क्या आप जानते हैं भारत का सबसे अमीर आदमी कौन हैं. अधिकांश लोग इस जानकारी से अनजान हैं इसीलिए ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. जब भी हम देश के सबसे अमीर आदमी की बात करते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले मुकेश अंबानी का नाम याद आता हैं और अधिकतर लोग जानते हैं कि मुकेश अंबानी भारत देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. वैसे तो मुकेश अंबानी इंडिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे परंतु ये स्थान गौतम अडानी ने ले लिया हैं. जी हाँ, अब वर्तमान में इंडिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी हैं. वही दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी हैं. इसके अलावा मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं इन दोनों व्यक्तियों के अलावा भारत में कई ऐसे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
ऐसे में उन लोगों के लिए आज का जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. अगर आप India देश में रहते हैं तो आपको अवश्य पता होना चाहिए कि Top 10 India Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai. इंटरनेट पर आये दिन Top 10 Richest Man In India का लिस्ट जारी होता रहता हैं और मैं इसी लिस्ट में से आपको भारत का सबसे अमीर आदमी के बारे में बताऊंगा. लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा आखिर सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट कैसे तैयार की जाती हैं. तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं, ये लिस्ट फोर्ब्स द्वरा तैयार की जाती हैं. फोर्ब्स की वेबसाइट में आपको भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट के अलावा दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट देखने को मिल जायेगा. तो आईये जानते हैं Bharat Ka Sabse Amir Aadami Kaun Hai 2023 में.
भारत का सबसे अमीर आदमी कौन हैं
दुनिया का सबसे अमीर आदमी वर्तमान में Gautam Adani हैं. वही सेकंड पोजीशन पर Mukesh Ambani शामिल हैं. ऐसे ही मैं आपको टॉप 10 भारत के सबसे अमीर आदमी का लिस्ट प्रदान कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं Top 10 Bharat Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai.
Rank | Name | Company Name | Net Worth |
1 | Gautam Adani | Adani Group | 150 बिलियन डॉलर |
2 | Mukesh Ambani | Reliance Industries | 88 बिलियन डॉलर |
3 | Radhakishan Damani | DMart | 27.6 बिलियन डॉलर |
4 | Cyrus S. Poonawalla | Cyrus Poonawalla Group | 21.5 बिलियन डॉलर |
5 | Shiv Nadar | HCL Technologies Limited | 21.4 बिलियन डॉलर |
6 | Savitri Jindal | O.P. Jindal Group | 16.4 बिलियन डॉलर |
7 | Dilip Shanghvi | Sun Pharmaceutical Industries | 15.5 बिलियन डॉलर |
8 | Hinduja Brothers | Hinduja Group | 15.2 बिलियन डॉलर |
9 | Kumar Mangalam Birla | Aditya Birla Group | 15 बिलियन डॉलर |
10 | Bajaj Family | Bajaj Group | 14.6 बिलियन डॉलर |
1. गौतम अडानी (Gautam Adani)
वर्तमान में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं और ये पहले स्थान पर मौजूद हैं. गौतम अडानी Adani Group के मालिक हैं और इसका स्थापना 20 जुलाई 1988 को हुआ था. अडानी को पिछले एक साल में दोगुने से ज्यादा लाभ मिला हैं और जिन्होंने इनका शेयर खरीदा था उनको 400% से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ हैं. यही कारण हैं कि आज गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.
2. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर Mukesh Ambani का नाम आता हैं. मुकेश भारत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो सबसे अमीर हैं. मुकेश अंबानी Reliance Industries के चेयरमैन और MD हैं. इसके अलावा इनके पास 14 सहायक कंपनी हैं जो अगल-अगल सेवाएं प्रदान करती हैं जिसमें से एक मुख्य सेवा Jio हैं. वही 12 प्रकार का प्रोडक्ट बेचती हैं.
3. राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)
राधाकिशन दमानी भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनका जन्म 12 जुलाई 1955 को हुआ था. राधाकिशन दमानी का पूरा नाम Radhakishan Shivkishan Damani हैं. ये एक बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं. इनको DMart कंपनी की स्थापना के लिए जाना जाता हैं. इन्होंने DMart का स्थापना 15 मई 2022 को किया था और इस कंपनी में 16 प्रकार का प्रोडक्ट बिकता हैं.
इस लिस्ट में साइरस एस पूनावाला चौथे स्थान पर शामिल हैं. वही Hurun Global health care rich 2022 की लिस्ट में नंबर 1 रैंक पर हैं. साइरस एस पूनावाला का जन्म साल 1941 में हुआ था और ये एक इंडियन बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा साइरस पूनावाला Cyrus Poonawalla Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस ग्रुप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी आता नाम आता हैं जो एक भारतीय बायोटेक कंपनी हैं और ये दुनिया में सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी हैं.
