पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना हैं

आज के इस पोस्ट में जानेंगे पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना हैं. पाकिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का 33वां सबसे बड़ा देश हैं. अगर जनसंख्या की बात करे तो पाकिस्तान जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश हैं. वर्तमान में पाकिस्तान की जनसंख्या 23 करोड़ से अधिक हैं और अनुमान लगाया जा रहा हैं कि साल 2050 तक पाकिस्तान की कुल आबादी 33 करोड़ की हो जायेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे पाकिस्तान 1947 से पहले भारत का एक हिस्सा था लेकिन साल 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान अलग हो गया और एक स्वतंत्र देश बन गया. आज पाकिस्तान एक मुस्लिम देश हैं जिसकी 96.5 प्रतिशत आबादी मुस्लिम लोगों की हैं.

वही पाकिस्तान में 2 प्रतिशत की आबादी हिंदू धर्म लोगों की हैं. पाकिस्तान दुनिया का दूसरा ऐसा देश हैं जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं, इसलिए यहां सबसे ज्यादा उर्दू भाषा बोली जाती हैं. उर्दू भाषा पाकिस्तान का नेशनल भाषा हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद हैं, जबकि जबकि कराची इसका सबसे बड़ा शहर हैं. पाकिस्तान की कुल आबादी में से 37.44 प्रतिशत लोग शहरों में रहना पसंद करते हैं, जबकि कुछ गांव में रहते हैं. इसके अलावा दुनिया में 9 ही ऐसे देश हैं जो परमाणु सम्पन्न देश हैं जिसमें पाकिस्तान शामिल हैं. पाकिस्तान 165 परमाणु बम के साथ विश्व का छठा सबसे ताकतवर देश हैं. तो आईये जानते हैं Pakistan Ka Kshetrafal Kitna Hai.

पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना हैं

वर्तमान समय में पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल 881,913 वर्ग किलोमीटर हैं. पाकिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का 33वां सबसे बड़ा देश हैं तो वही रूस 17,098,242 वर्ग किलोमीटर के साथ विश्व का पहला सबसे बड़ा देश हैं. भले ही पाकिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से 33वां सबसे बड़ा देश हैं, किंतु दक्षिण एशिया में पाकिस्तान दूसरा सबसे देश हैं जो 881,913 वर्ग किलोमीटर में फैला हैं. पाकिस्तान की सीमा अरब सागर और ओमान की खाड़ी के साथ 1046 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा रेखा से लगती हैं. इसके अलावा पाकिस्तान का उत्तरी इलाका पहाड़ी हैं जहां पर हिमालय पर्वतों के कई उच्च शिखर मौजूद हैं.

पाकिस्तान के राज्यों का क्षेत्रफल

क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज्य बलूचिस्तान हैं जिसका क्षेत्रफल 347,190 वर्ग किलोमीटर हैं. पाकिस्तान में टोटल 7 राज्य हैं जिसका क्षेत्रफल आप लिस्ट में देख सकते हैं.

रैंकराज्य का नामपॉपुलेशनक्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर में
1Balochistan12,344,408347,190
2Punjab110,012,442205,344
3Sindh47,886,051140,914
4Khyber Pakhtunkhwa35,525,047101,741
5Gilgit-Baltistan1,249,00064,817
6Azad Jammu and Kashmir4,045,36613,297
7Islamabad Capital Territory2,006,572906

पाकिस्तान का क्षेत्रफल से संबंधित सवाल

पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है?

पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल 881,913 वर्ग किलोमीटर हैं.

क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान कौन से नंबर पर आता है?

क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान 33वें नंबर पर आता हैं.

भारत पाकिस्तान से कितना बड़ा है?

भारत पाकिस्तान से लगभग 5 गुना बड़ा हैं.

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ आज के पोस्ट से आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा पाकिस्तान का एरिया कितना हैं. पाकिस्तान का ये क्षेत्रफल और भी बड़ा हो सकता था किंतु 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश बन गया था. हालांकि बांग्लादेश भी भारत का एक हिस्सा था और 1947 के बाद ये हिस्सा पाकिस्तान के पास था लेकिन 16 दिसंबर 1971 के बाद बांग्लादेश पाकिस्तान से अगल हो गया था जिसमें अहम भूमिका भारत ने निभाया था. अगर आपको आज ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसके बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताये.

Leave a Comment