राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं | RR Owner Name In Hindi

आज के आर्टिकल में जानेंगे राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल की सबसे अनुभवी और अच्छी टीमों में से एक हैं. शायद यही कारण हैं, की राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल जीता था और उस समय RR टीम के कप्तानी Shane Warne कर रहे थे, जो एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इनको The King of Spin के नाम से भी जाना जाता हैं.

लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं, राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिक कौन हैं और 2023 में इसका कप्तान कौन हैं. मुझे पता हैं, आप लोगों को यह जानकारी नही होगी. शायद यही कारण हैं कि आप यहाँ तक आए हैं. अगर यहाँ ही गए हैं, तो आज आपको राजस्थान रॉयल्स से रिलेटेड सभी जानकारियां यहाँ मिलने वाला हैं. तो आईये पता लगाते हैं, RR का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं

राजस्थान रॉयल्स का मालिक Manoj Badale और Lachlan Murdoch हैं. यह दोनों व्यक्ति राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक हैं. Manoj Badale का जन्म 31 दिसंबर 1967 को हुआ था. ये एक भारतीय व्यवसायी और उद्यम पूंजीपति हैं. वही Lachlan Murdoch का जन्म 8 सिंतबर 1971 को हुआ था. ये एक ब्रिटिश व्यवसायी और मास मीडिया वारिस हैं

राजस्थान रॉयल्स किसकी टीम हैं

राजस्थान रॉयल्स की टीम Manoj Badale और Lachlan Murdoch की हैं. राजस्थान रॉयल्स का स्थापना 2008 में हुआ था. RR का पहला होम ग्राउंड Sawai Mansingh Stadium हैं, जिसमें 30,000 लोग आ सकते हैं. वही दूसरा होम ग्राउंड Narendra Modi Stadium हैं, जिसकी कैपेसिटी 110,000 हैं.

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन हैं

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन हैं

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान Sanju Samson हैं और ये एक इंडियन बल्लेबाज हैं. 2022 में संजू सैमसन RR टीम का कप्तानी रहे हैं. वही राजस्थान रॉयल्स का कोच Kumar Sangakkara हैं, जो श्रीलंका के Left-handed बल्लेबाज हैं. Kumar Sangakkara एक महान बल्लेबाज हैं, इसलिए इनको इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता हैं.

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है?

राजस्थान रॉयल्स का मालिक Manoj Badale और Lachlan Murdoch हैं.

राजस्थान रॉयल्स किसकी टीम है?

राजस्थान रॉयल्स Manoj Badale और Lachlan Murdoch की टीम हैं.

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन हैं?

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान Sanju Samson हैं.

RR का फुल फॉर्म क्या है?

RR का फुल फॉर्म राजस्थान रॉयल्स हैं.

राजस्थान रॉयल्स का कोच कौन है?

राजस्थान रॉयल्स का कोच Kumar Sangakkara हैं.

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, आज का आर्टिकल “राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं” आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपको जानकारी अच्छा लगा, तो नीचे जरूर बताये. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम से रिलेटेड आपके मन में किसी तरह का डाउट हैं, तो कमेंट में पूछ सकते हैं. इस आर्टिकल को उन दोस्तो के साथ शेयर जरूर जिनको राजस्थान रॉयल्स टीम से संबंधित जानकारी नही हैं.

Leave a Comment