Best Cute Nicknames For Husband In Hindi

मैं आज के आर्टिकल में आपके साथ Cute Nicknames For Husband In Hindi की लिस्ट शेयर करने जा रहा हूँ जिसका इस्तेमाल आप अपने पति के लिए कर सकते हैं. भारत में पति-पत्नी के रिश्ते को अहम माना गया हैं और यहां पर पत्नी द्वरा पति का नाम नही लिया जाता हैं. यह भारतीय संस्कृति का संस्कार हैं जिन्होंने आज तक इस संस्कृति की गरिमा को बनाये रखा हैं. यदि पत्नी, पति के नाम नही बुला सकती हैं तो फिर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Husband Ko Pyar Se Kis Naam Se Bulaye तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप ऐसी स्थिति में अपने हस्बैंड को निकनेम के बुला सकती हैं.

क्योंकि निकनेम आमतौर पर व्यक्ति के असली नाम से भिन्न होता हैं और उसके प्रियजन या आपसी रिश्ते में होने वाले मूड, भाव एवं संबंध को दर्शाने का काम करता हैं. निकनेम को आपके प्यार के संबंध में आपसी मिठास, प्रेम या प्यार का एक आदर्श प्रतीक माना जा सकता हैं. इसलिए अधिकांश लोग उन व्यकि को निकनेम से बुलाते हैं जिनके वे प्यार करते हैं. पति-पत्नी भी आपस में एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन निकनेम न होने की वजह से अधिकांश पत्नियों के मन में Husband Ko Kis Name Se Bulaye यह सवाल जरूर आता हैं. अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं तो मेरा यकीन मानिए आप आर्टिकल को पढ़ रही हैं. क्योंकि मैंने यहां Nicknames For Husband In Hindi की लिस्ट प्रदान की हैं जहां से आप अपने अनुसार हस्बैंड के लिए निक नेम चुन सकती हैं.

Cute Nicknames For Husband In Hindi

  • हब्बी
  • स्वीटी
  • बेबी
  • बादशाह
  • राजा
  • हनी
  • जानेमन
  • नॉटी
  • प्रिंस
  • मेरा बलमा
  • सईया
  • माय वैलेंटाइन
  • मिस्टर परफेक्ट
  • डीयर
  • माय लव
  • स्मार्टी
  • जानम
  • हीरो
  • जान
  • हॉटी

Nicknames For Husband In Hindi

  • मिस्टर नॉटी
  • हैंडसम
  • क्यूटी
  • स्वीटी पाई
  • स्वीटहार्ट
  • लाइफलाइन
  • बेटर हाफ
  • स्वीट कैंडी
  • सनशाइन
  • माई मून
  • लव किंग
  • हॉट डेविल
  • लव बॉम्ब
  • एक्साइटिंग लवर
  • माइन
  • फायर
  • डार्लिंग
  • स्टीमी लवर
  • मई रॉकस्टार
  • दिलदार जानू

Husband Nicknames In Hindi

  • बेडरूम ब्लेजर
  • हॉटलाइन लवर
  • लवर बॉय
  • हॉट चोकलेट
  • फायर बॉल
  • आकर्षक बॉय
  • लव मेकर
  • हॉट स्टफ लाईन
  • लव गुरु
  • स्वीट हार्ट
  • रॉकिंग लवर
  • हॉट टाइगर
  • शोना
  • बाबू
  • जानू
  • आशिक
  • मजनु
  • प्रेमी
  • पागल
  • पगलू

Husband Nicknames Indian In Hindi

  • साजन
  • जान
  • प्यार
  • दिलरुबा
  • मेरे राजकुमार
  • अधूरा आदमी
  • राजकुमार
  • दिलदार
  • मेरे दिल की धड़कन
  • जादूगर
  • मेरा दिलदार
  • मेरी जान
  • सुनहरा
  • रब तेरा
  • मेरा शोहर
  • प्यारा दूल्हा
  • मेरे लाडले
  • मेरा प्यार
  • मेरे हमदर्द
  • मेरा चांद

