आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Video Banane Wala Apps कौन सा हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में अधिकांश लोग अपने खूबसूरत पलों को यादगार बनाने के लिए अक्सर लोग वीडियो बनाते हैं जैसे कि शादी, पार्टी, बर्थडे और फेसिटिवल. इन सभी में अपने सुनहरे पलों को रिकॉर्ड करने के लिए हम सभी Smartphone Camera का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं मोबाइल द्वरा वीडियो बनाने के बाद एडिट करने की आवश्यकता होती हैं. इंटरनेट पर Video Banane Wala Apps की संख्या हजारों में हैं जिसमें से बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्प ढूंढना बहुत मुश्किल वाला काम हैं.
इसीलिए मैं आपके लिए इंटरनेट से ऐसे Apps ढूंढकर लाया हूँ जिसमें आप बहुत आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं. आजकल हर व्यक्ति अपना वीडियो बनाकर Social Media Facebook, WhatsApp, YouTube, Moj, Josh, Zili और Instagram जैसे Platform पर वीडियो Share करना चाहता हैं. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं जो आज के डिजिटल समय में वीडियो बनाने के ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. अब तक आप Image को Edit करते आ रहे थे लेकिन अब आपका समय वीडियो एडिट करने का आ गया हैं. तो आईये जानते हैं वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा हैं.
Video Banane Wala Apps
आजकल लोग अपने सुनहरे पलों को वीडियो में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ लोकप्रिय होना चाहते हैं. ऐसा कुछ लोगों के साथ हो चुका हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण अच्छे क्वालिटी की कंटेंट के साथ बेहतर विडियो एडिटिंग का होना हैं. अधिकांश लोगों ने अपने वीडियो एडिटिंग की दम से सोशल मीडिया की दुनिया में लोकप्रियता हासिल की हैं. एक अच्छा Video Banane Ka Apps की मदद से आप किसी भी नार्मल वीडियो को प्रोफेशनल वीडियो में बदल सकते हैं. इसीलिए मैं आपके साथ टॉप 10 वीडियो बनाने वाला ऐप्प की लिस्ट प्रदान कर रहा हूँ जिसका उपयोग Content Creators अपने वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब नही हैं कि Video Editing Apps का इस्तेमाल एक आम नही कर सकता हैं.
1. KineMaster
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Best Video Editing App KineMaster हैं जिसका उपयोग अक्सर YouTubers करते हैं. काईनमास्टर द्वरा आप बड़े आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं. इस ऐप्प की सबसे बड़ी खासियत वीडियो का background चेंज कर सकते हैं जिसे Chroma Key कहते हैं. यही एक इकलौता ऐसा वीडियो एडिटिंग ऐप्प हैं इसमें सभी प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि क्रोमा की, मल्टीप्ल लेयर्स, 4K वीडियो फॉरमेट, साउंड इफेक्ट, स्टीकर, इमेज, टेक्स्ट अजर इत्यादि. KineMaster का शुरुआत 26 दिसंबर 2013 में हुआ था और तब के लेकर इस ऐप्प का Downloads प्ले स्टोर में 100+ मिलियन हो चुका हैं. वही लोगों द्वरा 4.2 की रेटिंग और 5 मिलियन Reviews दिया गया हैं.
2. PowerDirector
वीडियो बनाने की लिस्ट में पावर डायरेक्टर दूसरे स्थान पर हैं. PowerDirector का इस्तेमाल मैं भी अपने YouTube Videos बनाने के लिए कर चुका हूं. ये सॉफ्टवेयर वीडियो बनाने के लिए बेहतरीन हैं. इस ऐप्प की द्वरा आप एक बेस्ट Intro वीडियो बना सकते हैं. यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स की पसंदीदा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर PowerDirector हैं. यहां आपको वीडियो क्रिएट करने के लिए कई तरह के इफेक्ट और साउंड मिलते हैं. अगर आपके लिए Free Fetures कम पड़ रहा हैं तो आप इसका पेड प्लान भी ले सकते हैं जिसमें Premium Fetures उपलब्ध हैं. PowerDirector को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग और 1 Million लोगों द्वरा Reviews मिला हैं. वही अब तक इस ऐप्प को 100 Million बार डाउनलोड हो चुका हैं.
