैं. तो मैं आपको बता दूं, पारले जी बिस्कुट में नीरू देशपांडे की फ़ोटो लगी हुई हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र में पारले जी बिस्कुट के लिए फोटो क्लिक करवाया था और आपको जानकर हैरानी होगी अब ये 65 वर्ष की हो चुकी हैं.

पारले जी का मालिक कौन हैं से संबंधित प्रश्न

पारले कंपनी के मालिक का क्या नाम है?

पारले जी कंपनी के मालिक का नाम jay Chauhan, Sharad Chauhan और Raj Chauhan हैं.

पारले जी कंपनी कौन से देश की है?

पारले जी कंपनी इंडिया देश की हैं.

पारले जी बिस्कुट की शुरुआत कब हुई थी?

पारले जी बिस्कुट की शुरुआत साल 1939 में हुई थी.

India में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट कौन सा है?

India में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट Parle-G हैं.

दुनिया का सब का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट कौन सा है?

दुनिया का सब का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट Parle-G हैं.

भारत का नंबर वन बिस्कुट कौन सा है?

भारत का नंबर वन बिस्कुट Parle-G हैं.

पारले जी बिस्कुट वाली लड़की कौन है?

पारले जी बिस्कुट वाली लड़की नीरू देशपांडे हैं.

Conclusion

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ, आपको पारले जी की जानकारी हिंदी में पढ़कर अच्छा लगा होगा. अगर आपको अभी भी पारले जी का मालिक कौन हैं से रिलेटेड कोई सवाल पूछना हैं, तो आप बेझिझक होकर पूछ सकते हैं. वही आर्टिकल की जानकारी पसंद आने पर अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. इसके अलावा कमेंट ये अवश्य बताये, क्या आपने पारले जी का बिस्कुट कभी खाया हैं और आपको ये बिस्कुट पसंद हैं.

Leave a Comment