IPhone 13 कितने का हैं | IPhone 13, IPhone 13 प्रो और IPhone 13 प्रो मैक्स प्राइस

आज के आर्टिकल में आप IPhone 13 कितने का हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे. आईफोन दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनियों में से एक हैं और इसका डंका पूरी दुनियाभर में हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोगों की पहली पसंद आईफोन हैं और चाहने वालो की संख्या दुनियाभर में हैं. दुनिया के कोने-कोने में एप्पल का प्रोडक्ट इस्तेमाल होता हैं जिसमें से सबसे इस्तेमाल किये जाने वाला प्रोडक्ट आईफोन हैं. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा जो एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट आईफोन का इस्तेमाल नही करता होगा.

आपको बता दे अमीर लोग और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुये अधिकांश लोगों की पहली पसंद एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट ही होते हैं जिसमें से आईफोन स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा होती हैं. मैं आपको बता दूं आजकल एंड्रॉइड यूजर्स भी आईफोन का इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि इसके स्मार्टफोन पहले की तुलना में सस्ते हो गये हैं, खासकर आईफोन के 1-2 साल पुराने फोन सबसे ज्यादा सस्ते होते हैं जैसे कि आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स. यह सभी स्मार्टफोन 2 साल पुराना हो चुका हैं और कीमत में भी गिरावट आ गई हैं लेकिन क्या आपको पता हैं वर्तमान में IPhone 13 कितने का हैं. अगर नही, तो आईये जानते हैं IPhone 13 Kitne Rupye Ka Hai.

IPhone 13 कितने का हैं

IPhone NamePrice
APPLE iPhone 13 (128GB)61,999 रुपये
APPLE iPhone 13 (256GB)71,999 रुपये
APPLE iPhone 13 (512GB)91,999 रुपये

IPhone 13 के सभी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं और कलर का प्राइस एक ही हैं. हालांकि मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं प्राइस ऊपर-नीचे होते रहता हैं. इसलिए फोन खरीदने से पहले एक बार प्राइस चेक जरूर करले.

IPhone 13 प्रो कितने का हैं

IPhone NamePrice
APPLE iPhone 13 Pro (128GB)1,19,900 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro (256GB)1,29,900 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro (512GB)1,25,999 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro (1TB)1,44,999 रुपये

IPhone 13 प्रो मैक्स कितने का हैं

IPhone NamePrice
APPLE iPhone 13 Pro Max (128GB)1,29,900 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro Max (256GB)1,39,900 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro Max (512GB)1,34,999 रुपये
APPLE iPhone 13 Pro Max (1TB)1,55,999 रुपये

IPhone 13 का प्राइस क्या हैं से संबंधित सवाल

आईफोन 13 खरीदने में कितने पैसे लगते हैं?

आईफोन 13 खरीदने में 61,999 रुपये लगते हैं.

आईफोन 13 और 14 में क्या अंतर हैं?

आईफोन 13 और 14 में वजन, कलर, पैसा, बैटरी एवं रैम का अंतर हैं.

सबसे अच्छा आईफोन 12 या 13 कौन सा हैं?

आईफोन 12 या 13 में से सबसे अच्छा आईफोन 13 हैं.

आईफोन 13 खरीदना चाहिए या 14 या 12?

अगर आपके पास 45 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये हैं तो आप आईफोन 13 खरीदे. वही जिनको ज्यादा बैटरी और रैम चाहिये वो आईफोन 14 खरीदे. इसके अलावा जो व्यक्ति फर्स्ट टाइम आईफोन का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो मेरे अनुसार आपको आईफोन 12 लेना चाहिये, क्योंकि इसकी प्राइस बिग बिलियन डे में 30 हजार से लेकर 38 हजार रुपये तक आने का उम्मीद हैं.

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल ने आपने IPhone 11, IPhone 11 Pro और IPhone 11 Pro Max कितने का हैं इसके बारे में जाना हैं. मुझे उम्मीद हैं आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा. आपको बता दे आईफोन 13 की सीरीज 24 सिंतबर 2021 को लॉन्च हुआ था और यह 15th जनरेशन का फोन हैं. इसमें A15 Bionic Chip का इस्तेमाल हुआ हैं जो एक पॉवरफुल प्रोसेसर हैं. इसके डिस्प्ले में Super Retina XDR डिस्प्ले मौजूद हैं. आईफोन 13 के बेस मॉडल में 12+12 रियल कैमरा, 12 MP फ्रंट कैमरा, 6.1 इंच डिस्प्ले और 3240mAh की बैटरी हैं, जबकि आईफोन 13 प्रो और प्रो मैक्स में केवल बैटरी, डिस्प्ले एवं पैसे का अंतर हैं. इसके अलावा बेस मॉडल और प्रो मॉडल में कैमरा, बैटरी, पैसा, रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले का अंतर हैं.

Leave a Comment