Cute Name For Husband In Hindi

  • आदर्श पति
  • प्रियदर्शी
  • सुंदरमय
  • अनमोल रत्न
  • हमसफर
  • मेरा रंगीला
  • मेरे सपनों का राजकुमार
  • मेरे दिल का ताज
  • पतिदेव
  • पति जी
  • रांझा
  • नूडल्स
  • मोगली
  • चटोरा
  • जिनी
  • नटखट
  • पति जी
  • जीवन साथी
  • मेरे लाल
  • शहनशाह

Husband Cute Name In Hindi

  • लवली
  • चमकता तारा
  • हॉटलिसियस
  • फायरबॉल
  • हॉटकेक
  • स्टाइलिश स्टड
  • सच्चा प्यार
  • प्रेम पति
  • हॉट कॉफी
  • चैम्प
  • दिलदार
  • सोना
  • किंग
  • हनी
  • गोल गप्पा
  • शोना
  • रोमियो
  • स्मार्टी
  • स्वीटहार्ट
  • बच्चा

Nick Name For Husband In Hindi

  • स्वीटू
  • टेडी बेयर
  • क्यूटी पाई
  • लकी हस्बैंड
  • सैंटा क्लॉस
  • ब्रैवो
  • फ्रूटी
  • बेस्टी
  • शाय बेबी
  • डियर
  • नूडल
  • बाबू
  • प्रिंस
  • ड्रीम हस्बैंड
  • मिस्टर हस्बैंड
  • सौभाग्यशाली
  • ड्रामा किंग
  • नटखट
  • मक्खन
  • प्रेमदाता

Pati Ka Nickname Se Related FAQ

अपने पति को प्यार से क्या बुलाये?

अपने पति को प्यार से आप हनी, जान, डार्लिंग, बेबी, जानू, जानेमन, लाइफ लाइन, मिस्टर कूल, स्वीटहार्ट, किंग, बेब, सईया और साजन बुला सकती हैं.

अपने लवर का नाम क्या रखें?

अपने लवर का नाम आप जान, प्रिय, स्वीटहार्ट, राजकुमार, मेरा जानू, एनर्जेटिक बॉय, हॉट रोमियो, आवारा लवर, डेसिरेबल हंक, स्टाइलिश लवर, फायर लवर, ब्रेवहार्ट और एनजॉयबल लवर रख सकती हैं.

पति को क्या-क्या बोलते हैं?

पति को पति, पति देव, हस्बैंड, दूल्हा, हनी, जान, लाइफलाइन, हब्बी, बेटर हाफ, साजन और सईया बोलते हैं.

हस्बैंड का नंबर किस नेम से सेव करे?

हस्बैंड का नंबर सेव करने के लिए आप उनके नाम या उनका प्रिय नाम का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप उनकी विशेषताओं, कार्य क्षेत्र या फिर किसी अन्य पहचान के आधार पर भी नाम सेव कर सकते हैं. आपके लिए यहां कुछ उदाहरण हैं जैसे कि:

“प्यारे”
“जान”
“डियर”
“हस्बैंड”
“दर्लिंग”
“बेटर हाफ”
“माय हीरो”
“लव”
“प्रिंस चैर्मिंग”
“माय लव”

Conclusion

आज के आर्टिकल द्वरा मैंने आपके साथ Cute Nicknames For Husband In Hindi की लिस्ट प्रदान कर दिया हैं. मैं आशा करता हूँ आप यहां से अपने पति के लिए क्यूट निकनेम जरूर ढूंढ लेंगे. किसी भी व्यक्ति को निकनेम देना वाकई में एक मुश्किल काम हैं इसीलिए मैंने आपको यह लिस्ट हिंदी में दिया हैं. आप इसका इस्तेमाल अपने पति या फिर बॉयफ्रेंड के लिए कर सकती हैं. अगर आपको हस्बैंड निकनेम की लिस्ट पसंद आई तो इसे उन वाइफ के साथ शेयर करे जो अपने पति का निकनेम रखना चाहती हैं.

Leave a Comment