सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं | SRH Owner Name In Hindi

क्या आप जानते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2023 में. अगर आप आईपीएल मैच देखते होंगे, तो आपने सनराइजर्स हैदराबाद का नाम जरूर सुना होगा. लेकिन क्या मालूम हैं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. आईपीएल में ऐसे कई टीम्स हैं, जिसका मैच देखने में मज़ा आता हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को नजरअंदाज किया जा सकता.

क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद 1 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं और वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी बड़ी टीम ने एक बार भी अपने नाम आईपीएल ट्रॉफी नही किया हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद एक अच्छी टीम हैं. इसलिए अधिकांश लोग सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखना पसंद करते हैं. तो आईये पता लगाते हैं, SRH टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक SUN Group हैं और इसका मुख्य व्यक्ति Kalanithi Maran हैं. इसके अलावा SUN Group का मुख्यालय Murasoli Maran Towers, Chennai, Tamil Nadu, India में स्थापित हैं और साल 1932 में इसका स्थापना हुआ था. यह एक भारतीय मीडिया समूह हैं और इसका सर्विस वर्ल्डवाइड फैला हुआ हैं. SUN ग्रुप प्रोडक्ट में Publishing, Broadcasting, Cable Television, Sports franchising, Radio और Film से संबंधित प्रोडक्ट बनाती/बेचती हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद किसकी टीम हैं

सनराइजर्स हैदराबाद Kalanithi Maran की टीम हैं, क्योंकि ये SUN Group के चेयरमैन, ओनर और मुख्य व्यक्ति हैं. इसके अलावा SUN Group ने ही SRH टीम को आईपीएल के लिए खरीदा था और SRH का स्थापना साल 2012 में हुआ था. साल 2016 में SRH टीम ने पहली बार अपने नाम आईपीएल ट्रॉफी किया था उसके बाद SRH की टीम आईपीएल जीत नही पाई हैं. इसके अलावा SRH का होम ग्राउंड Rajiv Gandhi International Cricket Stadium हैं, जिसमें 55,000 लोग मैच देखते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन हैं

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान Aiden Markram हैं 2023 में और ये साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हैं. इन्होंने साल 2017 में टेस्ट और वनडे में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच डेब्यू किया था. Aiden Markram साउथ अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. शायद इसीलिए इनको SRH टीम का कप्तान बनाया गया हैं. वही सनराइजर्स हैदराबाद की कोच की बात करे तो Brian Lara SRH के कोच हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक SUN Group हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद किसकी टीम है?

सनराइजर्स हैदराबाद kalanithi maran की टीम हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान Aiden Markram हैं.

SRH का फुल फॉर्म क्या है?

SRH का फुल फॉर्म सनराइजर्स हैदराबाद हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का कोच कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद का कोच Brian Lara हैं.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ, आज का आर्टिकल रीड करने के बाद आप जान गए होंगे, सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. वही सनराइजर्स हैदराबाद टीम से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. अगर आपको आज की इन्फॉर्मेशन पसंद आई, तो कमेंट में जरूर बताये. इसके अलावा आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर बिल्कुल ना भूले.

Leave a Comment