दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन हैं | टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2023

आज आपको बताएंगे दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन हैं. वर्ल्ड का सबसे अमीर आदमी बनना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं और इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. लेकिन ज्यादा समय तक दुनिया का सबसे रिचेस्ट आदमी बने रहना ये सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा Bill Gates ने करके दिखाया हैं. बिल गेट्स लगातार काफी समय तक विश्व के सबसे रिच आदमी थे, लेकिन वर्तमान में अब बिल गेट्स विश्व के सबसे अमीर आदमी नही हैं. हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट जारी की हैं, जिसमें कई बड़े फेरबदल हुए हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस लिस्ट में फर्स्ट पोजीशन पर बिल गेट्स हुआ करते थे लेकिन अब Tesla कंपनी के फाउंडर Elon Musk ने उनसे ये पोजीशन छीन ली है.

मतलब वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर आदमी अब एलन मस्क हैं. फिलहाल इस लिस्ट में बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. आजकल अमीर आदमी की लिस्ट में हर कोई अपना नाम देखना चाहता हैं लेकिन इसके लिए कड़ी परिश्रम करना पड़ता हैं. शायद यही कारण हैं कि आज एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में शामिल में हो गए. आपको सुनने में तो ये सब बहुत आसान लगता होगा पर इस सफलता के पीछे इन लोगों ने दिन-रात मेहनत की है जिसका नतीजा ये निकला कि आज ये लोग वर्ल्ड के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तो आईये जानते हैं Top 10 Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai 2023 में.

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन हैं

दुनिया की सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल होने की कोशिश सभी अमीर व्यक्तियों ने किया हैं परंतु अधिकांश लोग असफल रहे हैं. फिलहाल ये कारनामा एलन मस्क ने किया हैं. जी हाँ, एलन मस्क वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. इनका नेटवर्थ 208.3 बिलियन डॉलर हैं. वही दूसरे स्थान पर 159.6 बिलियन डॉलर के साथ Bernard Arnault & family हैं. आपकी जानकारी के लिए हमने आपके लिए एक लिस्ट बनाई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं टॉप 10 Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai.

पोजीशनसबसे अमीर व्यक्तियों का नामकंपनी नेट वर्थ
1Elon MuskTesla, SpaceX201.3 बिलियन डॉलर
2Bernard Arnault & familyLVMH157.2 बिलियन डॉलर
3Gautam AdaniAdani Group142.4 बिलियन डॉलर
4Jeff BezosAmazon114.1 बिलियन डॉलर
5Larry EllisonOracle Corporation100.4 बिलियन डॉलर
6Bill GatesMicrosoft99.5 बिलियन डॉलर
7Warren BuffettBERKSHIRE HATHAWAY INC97.8 बिलियन डॉलर
8Mukesh AmbaniReliance Industries Limited92.0 बिलियन डॉलर
9Carlos Slim Helu & familyAmérica Móvil86.1 बिलियन डॉलर
10Larry PageGoogle77.4 बिलियन डॉलर

1. एलन मस्क (Elon Musk)

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एलन मस्क हैं और इनका नेट वर्थ 208.3 बिलियन डॉलर हैं, जो समय के साथ बदलता रहेगा. एलन मस्क एक अमेरिकन नागरिक हैं और इनका जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. इन्होंने अपनी एजुकेशन University of Pennsylvania से BA, BS किया हैं. एलन मस्क को दुनिया टेस्ला कंपनी फाउंडर के रूप में जानती हैं. इसके अलावा इनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की इनके द्वरा एक ट्वीट किए जाने पर शेयर बाजार अप और डाउन हो जाते हैं. वही एलन मस्क का सबसे लोकप्रिय कंपनी SpaceX और Tesla हैं. अभी हाल ही में एलन मस्क ट्विटर के भी मालिक बन चुके हैं.

2. बर्नार्ड अर्नाल्ट & फैमिली (Bernard Arnault & family)

इस लिस्ट में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अर्नाल्ट & फैमिली हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को हुआ था. ये एक फ्रांसीसी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट को लोग LVMH कंपनी की स्थापना के लिए जानते हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट का नेट वर्थ 158.8 बिलियन डॉलर हैं. इसलिए ये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

3. गौतम अडानी (Gautam Adani)

इस लिस्ट में गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यति हैं. गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ था. ये एक भारतीय नागरिक और इंडियन Billionaire Tycoon हैं. इसके अलावा गौतम अडानी का कंपनी का नाम Adani Group हैं और ये एक पैरेंट कंपनी हैं. इस पैरेंट कंपनी में कई अन्य कंपनी कंपनियां मौजूद हैं, जो विश्व स्तर पर कोयला व्यापार, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण जैसे सेवाएं प्रदान करती हैं. यह सभी सेवाएं Adani Group के अंदर आती हैं.

4. जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos)

चौथे स्थान पर Amazon के मालिक जेफ बेज़ोस इस लिस्ट में शामिल हैं. जेफ बेज़ोस दुनिया के चौथे रिचेस्ट पर्सन हैं और इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को हुआ था. ये एक अमेरिकन इंटरप्रेन्योर, मीडिया प्रोपराइटर, निवेशक, कंप्यूटर इंजीनियर, और कमर्शियल एस्ट्रोनॉट हैं. इन्होंने ही ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चलाया था. भले ही आज जेफ बेज़ोस Richest Persion In The World के लिस्ट में चौथे पर पायदान पर हैं लेकिन इनकी कंपनी Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Online Shopping कंपनियों में से एक हैं.

