कितना किलोमीटर हैं | एक स्थान से दूसरे स्थान का किलोमीटर कितना हैं कैसे पता करे

आज के आर्टिकल में आप एक से दूसरे जगह का कितना किलोमीटर हैं इसके बारे में जानेंगे. जब भी हमे कहीं लंबे सफर के लिए जाना होता हैं तो हमारे मन में सबसे पहले यही सवाल आता हैं कि यहां से कितना किलोमीटर हैं. अधिकांश लोग एक से दूसरे जगह जाने से पहले किलोमीटर का पता लगाते हैं लेकिन यहां समस्या ये हैं कि आखिर किलोमीटर कैसे निकाले. मान लीजिए आप बिहार जाना चाहते हैं लेकिन आपको नही पता हैं बिहार कितने किलोमीटर यहां से, तो ऐसी परिस्थिति में आपको बिहार जाने में शायद कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए बेहद हैं एक जगह से दूसरे जगह जाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि यहां से किसी दूसरे लोकेशन तक का किलोमीटर कितना हैं. अगर आपको भी यहां से कितना किलोमीटर हैं पता लगाने नही आता हैं तो आज का पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा. तो आईये जानते हैं कितना किलोमीटर हैं यहां से.

कितना किलोमीटर हैं

जब भी हमे किसी चीज का लंबाई नापना होता हैं तो ऐसे हम किसी फीता या स्केल का उपयोग करते हैं लेकिन जहां बात आती हैं एक से दूसरे जगह का दूरी पता करना होता हैं तो ऐसे में फीता या स्केल इस्तेमाल नही कर सकते हैं. इसलिए ऐसे में आपको गूगल मैप का उपयोग करना हैं. जी हाँ, Google Map एक ऐसा ऐप्प हैं जिसके द्वरा आप कहीं से किसी भी स्थान का किलोमीटर जान सकते हैं. गूगल मैप किलोमीटर बताने के मामले में सबसे बेहतरीन ऐप्प हैं और इसका उपयोग हर वो व्यक्ति करता हैं जिसको एक जगह से दूसरे जगह जाना होता हैं. किसी अनजान जगह में जाने के लिए गूगल मैप रास्ता बताने और जानकारी देने के लिए बहुत उपयोगी ऐप्प हैं.

गूगल मैप से जाने यहां से कितना किलोमीटर हैं

कितना किलोमीटर हैं

उदाहरण के लिए हम बिहार का उदाहरण ले रहे हैं. मान लीजिए आप बिहार जा रहे हैं और आपको अपने जगह से बिहार का किलोमीटर पता करना हैं. तो इसके सबसे पहले आप मैप को ओपन करे और बिहार सर्च करे. इसके बाद Directions बटन पर क्लिक करे. अब आपको कार वाले ऑप्शन को चुनना हैं. ये ऑप्शन चुनते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके घर से बिहार कितना किलोमीटर हैं लिखा आ जायेगा. किसी भी स्थान का किलोमीटर आप इसी तरीके द्वरा बड़े आसानी से जान सकते हैं. जहां आप जाना चाहते हैं केवल आपको उस स्थान का नाम डालकर सर्च कर देना हैं आपको तुरंत KM पता चल जायेगा.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा यहां से किसी भी स्थान का कितना किलोमीटर हैं. मुझे उम्मीद हैं अब आप मैप द्वरा किलोमीटर का पता लगा सकते हैं. वैसे गूगल मैप के अलावा आप गूगल से भी KM पता कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल में उस स्थान का नाम लिखे और उसके आगे KM लिखकर सर्च करदे आपको तुरंत जानकारी मिल जायेगा. किलोमीटर का पता लगाने के लिए आप गूगल मैप, गूगल और एप्पल मैप का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको आज का जानकारी उपयोगी लगा तो इसे अपने उस दोस्तो के साथ शेयर करे जिनको किसी जगह का किलोमीटर निकालने नही आता हैं.

Leave a Comment