आज आप जानेंगे गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2023 में आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल किया हैं और उसमें एक टीम गुजरात टाइटन्स हैं, जिसे शॉर्ट में GT भी कहते हैं. यह टीम 2022 का नया टीम हैं और इसका गठन साल 2022 में हुआ हैं. अब से हर साल आईपीएल में 10 टीमें खेली जायेंगी जिसमें सबसे योगदान 2 नई टीमों का हैं. मतलब आईपीएल का मज़ा पहले के मुकाबले दोगुना होने वाला हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, गुजरात टाइटन्स टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.
फिलहाल यह टीम नया हैं, जिसके चलते यह हो सकता हैं आपको इसके बारे में जनकरी न हो. इसलिए आज मैं आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आया हूं. जिसमें मैं आपको गुजरात टाइटन्स का मालिक का नाम और कप्तान का नाम बताऊंगा. इसके अलावा GT टीम से संबंधित कई और जानकारियां यहाँ देने वाला हूँ. तो आईये पता लगाते हैं, GT टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2023 में.
गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं
गुजरात टाइटन्स का मालिक CVC Capital Partners हैं और इसका स्थापना 1981 में हुआ था. वही इसका मुख्यालय Luxembourg, Main Office St Helier, Jersey में स्थित हैं. इसके अलावा इस कंपनी का मुख्य व्यक्ति Steve Koltes, Donald Mackenzie और Rolly van Rappard हैं. कंपनी प्रोडक्ट में Private equity, venture capital और credit asset management से संबंधित प्रोडक्ट बनाती/बेचती हैं. वही सर्विस में Investment Banking & Brokerage और Diversified Financial Services प्रदान करती हैं.
गुजरात टाइटन्स किसकी टीम हैं
गुजरात टाइटन्स CVC Capital Partners की टीम हैं. इन्होंने ही GT टीम को आईपीएल के लिए खरीदा था और इसका स्थापना 25 अक्टूबर 2021 को हुआ था. GT टीम का होम ग्राउंड Narendra Modi Stadium हैं, जिसकी कैपेसिटी 132,000 हैं. वही इस टीम की जर्सी की बात करे, तो देखने में बेहद खूबसूरत हैं.
गुजरात टाइटन्स का कप्तान कौन हैं
गुजरात टाइटन्स का कप्तान Hardik Pandya हैं, जो इंडियन टीम के लिए भी खेलते हैं. Hardik Pandya एक बेस्ट All-Rounder खिलाड़ी हैं. शायद यही कारण हैं, की हार्दिक पांड्या को GT टीम के लिए कप्तानी करने का मौका मिला हैं. वही इस टीम का कोच Ashish Nehra हैं और ये भारत के खिलाड़ी रह चुके हैं. आशीष नेहरा एक बेस्ट लेफ्ट आर्म फ़ास्ट-मीडियम बॉलर हैं.
गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल
गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है?
गुजरात टाइटन्स का मालिक CVC Capital Partners हैं.
गुजरात टाइटन्स किसकी टीम है?
गुजरात टाइटन्स CVC Capital Partners की टीम हैं.
गुजरात टाइटन्स का कप्तान कौन हैं?
Hardik Pandya गुजरात टाइटन्स का कप्तान हैं.
GT का फुल फॉर्म क्या है?
GT का फुल फॉर्म गुजरात टाइटन्स हैं.
गुजरात टाइटन्स का कोच कौन है?
Ashish Nehra गुजरात टाइटन्स का कोच हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं, आज का आर्टिकल “गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं” पसंद आया होगा. इसके अलावा आपके मन में GT टीम से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो आप नीचे बता सकते हैं. अगर आपको आर्टिकल की इंफॉर्मेशन अच्छा लगा, तो शेयर करके इसके बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताये. फ्रेंड्स आपको क्या लगता हैं, इस सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ट्रॉफी जीत पायेगी.