3. ActionDirector
इस लिस्ट में एक्शन डायरेक्टर को तीसरा स्थान मिला हैं. इस ऐप्प के माध्यम से वीडियो में Slow motion, Fast motion और Action movie effetcs डाल सकते हैं जो वीडियो में जान डाल देते हैं. शादी और अन्य शानदार Moment को अच्छा बनाने के लिए एक्शन डायरेक्टर बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं जिसमें आपको कई शानदार एडवांस और प्रीमियम फीचर्स फ्री में इस्तेमाल करने का मौका मिलता हैं. इस ऐप्प का यूजर इंटरफेस लगभग PowerDirector के जैसा हैं क्योंकि इन दोनों का डेवलपर Cyberlink Crop हैं. ActionDirector App को अपने मोबाइल में 10+ मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसके अलावा 4.4 की रेटिंग और 166K Reviews मिला हैं.
4. GoPro Quick
इस ऐप्प को चौथा स्थान प्राप्त हुआ हैं. अगर आप एक Vlogger हैं या अपनी डेली लाइफ से संबंधित वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए GoPro Quick Video Editing App Best हैं, क्योंकि इसका मुख्य काम व्लॉगर्स के लिए व्लोग वीडियो बनाना हैं. इस ऐप्प में थीम्स का भी बिकल्प मिल जाता हैं जिससे आप 10-20 मिनट वाले वीडियो को Awesome Effects के साथ Edit कर सकते हैं. गो प्रो क्विक ऐप्प फ्री और प्रीमियम दोनो फीचर्स के साथ आता हैं. यदि आप इसका प्रीमियम फीचर लेते हैं तो आपको कई प्रकार के इफेक्ट्स देखने को मिलेगा. Android Mobile Users ने Play Store पर GoPro Quick को 4.5 की Rating और 721K Reviews दिया हैं. वही Downloads की संख्या 10M+ हैं.
5. FilmoraGo
वीडियो एडिटिंग ऐप्प की लिस्ट में फिल्मोरा गो को पांचवा पायदान मिला हैं. FilmoraGo एप्लीकेशन वीडियो एडिटिंग में बहुत लोकप्रिय हैं और इसका इस्तेमाल कंटेंट क्रिएटर्स सदा से करते आ रहे हैं. इस ऐप्प को इस्तेमाल करना बहुत सरल हैं. इनके प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रैक्टिकल वीडियो उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप फिल्मोरा गो ऐप्प चलाना सिख सकते हैं. FilmoraGo ऐप्प वीडियो में Effects, Filter, Sticker, Transition और Slideshow इस्तेमाल करने का मौका प्रदान करती हैं जिससे आप HD Video Edit कर सकते हैं. प्ले स्टोर से FilmoraGo को अब तक 50+ मिलियन से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके हैं. वही प्ले स्टोर में 4.7 की रेटिंग 736K Reviews मिला हैं.
6. YouCut
इस लिस्ट में ये App छठे नंबर पर हैं. एक फुल लेंथ की वीडियो को किसी पार्ट को कट करने के लिए YouCut Software काफी कमाल का हैं. इस ऐप्प द्वरा आप आसानी से वीडियो के किसी भी पार्ट को ट्रिम करके कुछ सेकंड का एक वीडियो बना सकते हैं जिसका उपयोग सोशल मीडिया पर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह ऐप्प फ्री होने के साथ वॉटरमार्क रिमूव करने की भी सुबिधा देता हैं. एक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए YouCut एक बेस्ट एप्लीकेशन हैं. यहां पर आपको कई तरह की फीचर्स मिलता हैं. Play Store पर अब तक इस ऐप्प को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं. वही Rating और Reviews की बात करे तो इसे 4.6 की रेटिंग मिला हैं तो वही 5 मिलियन लोगों ने रिव्यु दिया हैं.
7. Video Editor & Maker
सातवें नंबर वीडियो एडिटर & मेकर एप्लीकेशन हैं. इस ऐप्प में वीडियो एडिट करने के लिए फुल फीचर्स दिया गया हैं. अगर आप All in one app देख रहे हैं तो आपके लिए Video Editor & Maker ऐप्प बेस्ट हैं. यहां आपको सभी प्रकार के फीचर्स मिल जायेंगे. इसके अलावा अपने वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में कन्वर्ट करके इसे और भी बेहतर क्वालिटी प्रदान कर सकते हैं. Play Store पर Video Editor & Maker App को 500 मिलियन से भी अधिक Android Users ने अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर चुके हैं. वही 16 मिलियन लोगों ने अपना रिव्यु दिया हैं और 4.6 की रेटिंग प्रदान की हैं.
