चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं | CSK Owner Name In Hindi 2023

क्या आपको मालूम हैं, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. अगर आप एक क्रिकेट लवर हैं, तो आपने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी हैं और आप इस बात से परिचित ही होंगे, जिस टीम में धोनी होते हैं, उस टीम का नाम सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.

हो सकता हैं, आप में से अधिकांश लोगों को नही पता हो, CSK का मालिक कौन हैं. परंतु जहाँ बात Captaincy की आती हैं, तो आप में से अधिकांश क्रिकेट प्रेमी यही कहेंगे, की CSK का कप्तान धोनी होंगे. यह बात काफी हद तक साल 2021 में सही थी. अगर यही बात आपने साल 2022 से पहले बोला होता, तो आपकी बात 100 परसेंट सही होती, लेकिन साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बदल चुका हैं.

आप आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहे, क्योंकि आज आपको पता चलने वाला हैं, चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन हैं और चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन हैं. इसके अलावा आपको CSK टीम से रिलेटेड सभी जानकारियां यहाँ मिलने वाला हैं. इसलिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े. तो आईये पता लगाते हैं, CSK का ओनर कौन हैं 2023 में.

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक India Cements कंपनी हैं और इसका मालिक N. Srinivasan हैं. इसके अलावा इन्होंने CSK का कंपनी नाम “Chennai Super Kings Cricket Ltd” रखा हैं. यानी आप CSK के मालिक Chennai Super Kings Cricket Ltd को मान सकते हैं, क्योंकि इस कंपनी के मालिक भी N. Srinivasan हैं और ये India Cements के मुख्य व्यक्ति भी हैं. N. Srinivasan का फुल नाम Narayanaswami Srinivasan हैं और इनका जन्म 3 जनवरी 1945 को हुआ था. इन्होंने सीमेंट कंपनी की स्थापना साल 1946 में की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं

इसके अलावा सीमेंट कंपनी का Headquarters Chennai, Tamil Nadu, India में स्थापित हैं. मार्च 2022 के अनुसार इस कंपनी का रेवेनुए 690 मिलियन डॉलर था और वही कर्मचारियों की संख्या 3000 था. इसके अलावा CSK टीम का स्थापना साल 2008 में किया गया था और इस टीम का होम ग्राउंड M. A. Chidambaram Stadium, Chennai हैं. इस स्टेडियम की कैपेसिटी लगभग 50,000 हैं. चेन्नई सुपर किंग्स जर्सी का कलर पिला हैं, जिसे इंग्लिश में येलो कहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स किसकी टीम हैं

जैसाकि, आपको ऊपर बताया गया हैं, CSK का मालिक India Cements हैं और इसका मालिक N. Srinivasan हैं, तो इसके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स टीम N. Srinivasan की हैं. रही बात चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की, तो यह एक कंपनी हैं और इसका स्वामित्व भी India Cements के पास हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इंडिया सीमेंट कंपनी, CSK और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड कंपनी का मालिक एक ही व्यक्ति हैं. जिससे यह पता चलता हैं, की CSK का टीम Narayanaswami Srinivasan की हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स किसकी टीम हैं

इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी, चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए स्पॉट फिक्सिंग के चलते आईपीएल से प्रतिबंधित किया गया था. जिसके चलते CSK 2016 और 2017 IPL नही खेल पाई थी. प्रतिबंधित होने के बाद CSK की जगह एक नया टीम का स्थापना हुआ, जिसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स रखा गया और इस न्यू टीम के कप्तानी धोनी कर रहे थे. CSK 2 साल प्रतिबंधित होने के बाद साल 2018 में फिर से कमबैक किया.

CSK का कप्तान कौन हैं 2023 में

2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. वही 2022 में Ravindra Jadeja CSK की कप्तानी कर रहे थे. हालांकि वर्ष 2022 से पहले CSK का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, परंतु 2022 में धोनी ने Captaincy रविन्द्र जडेजा को सौंप दी. CSK टीम का Captaincy सुरेश रैना को भी मिल सकता था, परंतु IPL ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे थे, जिसके कारण मैनेजमेंट ने एक्सपीरियंस को देखते हुए टीम का Captaincy रविन्द्र जडेजा को दे दी.

इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी वापस कर कर दी. वर्तमान में CSK की कप्तानी धोनी कर रहे हैं. अगर कोच की बात करे तो कोचिंग Stephen Fleming कर रहे हैं. हालांकि धोनी को IPL 2022 के लिए कप्तानी से हटाया नही गया था, बल्कि उन्होंने खुद CSK का कप्तानी छोड़ी थी, उन्होंने कहा था चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा करेंगे. लेकिन 2023 में फिर से धोनी को कप्तान बना दिया गया हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है?

चेन्नई सुपर किंग का मालिक Narayanaswami Srinivasan हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स किसकी टीम है?

चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings Cricket Ltd को टीम हैं.

CSK का फुल फॉर्म क्या हैं?

CSK का फुल फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का कोच कौन है?

चेन्नई सुपर किंग्स का कोच Stephen Fleming हैं.

CSK का कप्तान कौन हैं?

CSK का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.

Conclusion

निष्कर्ष यही निकलता हैं, की अभी प्रेजेंट में CSK के मालिक N. Srinivasan हैं. वही CSK का कप्तान धोनी हैं. अगर आप एक CSK के फैन हैं, तो आप कमेंट करके बताए आपको किस प्लेयर का कप्तानी देखने में अच्छा लगता हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको आज का आर्टिकल “चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं” पसंद आया होगा. CSK टीम से संबंधित किसी तरह का डाउट हैं के लिए आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं. इसके अलावा यह आर्टिकल उन तक शेयर जरूर करे, जो कहते हैं, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं.

Leave a Comment