Free Fire किस देश का गेम हैं और Free Fire किसने बनाया

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Free Fire किस देश का गेम हैं. आज के डिजिटल दुनिया मे गेम खेलना किसे पसंद नही हैं. हम सभी भली भांति जानते हैं आजकल समार्टफोन में ही गेम बड़े आराम से खेल सकते हैं. इंटरनेट पर लाखों गेम उपलब्ध हैं जिसे खेलने बड़ा आनंद मिलता हैं और उन्ही में से एक फ्री फायर गेम हैं. यह गेम भारत के साथ दुनियाभर में खेला जाता हैं. भारत में अधिकांश बच्चे इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. फ्री फायर गेम आप में से ज्यादयर प्लेयर्स खेलते तो जरूर हैं लेकिन क्या आपको पता हैं Free Fire किस देश का गेम हैं और Free Fire किसने बनाया हैं. 

यदि आपके मन में भी फ्री फायर से संबंधित कई सारे प्रश्न उठ रहे हैं, तो आज इस पोस्ट में आपका सभी प्रश्न मिंट जायेगा. आज मैं आपको फ्री फायर से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करूँगा. कुछ का तो यह भी कहना हैं, फ्री फायर चीन देश का गेम हैं. हो सकता हैं आपके मन में भी ऐसे प्रश्न उठे होंगे, लेकिन इस सवाल का भी जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा. तो आईये जानते हैं, फ्री फायर किस देश (Country) का गेम हैं

Free Fire Game क्या हैं?

फ्री फायर गेम एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम हैं. इसमें आप 1, 2 और 4 प्लेयर के साथ गेम खेल सकते हैं. गेम शुरू होने के बाद आपको एयरप्लेन से पैराशूट के साथ कूदना होता हैं और आपको जमीन पर उतरना होता हैं. उतरने के बाद आपको हथियार को ढूंढकर अपने दुश्मन को मारना होता हैं. ऐसा आपको तब तक करना हैं, जब तक आपके शिवाय पूरा दुश्मन खत्म नही हो जाता. 

Free Fire Game क्या हैं?

फ्री फायर गेम में कूल 50 प्लेयर होते हैं और ये प्लेयर कभी-कभी एयरप्लेन में कम भी हो जाते हैं. फ्री फायर में 3 तरह का मैप हैं, जो भिन्न-भिन्न प्रकार के हैं. जिस भी मैप को आप चुनते हैं, आपको उसी आइलैंड पर लैंड कराया जाता हैं. इसके अलावा इसमें एक डायमंड का भी ऑप्शन मौजूद हैं, जो आपको एक यूनिक प्लेयर बनाने में मदद करता हैं और इसके लिए आपको फ्री फायर में पैसे इन्वेस्ट करना होता हैं.

Free Fire किस देश का गेम हैं

फ्री फायर सिंगापुर देश का गगेम हैं. इसका प्रकाशक Garena हैं. यह प्रकाशक सिंगापुर देश का हैं, तो इस हिसाब से फ्री फायर भी सिंगापुर देश का गेम हुआ. Garena ने ही फ्री फायर गेम को पब्लिश किया हैं. इसके अलावा Garena का मुख्यालय सिंगापुर में मौजूद हैं और इसका स्थापना 2009 में हुआ था. इसके साथ ही फ्री फायर गेम 30 सितंबर 2017 को लॉन्च हो हो गया था. 

Free Fire का मालिक कौन हैं और Free Fire किसने बनाया

Free Fire का मालिक कौन हैं और Free Fire किसने बनाया

फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li हैं. आपको बता दे फ्री फायर को 111 Dots Studio ने बनाया हैं, जबकि Garena फ्री फायर गेम का प्रकाशक हैं और 111 Dots Studio फ्री फायर गेम के डेवलपर हैं. Forrest Li न केवल फ्री फायर के मालिक हैं, बल्कि यह Garena के भी मालिक हैं और Terry Zhao, Garena के मुख्य व्यक्ति हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे Forrest Li का जन्म 1977 से 1978 के बीच हुआ था. ये Sea Limited Garena के ओनर हैं और Sea Limited 2019 में स्थापित हुआ था. Forrest Li Sea Limited के फाउंडर होने के साथ Sea Limited, Garena और फ्री फायर का मालिक भी Forrest Li हैं. इसके अलावा गैंग ये Sea Limited के निर्देशक, सीओओ और मुख्य व्यक्ति हैं. 

Free Fire में डायमंड कैसे ले (Free Fire Diamond Trick)

यदि आप फ्री में डायमंड लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा. चूंकि थोड़े मेहनत से आपको फ्री फायर में फ्री डायमंड मिल सकता हैं. यहाँ मैं आपको फ्री डायमंड के लिए 5+ बेस्ट फ्री फायर डायमंड ट्रिक ऐप्प शेयर करूँगा. यदि आप इन ऐप्प को इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपको फ्री में डायमंड हासिल हो जायेगा. फ्री में डायमंड लेने के लिए आपको Paytm, Google Pay, PhonePe, Google Task Mate, Amazon और टूर्नामेंट ऐप्प जैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्प में आपको रेफेर करने का विकल्प मिल जाता हैं. आपको केवल अपने फ्रेंड सर्कल में रेफेर करना हैं और उसके लिए आपको पैसा मिलेगा. वही आप एक प्रो प्लेयर हैं, तो टूर्नामेंट खेलकर पैसा कमा सकते हैं. यह विकल्प प्रो प्लेयर के लिए सबसे अच्छा हैं. इसके अलावा आप फ्री डायमंड लेने के लिए किसी अन्य विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आज आपने क्या सीखा 

आज आपने सीखा Free Fire किस देश का गेम हैं, Free Fire का मालिक कौन हैं और Free Fire किसने बनाया. इसके अलावा आपने जाना फ्री फायर क्या हैं और फ्री फायर में डायमंड कैसे ले. मैं आशा करता हूँ, आपको फ्री फायर गेम से संबंधित आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा. जिनको इस विषय के बारे में पता नही हैं तो आप उनके यह पोस्ट भेज सकते हैं. इसके अलावा फ्री फायर गेम से संबंधित किसी भी प्रकार प्रश्न के लिए आप कमेंट कर सकते हैं. मुझे कमेंट में बताये आपने फ्री फायर में सबसे ज्यादा कितना किल किया हैं और आपने अब तक कितने मैच जीते हैं. 

Thank You.

Leave a Comment