नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Nokia किस देश की कंपनी हैं. एक समय ऐसा था सभी मोबाइल यूजर्स विशेष रूप से नोकिया कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते थे. क्योंकि अधिकतर लोगों की पहली पसंद नोकिया कंपनी होती थी और ज्यादातर लोग नोकिया कंपनी का मोबाइल चलना पसंद करते थे. हो सकता हैं, आपने भी कभी न कभी नोकिया का फोन अवश्य चलाया होगा. लोग नोकिया के फोन लेने के लिए बेहद उत्सुक रहते थे. सभी के मन में एक ही खयाल रहता था, अगर फोन लेने का मौका मिले, तो मैं नोकिया कंपनी का ही फोन लूंगा और ऐसे में लोग नोकिया का ही फोन लेना पसंद करते थे.
नोकिया फोन के मामले में इतना ज्यादा प्रसिद्ध था की लोग खुद फोन खरीदने के लिए आते थे. यहाँ तक की सप्लायर को भी खुद जाकर नोकिया फोन लेना पड़ता था. वैसे तो आजकल एक क्लिक में कोई भी मोबाइल घर बैठे मंगवा सकते हैं लेकिन उस समय लोगों के लिए ऐसा कोई बिकल्प मौजूद नही था. कीपैड फोन उस समय लोगों की पहली पसंद नोकिया कंपनी की हुआ करती थी और लोग इसे बेझिझक खरीदना पसंद करते थे पर आपने कभी सोचा हैं नोकिया कहाँ किस देश की कंपनी हैं. अगर नही, तो आईये जानते हैं नोकिया कंपनी किस देश की हैं और इसका मालिक कौन हैं.
Nokia किस देश की कंपनी हैं
नोकिया Finland की देश की कंपनी हैं. इसका मुख्यालय Finland देश की Espoo शहर में स्थित हैं, जबकि Helsinki, Finland देश की एक राजधानी हैं. इसके अलावा Finland देश की राजधानी Helsinki शहर का पड़ोसी शहर Kailaniemi हैं. नोकिया का विशेष काम दूरसंचार, वायरलेस और वायर्ड के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करती हैं. आपको बता दे नोकिया कंपनी में 103,000 employee काम करते हैं और ये employee 100 से भी अधिक भिन्न-भिन्न देशों में काम करते हैं. यह आकंड़ा साल 2018 के हिसाब से हैं और कंपनी 130 भिन्न-भिन्न देशों के लिए काम करती हैं.
Nokia कंपनी का मालिक कौन हैं
नोकिया कंपनी के मालिक Fredrik Idestam, Leo Mechelin और Eduard Polón हैं. नोकिया कंपनी के मालिक 3 व्यक्ति हैं और 2 व्यक्ति नोकिया कंपनी के प्रमुख व्यक्ति हैं.
- Sari Baldauf नोकिया कंपनी के चेयरमैन हैं.
- Pekka Lundmark नोकिया कंपनी के प्रेजिडेंट और सीईओ हैं.
नोकिया कंपनी को सबसे बड़ी कंपनी बनाने का श्रेय इन सब व्यक्ति को जाता हैं, क्योंकि इन सब ने ही मिलकर नोकिया कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा कंपनी बनाया हैं. सभी व्यक्ति ने नोकिया को बड़ा बनाने के लिए भिन्न-भिन्न तरह के बिजनेस किये हैं.
Nokia फोन की खूबी
आपने भले ही आपने नोकिया कंपनी का कीपैड फोन इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं नोकिया कंपनी फ़ोन का शानदार खूबी भी हैं. जिसके चलते यह कंपनी और भी ज्यादा एडवांस हो जाता हैं.
नोकिया फ़ोन में थीम अप्लाई करना – बेशक आपने अन्य फोन में थीम अप्लाई किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, नोकिया फ़ोन में मेमोरी में भी थीम को डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल करने पर उसे अप्लाई भी कर सकते हैं. ये फीचर आपको उस समय किसी अन्य फोन में देखने को नही मिलता था. एक बार थीम अप्लाई करने पर फोन का पूरा यूजर इंटरफेस बदल जाता था.
नोकिया फोन में गेम डाउनलोड करना – वैसे तो गेम डाउनलोड करना कोई बड़ी बात नही हैं, लेकिन नोकिया फ़ोन के मोरी में गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. सैमसंग कीपैड फोन में गेम डाउनलोड तो कर सकते हैं, लेकिन केवल फोन के सिस्टम में. लेकिन नोकिया फोन में आप मेमोरी में गेम को डाउनलोड करके प्ले भी कर सकते थे. अगर आप ऐसा किसी दूसरे कीपैड फोन करते हैं, तो वो unsupported बता देगा. मेमोरी में गेम और थीम डाउनलोड करना यह नोकिया फोन की सबसे बड़ी खूबी थी.
