इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करे | इंस्टाग्राम एकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे 2024

आज के आर्टिकल में आपके साथ इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में स्टेप टू स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप कुछ ही क्लिक में अपना Instagram Account Permanently Delete कर पायेंगे. आज के डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. यह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट हैं जिसका इस्तेमाल बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोग तक करते हैं. शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जिसने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नही किया होगा. जी हाँ, आज के डिजिटल दुनिया में अधिकांश लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपनी कोई भी वीडियो या फोटो शेयर करने के लिए करते हैं.

जहां एक तरफ इंस्टाग्राम में यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग इंस्टाग्राम से छुटकारा पाना चाहते हैं. क्योंकि इंस्टाग्राम एक लत लगा देने वाला प्लेटफॉर्म हैं जिसका शिकार आजकल हमे देखने को मिलता हैं. आपको जानकर हैरानी होगा सोशल मीडिया फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg अपने बच्चे को सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से मना करता हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया हमारे लिए कितना नुकसानदायक हैं. कारण कुछ भी हो अगर आपको इंस्टाग्राम एकाउंट परमानेंटली डिलीट करना हैं तो ये आर्टिकल विशेष रूप आपके लिए हैं. तो आईये जानते हैं Instagram ID Delete Kaise Kare.

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करे

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को परमानेंटली डिलीट के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

STEP 1. अपना इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम वेबसाइट को ओपन करके “लॉगिन” करे.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 1

STEP 2. होम पेज पर “प्रोफाइल आइकॉन” दिखाई देगा. इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद “सेटिंग आइकॉन” पर क्लिक करे जो आपके लेफ्ट साइड के टॉप पर स्थित होगा.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 2

STEP 3. पेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और “Help” बटन पर क्लिक करे.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 3

STEP 4. यहां आपको “Help Center” का बटन दिखाई देगा. इस बटन पर क्लिक करने के बाद 3 लाइन पर क्लिक करे जो आपके मोबाइल स्क्रीन के राइट साइड टॉप पर स्थित होगा.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 4

STEP 5. अब “Manage your account” पर क्लिक करे. इसके बाद “Delete your account” पर क्लिक करे.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 5

STEP 6. यहां पर 3 ऑप्शन दिखाई देगा. आपको सेकंड ऑप्शन “Delete your instagram account” पर क्लिक करना हैं.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 6

STEP 7. सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे. जैसे ही आप पेज को नीचे स्क्रॉल करेंगे आपको “Delete your account” का ऑप्शन दिखेगा.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 7

STEP 8. “Delete your account” पर क्लिक करने के बाद आपको एक न्यू पेज पर Redirect किया जायेगा जहां आपको 9 ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनना हैं. मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप “Concerned about my data” ऑप्शन को चुने.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 8

STEP 9. इसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डालने के बाद Delete बटन पर क्लिक कर देना हैं.

Instagram Account Delete Kaise Kare Step 9

बधाई हो! आपने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर दिया हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह हैं कि एकाउंट डिलीट करने के बाद आपके पोस्ट, फोटो, वीडियो एवं डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जायेंगे और उन्हें वापस प्राप्त करना संभव नहीं होगा. बेहतर यही हैं कि एकाउंट डिलीट करने से पहले अपने एकाउंट का बैकअप जरूर लेले.

इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे डिलीट करे से संबंधित सवाल

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता हैं?

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता हैं. इस बीच आपको अपना एकाउंट लॉगिन नही करना हैं. सक्सेसफुल्ली 30 दिन के बाद आपका इंस्टाग्राम एकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा. अगर आप 30 दिनों से पहले फिर से लॉगिन करते हैं या अपने एकाउंट का उपयोग करते हैं तो आपका अनुरोध कैंसिल हो जायेगा और आपका खाता सुरक्षित रहेगा. इसलिए अकाउंट डिलीट करने के बाद लॉगिन न करे.

इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करे?

इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Instagram Website में लॉगिन करे. लॉगिन करने के बाद Profile icon> Setting icon> Help> Help center> 3 line> Manage your account> Delete your account> delete your instagram account और delete your account पर क्लिक करे. यहां आपको कोई भी एक रीजन देकर डिलीट बटन पर क्लिक कर देना हैं. इस प्रकार से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.

मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यों नहीं होता?

क्योंकि आपने सही स्टेप्स को फॉलो नही किया हैं. इसके अलावा आपने एक सप्ताह में एक बार से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की कोशिश की हैं.

मैं अपने इंस्टाग्राम को कितनी बार डिलीट कर सकता हूँ?

आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को सप्ताह में केवल एक बार ही डिलीट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में आपने Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently इसके बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त की हैं. मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट के जरिये आप जान गए होंगे इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट कैसे करते हैं. वैसे इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का यह एक अच्छा माध्यम हैं, इसलिए कुछ यूजर्स इसका उपयोग करते हैं. यदि आपका मनसा ब्रेक लेना ही हैं तो आप इंस्टाग्राम एकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के बजाय Temporarily disable my account कर सकते हैं. इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो, पोस्ट और स्टोरीज सभी हाईड हो जाती हैं. वही Instagram को Permanently Delete करने से आपके अकाउंट के फोटो, वीडियो, पोस्ट और स्टोरेज सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं.

Leave a Comment