Oppo किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Oppo किस देश की कंपनी हैं. अगर आप ओप्पो का फ़ोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि ओप्पो कहाँ किस देश की कंपनी हैं. क्योंकि अधिकतर लोग इंडिया का स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं तो वही कुछ लोग मेड इन इंडिया का फ़ोन लेते हैं. इसलिए आज का ये पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. यहाँ मैं आपको ओप्पो से जुड़ी सभी जानकारी बताऊंगा. ओप्पो अपने यूनिक कैमरा के लिए जानी जाती हैं. इसका कैमरा स्टाइल बेहद खुबसुरत और बेहतरीन होता हैं.

ऐसे में किसी को बेस्ट कैमरे वाला स्टाइल फ़ोन चाहिए, तो उनको ओप्पो का स्मार्टफोन लेना चाहिए. ओप्पो फ़ोन में आपको भिन्न-भिन्न तरह का कैमरा डिज़ाइन मिल जायेगा जिसके वजह से ओप्पो स्मार्टफोन बेहद यूनिक और क्रिएटिव डिवाइस बन जाता हैं. अगर आपको भी क्रिएटिव स्टाइल वाला स्मार्टफोन पसंद हैं तो ऐसे में ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने में समझदारी हैं. जब भी हम किसी अच्छे कैमरे वाले फ़ोन की बात करते है तो हमारे मन मे सबसे पहले Oppo का ही नाम आता हैं, क्योंकि ओप्पो कंपनी कैमरा के लिए शुमार हैं. तो आईये जानते हैं ओप्पो कंपनी किस देश की हैं.

Oppo कंपनी क्या हैं

ओप्पो मुख्य रूप से मोबाइल बनाने का काम करती हैं. मोबाइल के अलावा ओप्पो कंपनी इलेक्ट्रॉनिक छेत्र में भी फैले हुए हैं. ओप्पो कंपनी न केवल स्मार्टफोन बनाती हैं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक समान में भी अपना योगदान देती हैं. ओप्पो कंपनी के फ़ोन का सॉफ्टवेयर ओप्पो के द्वरा ही बनाया जाता हैं. सॉफ्टवेयर के अलावा ओप्पो अपने फ़ोन्स के लिए चार्जर भी बनाती हैं. इन सब के बावजूद ओप्पो कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक के अधीन हैं. यह भी चाइनीज़ फ़ोन निर्माता कंपनी हैं. ओप्पो कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक की पैरेंट कंपनी हैं. इसके अलावा ओप्पो कंपनी का मुख्य उत्पात पावर बैंक, ऑडियो डिवाइस, Blu-ray players, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हैं.

Oppo किस देश की कंपनी हैं

ओप्पो कंपनी चाइनीज़ देश की हैं. इसका मुख्यालय चीन देश के डोनगुआंग, गुआंगडांग शहर में स्थित हैं. इसके अलावा ओप्पो BBK इलेक्ट्रॉनिक की ब्रांड कंपनी में एक कंपनी हैं. ओप्पो चाइनीज़ कंपनी होने के साथ BBK इलेक्ट्रॉनिक कंपनी भी एक चाइनीज़ देश की कंपनी हैं. BBK इलेक्ट्रॉनिक का मुख्यालय भी ओप्पो की तरह डोनगुआंग, गुआंगडांग शहर में स्थित हैं. इसके अलावा ओप्पो का मुख्यालय भारत देश में भी स्थित हैं. भारत में ओप्पो कंपनी का मुख्यालय हरियाणा, गुड़गांव में स्थित हैं. इसके साथ कंपनी में 2019 से 40, 000 हज़ार भी ज्यादा कर्मचारी ओप्पो कंपनी में काम करते हैं.

Oppo कंपनी का मालिक कौन हैं

ओप्पो कंपनी के मालिक और संस्थापक चेन मिंगयांग हैं. 2001 में चेन मिंगयांग ने अपनी कंपनी को रजिस्टर कराया था और मुख्य रूप से कंपनी को 2004 में चलाया गया था. ओप्पो कंपनी के ग्लोबल मालिक चेन मिंगयांग हैं, लेकिन सभी देश के लिए अगल – अगल मालिक का जरूरत होता हैं. तो भारत के लिए ओप्पो कंपनी का CEO का Tom Lu हैं और वही Mr. Will Yang ओप्पो कंपनी के Brand Director हैं.

Oppo कंपनी का इतिहास

शुरुआती दिनों में कंपनी ने 2001 में अपने नाम को रजिस्टर कराया था, लेकिन 3 साल के बाद 2004 में ओप्पो कंपनी को शुरू कर दिया. कंपनी ने 2014 में एक चार्जर लॉन्च किया, जिसका नाम Vooc Charger हैं. यह चार्जर ज्यादा तेज़ी से फ़ोन चार्ज करने वाला चार्जर हैं. वूक चार्जर बिना किसी हीटिंग समस्या से फ़ोन चार्ज करने में सक्षम हैं. इसमें 65W का सपोर्ट दिया गया हैं और यह 35 मिनट में 100 परसेंट चार्ज कर सकता हैं. जून 2016 में ओप्पो कंपनी चीन सबसे बड़ा मोबाइल बनाने वाला कंपनी बन गया और ओप्पो कंपनी 5 वें स्थान पर आ गया. उसके बाद ओप्पो कंपनी ने 5G टेक्नोलॉजी में प्रवेश कर दिया हैं. अब ओप्पो निर्माता कंपनी से 5G देखने को मिलेंगे. हालांकि ओप्पो कंपनी का इतिहास ज्यादा बड़ा नही हैं. कंपनी ने बिना स्ट्रगल के ओप्पो कंपनी को खड़ा किया हैं. पहले से ही ओप्पो कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के ब्रांड कंपनी हैं. इसीलिए कंपनी को बहोत कम स्ट्रगल करना पड़ा हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Oppo किस देश की कंपनी हैं, Oppo कंपनी का मालिक कौन हैं और इसका इतिहास क्या हैं. ओप्पो ने अपने फ़ोन्स के कैमरा से यूज़र्स को काफी इम्प्रेस किया हैं. अगर आप भी ओप्पो के फ़ोन से इम्प्रेस हैं, तो आप फ़ोन खरीद सकते हैं. ओप्पो के फ़ोन्स में आपको काफी बेहतरीन कैमरा देखनो को मिलते हैं. इसके अलावा ओप्पो ने अपने फ़ोन्स के लिए 7 सीरीज को लॉन्च कर चुकी हैं जिसमें सभी सीरीज में बेस्ट कैमरा मिलेगा. सीरीज के हिसाब से सभी का प्राइस भिन्न-भिन्न हैं. ओप्पो के 7 सीरीज का नाम Oppo F Series, Oppo A Series, Oppo Find Series, Oppo N Series, Oppo R Series, Oppo K Series और Oppo Reno Series हैं. मैं आशा करता हूँ आपको इन सीरीज में से कोई एक स्मार्टफोन अवश्य पसंद आयेगा. इसके अलावा Oppo किस देश की कंपनी हैं आप इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करे.

Thank You.

Leave a Comment