Nokia कंपनी का नाम नोकिया कैसे पड़ा
आपने अक्सर नोकिया नाम सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं. नोकिया कंपनी का नाम कैसे पड़ा. इसके पीछे भी एक रहस्य हैं. दरअसल नोकिया कंपनी का नाम नोकिया नोकिंविरता नदी के नाम से पड़ा हैं. नोकिंविरता एक नदी का नाम हैं और नोकिया का नाम भी इस नदी से पड़ा हैं. नोकिया ने अपने कंपनी का नाम शुरुआत में ही निर्णय कर लिया था, इसका नाम क्या होना चाहिए. जब यह कंपनी लकड़ी-लुगदी मिल की स्थापना हुई थी. तभी नोकिंविरता नदी नाम से नोकिया नाम को रख दिया गया.
Nokia कंपनी का इतिहास
नोकिया कंपनी का इतिहास काफी भिन्न रहा हैं. इसका शुरुआत 12 मई 1865 को हुआ था, जब यह कंपनी केवल लुगदी का काम करती थी. लुगदी मिल को नोकिया कंपनी ने टाम्परे शहर में स्थित किया था और टाम्परे शहर फिनलैंड में हैं. लुगदी मिल शुरुआत फ्रेड्रिक इडेस्टम के द्वरा हुई थी. पल्प मिल की स्थापना नोकिया ने 1868 में किया था और इसमें जलविद्युत संसाधन का काम होता था. Nokia AB के नाम से 1871 में Idestam और मेकेलिन ने मिलकर एक नया कंपनी बनाया. यह दोनों व्यक्ति एक-दूसरे के मित्र थे. बाद में मेकेलिन को Nokia AB कंपनी का अध्यक्ष बना दिया. 1904 में एडुअर्ड पोलोन के माध्यम से एक रबर का व्यपार शुरू किया. 1967 तक नोकिया तीन कंपनी बना चुकी थी और तीनो कंपनी भिन्न-भिन्न कार्य करती थी.
- नोकिया
- कापलिटहादास
- फिनिश रबर वर्क्स हैं
ये तीन कंपनी का नाम कुछ इस प्रकार हैं और तीनो से मिलकर नोकिया कॉर्पोरेशन का उदय हुआ. अब नोकिया कंपनी 4 कंपनियो के नाम से जानी लगी और सभी का कार्य भिन्न-भिन्न हैं. नोकिया ने 1970 में networking और radio व्यपार में प्रवेश किया. इसके साथ ही फ़िनलैंड के सैन्य का रक्षा करने के लिए उपकरण बनाना भी शुरू कर दिया. 1960 में नोकिया कंपनी सोवियत संघ के मार्केट में प्रवेश और विस्तार करना शुरू कर दिया. 1984 में टेलीविजन के क्षेत्र में नोकिया कंपनी ने प्रवेश कर दिया. 1 साल बाद नोकिया ने स्वीडिश electronic और computer फील्ड में एंट्री कर दिया.
Mobira Cityman 900 नाम से नोकिया ने फर्स्ट पोर्टेबल मोबाइल फोन निर्माण किया. नोकिया 1011 को नवंबर 1992 में launch किया गया था. इसके बाद नोकिया कंपनी काफी तेज़ी से ग्रो होने लगा और अक्टूबर 1998 में सबसे ज्यादा sell होने वाला mobile phone कंपनी बन गई. इसके साथ इसने motorola जैसी अमेरिकन कंपनी को भी पीछे कर दिया. Nokia N95 नोकिया का सबसे अधिक सफल फ़ोन रहा था. नोकिया का सभी सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड था, लेकिन नोकिया के पास से यह OS जा चुका था.
इसी के चलते नोकिया माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिल गया. माइक्रोसॉफ्ट का OS विंडो हैं और यह OS अब नोकिया के फ़ोन में आने लगा. लेकिन यह ऑपरेटिंग सिस्टम नोकिया फ़ोन के लिए अच्छा साबित नही हुआ. क्योंकि यह कप्यूटर के लिए बेस्ट हैं और मोबाइल के दृष्टिकोण से अच्छा नही हैं. लोगो द्वरा भी इसे नापसंद किया गया. इसी कारण नोकिया पीछे होते चले गया और 18 मई 2016 को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने HMD ग्लोबल कंपनी को बेच दिया. अब नोकिया के फ़ोन्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Nokia किस देश की कंपनी हैं, Nokia कंपनी का मालिक कौन हैं और इसका इतिहास क्या हैं. इसके अलावा आपने सीखा नोकिया फोन की खूबी और नोकिया का नोकिया नाम कैसे पड़ा. मैं उम्मीद करता हूँ आपने इन सभी टॉपिक से संबंधित आपको जानकारी अवश्य पसंद आया होगा. नीचे कमेंट करके बताये क्या आपने कभी नोकिया का कीपैड फोन इतेमाल किया हैं. अगर किया हैं, तो कौन सा फोन इस्तेमाल किया हैं यह जरूर बताये. इसके अलावा आप उन सभी मित्रो के पास इस पोस्ट को शेयर करे, जिनको नोकिया से संबंधित जानकारी नही हैं.
Thank You.