ATM/डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे | डेबिट कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे. मोबाइल रिचार्ज करने के लिए लोग नेट बैंकिंग, UPI और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन डेबिट कार्ड भी एक ऐसा जरिया हैं, जिंसके मदद से हम घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. डेबिट कार्ड के माध्यम से न केवल एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, BSNL, VI में रिचार्ज कर सकते हैं, बल्कि डेबिट कार्ड के जरिये, DTH रिचार्ज, टिकट बुकिंग, फ़ूड ऑर्डर, ऑनलाइन खरीददारी, ट्रेडिंग, फ्लाइट बुकिंग, बिजली बिल, गैस बुकिंग और भी बहोत कुछ रिचार्ज कर सकते हैं.

डेबिट के जरिये आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का समान की खरीददारी और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका माना गया हैं और इसी कारण लोग रिचार्ज करने के लिए सबसे ज्यादा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने नही आता हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, जिनको डेबिट कार्ड से रिचार्ज करना सीखना हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. क्योंकि आज मैं आपको डेबिट से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं, इसके बारे में बताऊंगा. तो आईये जानते हैं, ATM/डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करते हैं.

ATM कार्ड/डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने के लिए क्या चाहिए

  • एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर चाहिए.
  • स्मार्टफोन और कंप्यूटर में वर्किंग इंटरनेट होना चाहिए.
  • आपके पास बैंक एकाउंट होना चाहिए, जिसमें डेबिट कार्ड हो. 
  • मोबाइल में सिम कार्ड होना चाहिए. 
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास PayTm, PhonePe, Google Pay, Mobikwik, FreeCharge, Amazon और Dhani ऐप्प का एकाउंट होना चाहिए.
  • जिओ कीपैड यूज़र्स के फ़ोन में My Jio ऐप्प और PayTm का अकाउंट होना चाहिए.

तो आईये अब जानते हैं, डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करना हैं. 

ATM/डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे

मान के चलते हैं, आप Paytm से रिचार्ज करना चाहते हैं, तो उसके लिए Paytm ऐप्प को ओपन करे. 

  • मोबाइल रिचार्ज आइकॉन पर क्लिक करे.
  • प्रीपेड और पोस्टपेड में किसी एक को चुने.
  • नंबर और अमाउंट चुने.
  • फ़ास्ट फॉरवर्ड को अंटिक करे.
  • Pay पर क्लिक करे.
  • पेमेंट मेथड में डेबिट कार्ड को चुने.
  • यहां डेबिट कार्ड का नंबर, नाम, एक्सपायरी डेट, ईयर और CVV नंबर को डाले.
  • Pay बटन पर क्लिक करे.
  • आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTB आयेगा, उस OTP को डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही, आपके मोबाइल नंबर रिचार्ज सक्सेसफुल्ली हो जायेगा.

ATM/डेबिट कार्ड से एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, BSNL और VI में रिचार्ज कैसे करे

आपको जो मैंने ऊपर प्रोसेस बताया हैं, वो सभी टेलीकॉम कंपनी के लिए काम करता हैं. ऐसा नही हैं, की आप केवल डेबिट कार्ड से किसी एक टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज कर सकते हैं. आपके पास कोई सा भी हो, आप डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए रिचार्ज प्लेटफॉर्म का चुनाव करना पड़ता हैं जैसे PayTm. कोई एक रिचार्ज प्लेटफॉर्म का चुनाव करे और डेबिट कार्ड के द्वरा किसी भी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज करे.

जिओ फोन में डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे

जिओ फ़ोन में डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने का केवल दो ही विकल्प मौजूद हैं. 

  1. My Jio App
  2. PayTm

इन दो ऐप्प के द्वरा आप डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं. जिओ फोन में पहले से ही My Jio App इंस्टॉल होगा, अगर नही हैं तो जिओ स्टोर डाउनलोड करले. ओपन करने के बाद प्लान, अमाउंट को चुने और पेमेंट में डेबिट कार्ड चुने. उसके बाद OTP डालकर पे करदे. वही PayTm से रिचार्ज करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. क्योंकि PayTm से रिचार्ज करने का स्टेप्स स्मार्टफोन और जिओ फ़ोन मेजन बिल्कुल एक जैसा हैं.

 डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे से संबंधित सवाल

क्या हम डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं?

जी हाँ, आप डेबिट से रिचार्ज कर सकते हैं.

डेबिट कार्ड का दूसरा नाम क्या हैं?

डेबिट कार्ड का दूसरा नाम ATM कार्ड हैं.

एटीएम कार्ड से रिचार्ज कैसे करते हैं?

एटीएम कार्ड से रिचार्ज करने के लिए आपको पेमेंट मेथड में एटीएम कार्ड चुनना होगा. यहां पर आप अपना एटीएम कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, ईयर और CVV नंबर डाले. इसके बाद OTP डालकर एंटर करदे. इस प्रकार से आप एटीएम कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा ATM कार्ड/डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करे. मैं आशा करता हूँ, अब से आपको डेबिट कार्ड से रिचार्ज में कोई समस्या नही आयेगी. अगर ऐसा होता भी हैं, तो उस समस्या के बारे में नीचे अवश्य बताये हैं. इसके अलावा पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का जवाब चाहिए, तो अवश्य पूछे. डेबिट कार्ड से रिचार्ज करने का तरीका आपको कैसा लगा, इसके बारे में जरूर बताये और पोस्ट को शेयर करना न भूले. 

Thank You.

Leave a Comment