आज मैं आपको बताऊंगा, पंजाब किंग्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2022 में. अगर आप आईपीएल मैच देखते होंगे, तो आपको पता होगा पंजाब किंग्स अपने बैटिंग के लिए जानी जाती हैं. क्योंकि एक समय पर पंजाब में David Miller, Glenn Maxwell और Chris Gayle जैसे पॉवर हिटर्स बल्लेबाज़ हुआ करते थे. जिसके चलते सभी आईपीएल प्रेमी पंजाब का मैच देखा करते थे, लेकिन इसका ये मतलब नही की, अब पंजाब की टीम कमजोर हैं.
अभी भी पंजाब किंग्स में ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो अपने पॉवर हिटिंग के दम पर मैच जीता सकते हैं. पंजाब किंग्स जिसे लोग Kings XI Punjab भी कहते हैं और इसका शॉर्ट नाम (KXIP) हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, 2022 में पंजाब किंग्स टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान हैं. आप में से अधिकतर लोगों को इसके बारे में जनकरी नही होगा. इसीलिए यह आर्टिकल मैं आपके लिए लेकर आया हूँ. तो आईये पता लगाते हैं, PBKS का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.
पंजाब किंग्स का मालिक कौन हैं

पंजाब किंग्स का मालिक Mohit Burman, Ness Wadia, Preity Zinta और Karan Paul हैं. कोई एक व्यक्ति पंजाब किंग्स का मालिक नही हैं ये चारों व्यक्ति PBKS का मालिक हैं. पहले पंजाब किंग्स का नाम Kings XI Punjab था, जिसे (KXIP) भी कहते हैं. अब 2022 में किंग्स 11 पंजाब का नाम पंजाब किंग्स हैं, जिसे शॉर्ट में PBKS भी कहते हैं.
पंजाब किंग्स किसकी टीम हैं
पंजाब किंग्स चार व्यक्तियों का टीम हैं, जिनका नाम Mohit Burman, Ness Wadia, Preity Zinta और Karan Paul हैं. इसके अलावा पंजाब टीम का स्थापना साल 2008 में हुआ था और उस समय पंजाब किंग्स का नाम किंग्स 11 पंजाब था. पंजाब किंग्स का 2 होम ग्राउंड हैं, पहले का नाम Inderjit Singh Bindra Stadium हैं, जिसकी क्षमता 26,000 हैं. वही दूसरे का नाम Mullanpur International Cricket Stadium हैं, जिसकी क्षमता 38,000 हैं.
पंजाब किंग्स का कप्तान कौन हैं

पंजाब किंग्स का कप्तान Mayank Agarwal हैं और इनको कप्तानी 2022 में मिला हैं. मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के राइट हैंडेड बल्लेबाज़ हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था. कही पंजाब का कोच Anil Kumble हैं, जो एक भारतीय लेग ब्रेक बॉलर हैं.
पंजाब किंग्स का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. पंजाब किंग्स का मालिक कौन है?
Mohit Burman, Ness Wadia, Preity Zinta और Karan Paul
Q2. पंजाब किंग्स किसकी टीम है?
Mohit Burman, Ness Wadia, Preity Zinta और Karan Paul
Q3. पंजाब किंग्स का कप्तान कौन हैं?
Mayank Agarwal
Q4. PBKS का फॉर्म क्या है?
पंजाब किंग्स
Q5. पंजाब किंग्स का कोच कौन है?
Anil Kumble
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं, आपको पता लगा गया होगा पंजाब किंग्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2022 में. लेकिन इसका ये मतलब नही, आप सवाल पूछने के लिए एलिजिबल नही हैं. अगर आपके मन में पंजाब किंग्स टीम से संबंधित सवाल हैं, तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं. इसके अलावा आपको आज की जानकारी कैसी इसके बारे में अपने विचार जरूर बताये. वही इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर अवश्य करे.