Instagram किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Instagram किस देश की कंपनी हैं. जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा आज के समय सोशल मीडिया के मामले में इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक हैं. शायद ही इंटरनेट पर कोई ऐसा यूजर होगा, जिसे इंस्टाग्राम के बारे में नही पता होगा. अधिकतर यूजर ने इंस्टाग्राम का नाम अवश्य सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता हैं, इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी हैं और इंस्टाग्राम का मालिक कौन हैं. अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नही होता हैं और शायद इसी कारण आप यहां तक पहुँचे हैं. अगर आप भी ऐसे जानकरी से अनजान हैं, तो यह पोस्ट आपके ज्ञान को बढ़ा सकता हैं. तो आईये जानते हैं, इंस्टाग्राम कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Instagram क्या हैं

इंस्टाग्राम दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. यहां यूजर फ़ोटो और वीडियो को शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम का मुख्य फीचर “रील्स” हैं. इसी फीचर की बदौलत इंस्टाग्राम यूज़र्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यही वो वजह हैं, जिसके चलते बहोत कम में इंस्टाग्राम दुनियाभर में लोकप्रिय हो पाया हैं. आज के समय में इंस्टाग्राम को आम व्यक्ति से लेकर बड़े – बड़े सेलिब्रेटी लोग इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम में किसी सेलिब्रेटी को फॉलो करने की संख्या लाखो करोड़ो में हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, की इंस्टाग्राम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय हैं. इसलिए इंस्टाग्राम को नजरअंदाज नही किया जा सकता.

इसके अलावा स्टोर पर इंस्टाग्राम को एक बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं. इससे साफ चलता हैं की इंस्टाग्राम को चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम में फ़िल्टर का फीचर दिया गया हैं, जिससे आप अपने इमेज को शानदार लुक दे सकते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादार वो लोग करते हैं, जो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. बनाये हुए इमेज को आप स्टोरी फीचर की मदद से फोटोज को 24 घंटे के लिए लोगों को दिखा सकते हैं. प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम की रेटिंग 4.3 की हैं और लोगों के द्वरा 129 मिलियन Reviews मिले हैं. वही इस ऐप्प का साइज प्ले स्टोर पर 38 MB हैं और यह समय के साथ बदलता रहेगा.

Instagram किस देश की कंपनी हैं

इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी हैं. 6 अक्टूबर साल 2010 में इंस्टाग्राम का शुरुआत हुआ था, लेकिन फेसबुक ने 2 साल के बाद इंस्टाग्राम को लगभग 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक भी अमेरिका देश की कंपनी हैं और फेसबुक ने इंस्टाग्राम को अप्रैल 2012 में अधिग्रहण किया था. इंस्टाग्राम 4 ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर काम करता हैं, जिनका नाम Android, IOS, Fire OS, और Microsoft Windows OS मौजूद हैं. इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में से आपके कोई सा भी डिवाइस हैं, तो आप इंस्टाग्राम को चला सकते हैं. इसके अलावा 32 भाषा में इंस्टाग्राम को चला सकते हैं.

Instgram का मालिक कौन हैं

इंस्टाग्राम का मालिक Mark Zuckerberg हैं. वैसे तो इंस्टाग्राम साल 2010 में आया था, लेकिन उस समय के अनुसार इंस्टाग्राम के मालिक Kevin Systrom और Mike Krieger थे. वही Mark Zuckerberg के द्वरा इंस्टाग्राम को खरीद लेने के बाद साल 2012 में इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg बन गए. साल 2010 के अनुसार इंस्टाग्राम के मालिक Kevin Systrom और Mike Krieger हैं. वही फेसबुक के द्वरा इंस्टाग्राम बिक जाने के बाद साल 2012 के बाद इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg हैं. यानी अब आप इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg कह सकते हैं.

Instagram का फाउंडर कौन हैं

इंस्टाग्राम के फाउंडर Kevin Systrom और Mike Krieger हैं, क्योंकि इन दोनों ने ही इंस्टाग्राम का आविष्कार किया था. आज के समय में भले ही इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg हैं, लेकिन इंस्टाग्राम फाउंडर के रूप में Kevin Systrom और Mike Krieger को माना जाता हैं. हालांकि 2012 में इंस्टाग्राम बिक गया था, लेकिन इसके बावजूद भी Kevin Systrom और Mike Krieger इंस्टाग्राम के लिए काम करते थे. उसके बाद 24 सितंबर 2018 को इन दोनों व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से रिजाइन दे दिया और इंस्टाग्राम के लिए काम करना बंद कर दिया.

Instagram किसने बनाया

इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया हैं और यही इंस्टाग्राम के आविष्कारक हैं. यह दोनों व्यक्ति इंस्टाग्राम के Founder, Creator और Inventor हैं. 30 दिसंबर 1983 को Kevin Systrom का जन्म हुआ था और ये US Computer Programmer हैं. Kevin Systrom को 2016 में अमेरिका के सबसे अमीर Entrepreneurs की लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके अलावा 24 सितंबर 2018 को Kevin Systrom ने इंस्टाग्राम CEO के रूप में इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही Mike Krieger ने भी इंस्टाग्राम से इस्तीफा दे दिया था. वही 4 मार्च 1986 को Mike Krieger का जन्म हुआ था. ये Brazilian-American Entrepreneur और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

Instagram किस देश की कंपनी हैं से संबंधित सवाल

इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी हैं?

इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी हैं.

इंस्टाग्राम के असली मालिक कौन हैं?

इंस्टाग्राम के असली मालिक Mark Zuckerberg हैं.

इंस्टाग्राम का मुख्यालय कहाँ हैं?

इंस्टाग्राम का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी हैं और इंस्टाग्राम का मालिक कौन हैं? मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट द्वरा अब आप जान गए होंगे, इंस्टाग्राम कहाँ किस देश की कंपनी हैं. अभी भी इंस्टाग्राम से संबंधित आपके मन में किसी तरह का प्रश्न हैं, तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं आपके प्रश्न का उत्तर जरूर दूंगा. अगर आपको इंस्टाग्राम से संबंधित जानकरी पसंद आई, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये. इसके अलावा पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करे.

Thank You.

Leave a Comment