IPhone Apple किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Apple किस देश की कंपनी हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट एप्पल कंपनी का हैं और यह प्रोडक्ट सबसे महंगे भी होते हैं. दूसरी कंपनी की तुलना में एप्पल बहोत ही बेहतरीन कंपनी हैं. आपको बता दे भले ही एप्पल की प्रोडक्ट बहोत महंगे होते हैं किंतु इसके बावजूद भी लोग इस कंपनी को खूब पसंद करते हैं. एप्पल कंपनी नए-नए इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं जैसे की Notch. यह कांसेप्ट पहले एप्पल कंपनी द्वरा लाया गया था और यही कांसेप्ट आज ओप्पो, वीवो, रियलमी, मोटोरोला, Xiaomi और नोकिया जैसे बड़ी कंपनी इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि सैमसंग भी इसी कांसेप्ट को अपनाया हैं, लेकिन सैमसंग ने इसका नाम पंच होल डिस्प्ले दिया हैं. ये Notch से थोड़ा अगल हैं.

जो भी इनोवेशन एप्पल कंपनी द्वरा होता हैं उन सभी को कोई न कोई दूसरी कंपनी द्वरा कॉपी कर लिया जाता हैं. एप्पल का प्रोडक्ट हमेशा से दूसरी कंपनी की तुलना में अगल रहा हैं. शायद इसीलिए एप्पल का स्मार्टफोन महंगा हैं. कुछ लोग तो एप्पल का स्मार्टफोन इसीलिए लेते हैं, ताकि वे कटा हुआ एप्पल लोगो दिखा सके और शायद आपने भी ऐसा अवश्य किया होगा पर आपके मन में कभी यह प्रश्न उत्तपन हुआ हैं, Apple किस देश की कंपनी हैं, Apple कंपनी का मालिक कौन हैं. नही ना. अधिकतर लोग इस जानकारी से अनजान हैं लेकिन इस पोस्ट के बाद एप्पल कंपनी से संबंधित सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगा. तो आईये जानते हैं एप्पल कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.

Apple किस देश की कंपनी हैं

एप्पल एक अमेरिकन देश की कंपनी हैं. इसका शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को हुआ था. इसके साथ ही क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में एप्पल कंपनी का मुख्यालय स्थित हैं. जो भी एप्पल का प्रोडक्ट Develop होता हैं, वो Apple Inc द्वरा होता हैं और मोबाइल का प्रोडक्शन Foxconn कंपनी के माध्यम से होता हैं. Apple Inc एक डेवलपर और Foxconn मनुफैक्टर कंपनी हैं. Foxconn कंपनी को 20 फ़रवरी 1974 को स्थापित किया गया था और इसका मालिक का नाम Terry Gou हैं. एप्पल कंपनी की कर्मचारी की बात करे तो इसमें 147,000 कर्मचारी मौजूद हैं. यह आंकड़ा 2020 के हिसाब से हैं.

Apple कंपनी का मालिक कौन हैं

एप्पल कंपनी के मालिक Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne हैं. इन तीनो ने मिलकर एप्पल कंपनी का स्थापना 1 अप्रैल 1976 किया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद Ronald Wayne ने Steve Jobs और Steve Wozniak को अपना हिस्सा बेच दिया. उनको लगा एप्पल कंपनी भविष्य में कभी सफल नही हो पाएगी, लेकिन वे नही जनते थे एप्पल आने वाले समय में बहोत बड़ी कंपनी बन जाएगी. Ronald Wayne ने अपने आप को एप्पल कंपनी से खुद को अगल कर लिया. शायद वे अब पचता भी रहे होंगे. एप्पल कंपनी के मालिक के अलावा आर्थर डी लेविंसन, टिम कुक और जेफ विलियम्स कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. 5 अक्टूबर 2011 को स्टीव जॉब्स कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई, तो उनके स्थान को पूरा करने के लिए टिम कुक को कंपनी का सीईओ बना दिया गया. हालांकि टिम कुक एप्पल से सीईओ पहले भी बन चुके थे.

Apple के सहायक कंपनियों के नाम

  • Beats Electronics
  • Claris
  • Anobit
  • Apple Sales International
  • Braeburn Capital
  • Apple Services
  • Apple Worldwide Video
  • Apple Energy, LLC
  • Beddit

Apple कंपनी प्रोडक्ट का नाम

  • IPhone
  • IOS
  • Apple Pencil
  • Macintosh
  • IPod
  • WatchOS
  • Siri
  • IPad
  • TVOS
  • Charger
  • Earphones
  • Logic Pro
  • Apple TV
  • HomePod
  • macOS
  • Final Cut Pro
  • IPadOS
  • AirTags
  • Apple Watch
  • GarageBand
  • ILife
  • IWork
  • Shazam

Apple कंपनी सर्विस का नाम

  • ICloud
  • IMessage
  • ITunes Store
  • Mac App Store
  • App Store
  • Apple Arcade
  • Apple News
  • Apple Books
  • Apple Music
  • Genius Bar
  • Apple Pay
  • Apple Store
  • Apple Card
  • Apple TV
  • Apple Fitness

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Apple किस देश की कंपनी हैं और Apple कंपनी का मालिक कौन हैं. इसके अलावा आपने जाना एप्पल का सहायक कंपनी, प्रोडक्ट और सर्विस के नाम के बारे में जाना. एप्पल ने अपने सभी प्रोडक्ट के लिए एक इकोसिस्टम बना लिया हैं. कोई भी व्यक्ति एप्पल का कोई भी एक प्रोडक्ट लेता हैं, वो उसे एप्पल से जुड़ी और भी प्रोडक्ट लेना पड़ता हैं, जैसे की चार्जर, earphone. केवल स्मार्टफोन के नाम पर आपको मोबाइल दिया जाता हैं.

ऐसे में आपको चार्जर और earphone लेने आवश्यकता पड़ जाता हैं. इसके अलावा macebook में भी यही इकोसिस्टम मौजूद हैं. यहाँ भी आपको केवल macebook दिया जाता हैं. आपको अगल से पैसे खर्च करके और भी प्रोडक्ट लेना पड़ता हैं. एप्पल ने अपने सभी प्रोडक्ट में इकोसिस्टम बनाया हुआ हैं. मैं आशा करता हूँ, आपको एप्पल से जुड़ी जानकारी हासिल गया होगा. IPhone किस देश की कंपनी हैं, इससे जुड़ी कोई भी सवाल हैं, तो आप कमेंट कर सकते हैं.

Thank You.

Leave a Comment