8. Magisto
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर Magisto हैं. इस ऐप्प से आप जल्दी एक प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं. यह ऐप्प फ्री और एक महीने प्रीमियम प्लान के साथ आता हैं. इसके अलावा इस ऐप्प में समय के अनुसार नए-नए बेहतरीन फीचर्स आते रहते हैं. Magisto से आप अपनी वीडियो में म्यूजिक, टेक्स्ट, फॉन्ट, टेम्पलेट और स्टाइल देने के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं. इस ऐप्प का Developer Magisto by Vimeo हैं. Google Play Store से Magisto को अब तक 50M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Download कर चुके हैं. वही Reviews देने वालों की संख्या 1 मिलियन हैं और 4.3 की Rating हैं.
9. Film Maker Pro
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर Film Maker Pro हैं. ये ऐप्प एक प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए अच्छा हैं क्योंकि इसमें ज्यादातर ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिसका उपयोग अक्सर प्रोफेशनल वीडियो के लिए किया जाता हैं जैसे कि FX, Chroma Key और इत्यादि. इसके अलावा इस ऐप्प द्वरा आप Vlogging Videos भी बना सकते हैं. यहां पर फ्री कई तरह से फीचर्स मिल जाते हैं आप इसका इस्तेमाल करके एक ग्रेट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. लोगों ने Play Store पर Film Maker Pro App को 4.4 की Rating और 535K Reviews दिया हैं. वही Downloads की संख्या 10 मिलियन से भी अधिक हैं.
10. Canva
कैनवा इस लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं. वैसे तो कैनवा फोटो एडिटिंग के लिए जाना जाता हैं लेकिन अब इसमें वीडियो एडिटिंग का फीचर ऐड कर दिया गया हैं. अब आप इसमें फोटो एडिट करने के साथ वीडियो भी एडिट कर सकते हैं. Canva एक Photo & Video Editer Software हैं और इस्तेमाल ज्यादातर स्टूडेंट करते हैं. इसमें पहले से ही सभी प्रकार के टेम्पलेट बने होते हैं जिसमें केवल अपने अनुसार एडिटिंग करना होता हैं. ये एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय हैं और सभी कंटेंट क्रिएटर्स इसका उपयोग अपने कंटेंट बनाने के लिए करते हैं. Canva को ऐप्प प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक बार Android Smartphone में डाउनलोड हो चुका हैं. वही Reviews देने कालों की संख्या मिलियन में हैं. इसके अलावा ये ऐप्प 4.5 रेटिंग के साथ आता हैं.
Video Banane Wala Apps Se Related FAQ
Android के लिए सबसे अच्छा फ्री वीडियो एडिटर कौन सा है?
एंड्रॉइड के सबसे अच्छा फ्री वीडियो एडिटर KineMaster हैं.
वीडियो बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?
वीडियो बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप PowerDirector हैं.
वीडियो बनाने के लिए कौन सा एप्स लोड करें?
वीडियो बनाने के लिए KineMaster और PowerDirector ऐप्प डाउनलोड करे. यह दोनों वीडियो एडिटर दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं.
Conclusion
आज के पोस्ट में आपने जाना Video Banane Wala Apps कौन सा हैं. मैं आशा करता हूँ आपको वीडियो एडिट करने का ऐप्प बेहद पसंद आया होगा. App में वीडियो एडिट करने कंप्यूटर की तुलना थोड़ा मुश्किल होता हैं लेकिन यहां जितने भी ऐप्प बताये हैं उन सभी में आप एक मोबाइल से लगभग कंप्यूटर जैसा वीडियो एडिट कर सकते हैं. वैसे भी अधिकतर लोग YouTube, Short, Reels और Status के लिए मोबाइल में एडिटिंग करना पसंद करते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए KineMaster और PowerDirector का होता हैं. अगर आपको आज का जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.