5. लैरी एलिसन (Larry Ellison)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में लैरी एलिसन को पाचवां स्थान प्राप्त हुआ हैं. लैरी एलिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को हुआ था. ये एक अमेरिकन Business Magnate और Investor हैं. इसके अलावा लैरी एलिसन अमेरिकी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी Oracle Corporation के को-फाउंडर, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, CTO और CEO हैं. लैरी एलिसन की Net Worth 100.1 बिलियन डॉलर की हैं.

6. बिल गेट्स (Bill Gates)

बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था. इनके कंपनी का नाम Microsoft हैं जो कंप्यूटर के लिए Windows नाम से ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती हैं. आज ये ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग सभी कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर आपके पास भी कंप्यूटर हैं तो आपने भी विंडोज OS का इस्तेमाल अवश्य किया होगा. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का स्थापना 4 अप्रैल 1975 को हुआ था और इसका मुख्यालय यूनाइटेड स्टेज में स्थित हैं.

7. वॉरेन बफेट (Warren Buffett)

इस लिस्ट में वॉरेन बफेट सातवें पायदान पर हैं. वॉरेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को हुआ था और ये शेयर मार्केट के एक्सपर्ट हैं. इसके अलावा वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं क्योंकि इन्होंने कुछ बड़े कंपनी, जैसे कोका-कोला, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका, US Bancorp, ऑक्सीडेंटल पेट्रोलियम कारपोरेशन, एप्पल कंपनी, BYDDF और अन्य कंपनियों में उनका बहोत बड़ा निवेश हैं. यही वजह हैं कि आज ये World Richest Person के लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद हैं.

8. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

इस लिस्ट में मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर स्थान पर आते हैं. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था और एक इंडियन Billionaire बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी Reliance Industries Limited कंपनी के मालिक हैं और इसका स्थापना 8 मई 1973 को Dhirubhai Ambani ने किया था. वही साल 2016 में मुकेश अंबानी ने जिओ टेलीकॉम कंपनी की स्थापना की थी और शुरुआती 6 महीनों के लिए इंडिया में फ्री इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध कराई थी.

9. कार्लोस स्लिम हेलू & फैमिली (Carlos Slim Helu & family)

इस लिस्ट में कार्लोस स्लिम हेलू नौवें स्थान पर शामिल हैं. कार्लोस स्लिम हेलू का जन्म 28 जनवरी 1940 को हुआ था. ये एक मैक्सिकन व्यवसायी, इन्वेस्टर और परोपकारी व्यक्ति हैं. इसके अलावा कार्लोस स्लिम हेलू का कॉर्पोरेट समूह हैं जिसमें वे एजुकेशन, हाई टेक्नोलॉजी, रिटेल, हेल्थ केअर, एंटरटेनमेंट, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्टेशन, मास्स मीडिया, हॉस्पिटैलिटी, स्पोर्ट्स और फाइनेंसियल जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं.

10. लैरी पेज (Larry Page)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी लैरी पेज दसवें स्थान पर हैं. इनका जन्म 26 मार्च 1973 को हुआ था. लैरी पेज एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, कंप्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट इंटरप्रेन्योर हैं. लैरी पेज को गूगल का को-फाउंडिंग के लिए जाना जाता हैं. गूगल एक सर्च इंजन के रूप में काम करता हैं और इसका स्थापना 4 सितंबर 1998 में हुआ था. अधिकांश लोग आज Google का उपयोग अपने जरूरते के लिए करते हैं. जैसे आपने इस जानकारी को जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल किया हैं.

टॉप 10 विश्व का सबसे अमीर आदमी लिस्ट से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है 2023?

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी Elon Musk, Bernard Arnault & family, Gautam Adani, Jeff Bezos, Larry Ellison, Bill Gates, Warren Buffett, Mukesh Ambani, Carlos Slim Helu & family और Larry Page हैं.

Q2. 2023 में सबसे अमीर आदमी कौन है?

2023 में सबसे अमीर आदमी Elon Musk हैं जो Tesla और SpaceX के संस्थापक हैं.

Q3. दुनिया में दूसरे नंबर पर अमीर कौन है?

दुनिया में दूसरे सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में Bernard Arnault & family हैं. इनका Net Worth 157.2 बिलियन डॉलर हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai. मुझे उम्मीद हैं टॉप 10 रिचेस्ट पर्सन इन द वर्ल्ड का लिस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा. यह लिस्ट फोर्ब्स से ली गई हैं और इसमें रियल टाइम अमीर व्यक्तियों का नाम बताता हैं. फिलहाल दुनिया के अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं लेकिन इस लिस्ट में कभी फेरबदल हो सकता हैं. अगर आपको आज का जानकारी पसंद आया तो इसे उन Friends के साथ करे जिनको टॉप 10 अमीरों की सूची के बारे में मालूम नही हैं. इसके अलावा आज के आर्टिकल से रिलेटेड अपना सवाल पूछने के लिए नीचे कमेंट करे.

Leave a Comment