Radha Ji Ke 32 Naam Hindi Me | 32 Names Of Radha Rani

आज के पोस्ट में आप Radha Ji Ke 32 Naam के बारे में विस्तार से जानेंगे. भारत में जब भी प्यार की बात होती हैं तो सबसे राधा जी और कृष्ण जी का नाम लिया जाता हैं. राधा जी कृष्ण की प्रेमिका और संगिनी थी. इन्होंने ही दुनिया को बताया अपनी प्रेमी या प्रेमिका के साथ कैसे प्यार करते हैं. इनका जन्म ही दुनिया को यह बतलाने के लिए हुआ था कि प्रेमी और प्रेमिका आपस में किस तरह प्यार करते हैं. हिंदू धर्म में राधा जी को एक महत्वपूर्ण देवी के रूप में माना गया हैं और ये भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय एवं परम प्रेमिका के रूप में प्रसिद्ध हैं. समस्त दुनिया यह जानती हैं भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी आपस में कितना प्यार करते थे. इनकी प्रेम कथा दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. आपको बता दे राधा जी बहुत ही सुंदर और गुणवान थी.

कृष्ण जी राधा जी से बहुत प्यार करते थे. वही राधा जी भी श्रीकृष्ण से बहुत प्यार करती थी. राधा जी और श्रीकृष्ण की प्रेम कहानी हिंदू धर्म में बहुत लोकप्रिय हैं. दो प्रेम करने वाले इस बात को भली भांति जानते हैं. राधा जी और श्रीकृष्ण की प्रेम कहानी प्रेम, विश्वास, प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता हैं. वैसे तो कृष्ण जी और राधा जी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनका प्रेम अविश्वसनीय था. वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा प्रेमी, प्रेमिका होगा जो भगवान कृष्ण और राधा जी जितना प्रेम करता हो. श्रीकृष्ण और राधा जी एक-दूसरे के लिए हमेशा समर्पित रहे. आप इनके प्रेम कहानी के बारे में तो जानते हैं पर क्या आपको Radha Rani Ke 32 Naam के बारे में पता हैं. अगर नही, तो आईये Radha Ji Ke Naam के बारे में जानते हैं.

Radha Ji Ke 32 Naam

  1. वृषभानुजा
  2. कृष्णप्रिया
  3. वृषभानुनंदिनी
  4. कृष्णमोहिनी
  5. राधिका
  6. माधवप्रिया
  7. गोपिका
  8. वृषभानुसुता
  9. श्रीमती
  10. मुकुन्दप्रिया
  11. गोपनंदिनी
  12. वृषभानुवल्लभा
  13. यशोदा
  14. बृन्दावनेश्वरी
  15. कृष्णराधा
  16. गोपिकेश्वरी
  17. विश्वमोहिनी
  18. गोपिकानायिका
  19. गोविन्दप्रिया
  20. श्रीराधा
  21. सखी
  22. सखा-प्रिया
  23. मातुलुङ्गभगिनी
  24. वृषभानुसुतानन्दिनी
  25. सुप्रिया
  26. कान्तिमती
  27. पातितपावनी
  28. गोपवल्लभा
  29. कृष्णवल्लभा
  30. यशोदानंदिनी
  31. व्रजेश्वरी
  32. नन्दनंदिनी

Radha Ji Ke 32 Naam Ka Jaap

  1. ॐ राधायै नमः
  2. ॐ गोप्यै नमः
  3. ॐ गोपिकायै नमः
  4. ॐ राधिकायै नमः
  5. ॐ गोविन्दरत्नायै नमः
  6. ॐ गोविन्दवल्लभायै नमः
  7. ॐ गोविन्दसख्यै नमः
  8. ॐ गोविन्दार्चनायै नमः
  9. ॐ मधुरायै नमः
  10. ॐ गोविन्दप्राणायै नमः
  11. ॐ मंजुलायै नमः
  12. ॐ चंचलायै नमः
  13. ॐ मंजुमुख्यै नमः
  14. ॐ कृष्णप्राणायै नमः
  15. ॐ गोविन्दावल्यै नमः
  16. ॐ कृष्णरत्नायै नमः
  17. ॐ मंजुलोचनायै नमः
  18. ॐ कृष्णकान्तायै नमः
  19. ॐ कृष्णप्रियायै नमः
  20. ॐ कृष्णसख्यै नमः
  21. ॐ कृष्णवल्लभायै नमः
  22. ॐ वृषभानुवल्लभायै नमः
  23. ॐ वृषभानुरत्नायै नमः
  24. ॐ वृषभानुसख्यै नमः
  25. ॐ वृषभानुप्रियायै नमः
  26. ॐ वृषभानुवल्लर्यै नमः
  27. ॐ वृषभानुनायिकायै नमः
  28. ॐ वृषभानुचूड़ायै नमः
  29. ॐ वृषभानुपत्न्यै नमः
  30. ॐ आलापिन्यै नमः
  31. ॐ वृषभानुमुख्यै नमः
  32. ॐ गोविन्दप्रियायै नमः

Conclusion

मैंने इस पोस्ट में आपके साथ Shri Radha Ji Ke 32 Naam की लिस्ट प्रदान की हैं. मैं आशा करता हूँ अब आप राधा नाम के अलावा राधा जी को अन्य नामों से भी जानेंगे लगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत के कई हिस्सों में राधा जी का मंदिर स्थित हैं जहां लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. इन मंदिरों में राधा जी की पूजा लोगों द्वरा होती हैं. श्री राधा जी को प्रेम, समर्पण एवं विश्वास की देवी माना जाता हैं और एक आदर्श प्रेमिका माना जाता हैं. राधा जी का प्रेम कृष्ण भगवान के साथ वृंदावन में, गोकुल में और अन्य भ्राज क्षेत्रों में घटित हुआ था. कृष्ण जी और राधा जी का प्रेम बहुत ही गहरा था. वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. अगर आप भी इनके प्रेम से प्रभावित हैं तो इस पोस्ट को उन तक शेयर अवश्य करे जो एक-दूसरे से प्रेम करते हैं.

Leave a Comment