5. शिव नाडार (Shiv Nadar)
इस लिस्ट में पाचवें भारत के सबसे अमीर आदमी शिव नाडार हैं. इनका जन्म 14 जुलाई 1945 को हुआ था. ये एक भारतीय Billionaire Industrialist और Philanthropist हैं. शिव नाडार HCL Technologies Limited एवं शिव नाडार फाउंडेशन के फाउंडर और चेयरमैन एमेरिटस हैं. इन्होंने HCL Tech की स्थापना 11 अगस्त 1976 को किया था और इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश, इंडिया में स्थापित हैं. शिव नाडार को 2018 में Padma Bhushan का अवॉर्ड भी मिल चुका हैं.
6. सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)
अब तक आप सबसे अमीर आदमी का नाम देखते आ रहे हैं लेकिन इस लिस्ट में एक आदमी नही बल्कि एक औरत हैं. जी हाँ भारत के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में सावित्री जिंदल छठे स्थान पर हैं. सावित्री जिंदल का पूरा नाम सावित्री देवी जिंदल हैं और इनका जन्म 20 मार्च 1950 में हुआ था. ये एक Businesswoman और Politician हैं. इन्होंने एजुकेशन में डिप्लोमा किया हुआ हैं. इसके अलावा सावित्री जिंदल Maharaja Agrasen Medical College, Agroha की प्रेजिडेंट हैं.
7. दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi)
इस लिस्ट में सातवे पायदान पर दिलीप संघवी हैं. इनका जन्म 1 अक्टूबर 1955 में हुआ था. ये एक भारतीय अरबपति बिजनेसमैन हैं और भारत देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वही इंडिया टुडे पत्रिका के अनुसार दिलीप संघवी साल 2017 की लिस्ट में भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में आठवे स्थान पर हैं. इसके अलावा दिलीप संघवी को भारत सरकार ने 2016 में पद्म श्री का अवॉर्ड दिया था.
8. हिंदुजा ब्रदर्स (Hinduja Brothers)
इस लिस्ट में आठवे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं जो सबसे पुराने कंपनियों में से एक हैं. हिंदुजा ग्रुप एक भारतीय कंपनी हैं और इसका स्थापना साल 1914 में हुआ था. वही इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया में स्थित हैं. इस कंपनी का चेयरमैन S. P. Hinduja और Ashok Hinduja हैं. वही इसका संस्थापक Parmanand Deepchand Hinduja हैं.
9. कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla)
इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला नौवें स्थान पर शामिल हैं. इनका जन्म 14 जून 1967 को हुआ था और ये Aditya Birla Group के चेयरमैन हैं. कुमार मंगलम बिड़ला एक इंडियन अरबपति उद्योगपति, परोपकारी और चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. इसके अलावा ये Birla Institute of Technology & Science के चांसलर और Indian Institute of Management Ahmedabad के चेयरमैन भी हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप एक प्राइवेट कंपनी हैं और इसका स्थापना साल 1857 को हुआ था.
10. बजाज फैमिली (Bajaj Family)
बजाज फैमिली भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दसवे स्थान पर हैं. इनके कंपनी का नाम Bajaj Group हैं और इसका स्थापना साल 1926 को हुआ था. वही इसका फाउंडर Jamnalal Bajaj हैं. इसके अलावा इस कंपनी का मालिक Rahul Bajaj, Shekhar Bajaj, Madhur Bajaj, Niraj Bajaj, Rajiv Bajaj और Sanjiv Bajaj हैं. बजाज ग्रुप में 40 कंपनियां शामिल हैं और इसका प्रमुख कंपनी Bajaj Auto हैं जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी टू व्हीलर और तीन व्हीलर निर्माता कंपनी हैं.
भारत का सबसे अमीर आदमी कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani, Mukesh Ambani, Radhakishan Damani, Cyrus S. Poonawalla, Shiv Nadar, Savitri Jindal, Dilip Shanghvi, Hinduja Brothers, Kumar Mangalam Birla और Bajaj Family हैं.
Q2. भारत में नंबर 1 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
भारत में नंबर 1 सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani हैं.
Q3. दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलन मस्क हैं जो टेस्ला और स्पेस X के संस्थापक हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा भारत का सबसे अमीर आदमी कौन हैं. मैं आशा करता हूँ आपको टॉप 10 इंडिया के सबसे अमीर आदमी कि लिस्ट बेहद पसंद आया होगा. अगर ऐसा हैं तो अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बताये. वैसे तो मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे लेकिन एक साल ही में अडानी ग्रुप का 49 अरब डॉलर का इजाफा होने के कारण गौतम अडानी इंडिया के सबसे रिच आदमी बन गए. गौतम अडानी ने अमीर व्यक्ति की सूची में सबसे बड़ा छलांग मारा हैं. अगर आपको आर्टिकल का नॉलेज अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे.