वीवो का सबसे सस्ता फोन | बेस्ट 5 वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल

क्या आप जानते हैं वीवो का सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं. आप में से अधिकांश लोग इस जानकारी से अनजान हैं. इसीलिए मैं आपके लिए Top 5 Vivo Ka Sabse Sasta Phone लेकर आया हूँ जो एक आम आदमी के लिए बिल्कुल ठीक हैं. वीवो कंपनी अपना कैमरा के लिए जानी जाती हैं. जो कैमरा लवर हैं वो भली भांति जानते हैं वीवो मोबाइल कैमरा के लिए बिल्कुल परफेक्ट डिवाइस हैं. आज वीवो की गिनती दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में गिना जाता हैं.

इसका सबसे बड़ा कारण हैं कि वीवो कंपनी अच्छी क्वालिटी के कैमरा देने के साथ-साथ अपने यूजर्स को काफी किफायती दामों में अधिक फीचर्स प्रदान करती हैं, जिससे लोग वीवो के स्मार्टफोन कैमरे व सेल्फी के लिए खरीदते हैं. क्या आप भी Vivo का Smartphone पसंद करते हैं. अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं. तो आईये जानते हैं Vivo Ka Sabse Sasta Mobile कौन सा हैं.

वीवो का सबसे सस्ता फोन

मैं यहां आपको Vivo Ka Sabse Sasta 4G Smartphone की लिस्ट प्रदान कर रहा हूँ, जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. यह सभी Mobiles 10,000 रुपये के अंदर आते हैं.

Vivo Y91i

यह स्मार्टफोन 2GB Ram, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 6.22 इंच डिस्प्ले के साथ आता हैं. फोन को चलाने के लिए इसमें 8.1 का ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक हेलिओ P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैं. वही मोबाइल को पावर देने के लिए इसमें 4030 mAh का बैटरी उपलब्ध हैं. वीवो Y91i 4G मोबाइल फ्लिपकार्ट पर 9,990 रुपये में मिल जायेगा.

Vivo Y15C

इस मोबाइल में 6.51 इंच HD प्लस डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ हैं. कैमरा के लिए रियल में 13MP+2MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा उपलब्ध हैं. इस फोन में 3 जीबी को रैम और 32 जीबी की रोम हैं जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता हैं. वही बैटरी के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई हैं. Flipkart पर ये मोबाइल 9,372 रुपये में मिल जायेगा.

Vivo Y01A

इस मोबाइल में 2 जीबी का रैम, 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 6.51 इंच का HD डिस्प्ले हैं. इसके अलावा 8 मेगापिक्सेल Real Camera और 5 मेगापिक्सेल Front Camera मौजूद हैं. फोन में Android OS का उपयोग हुआ हैं, जो एंड्रॉइड 11 चलता हैं. वही बैटरी के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी हैं. फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल की कीमत 7,990 रुपये हैं.

Vivo Y16

यह स्मार्टफोन 6.51 Inche में IPS Display में उपलब्ध हैं, जिसकी Resolution 1600 x 720 Pixels हैं. इसके अलावा डिस्प्ले में 60 HZ Refresh Rate का इस्तेमाल हुआ हैं. Camera की बात करे तो पीछे दो कैमरे दिए गए हैं. एक 13 मेगापिक्सेल और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का हैं. वही Front Camera 5 मेगापिक्सेल का हैं. फोन का उपयोग करने के लिए Android 12 OS और Mediatek Helio P35 Processor का इस्तेमाल हुआ हैं. वीवो Y16 की कीमत 9,999 रुपये की हैं जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.

Vivo Y11

इस मोबाइल में 3GB की RAM, 32GB की ROM और पीछे की तरफ दो Camera का इस्तेमाल हुआ हैं. एक 13MP और दूसरा 2MP का हैं. वही Front Camera 5 MP का हैं. इसके अलावा वीवो Y11 का डिस्प्ले 6.35 Inch का HD+ Display हैं जिसकी Resolution 720 x 1544 पिक्सेलस हैं. Operating System के लिए Android Pie 9 और Processor के लिए SDM439 का इस्तेमाल हुआ हैं. इस Smartphone को आप फ्लिपकार्ट द्वरा 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Conclusion

आज आपने Vivo Ka Sabse Sasta 4G Smartphone के बारे में जानकारी हासिल की हैं. मैं आशा करता हूँ आज के आर्टिकल द्वरा आप अपने लिए एक बेस्ट सस्ता फोन जरूर ढूंढ लेंगे. मैंने आपको वीवो कंपनी के 5 ऐसे Phones के बारे में बताया हैं जिसकी कीमत 9,990 रुपये के आस-पास हैं. वैसे तो इसकी कीमत को देखते हुए लगता नही हैं कि ये वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल हैं. इस कीमत में आपको अन्य ब्रांड की मोबाइल वीवो की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिल जायेगी. अगर आप Vivo कंपनी को पसंद करते हैं तो आपको वीवो का कोई एक मोबाइल जरूर लेना चाहिए.

Leave a Comment