लाल किला का मालिक कौन हैं | Red Fort Owner Name In Hindi

आज के आर्टिकल में आप जानने वाले हैं, लाल किला का मालिक कौन हैं और इसका निर्माण कब हुआ था. अगर आप एक भारतीय व्यक्ति हैं, तो आपने कभी न कभी काल किला का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि लाल किला सबसे पुरानी और ऐतिहासिक इमारतों में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा भारतीय व्यक्ति होगा, जिसने लाल किला का नाम नही सुना होगा. लाल किला एक ऐसा इमारत हैं, जो भारत देश के अलावा अन्य देशों में भी लोकप्रिय हैं. अक्सर विदेशी लोग लाल किला देखने के लिए आते हैं और इसकी शाही बनावट एवं अनूठी वास्तुकला की तारीफ करते हैं. लाल किला अपने सौंदर्य, भव्यता और आर्कषण के लिए जानी जाती हैं.

शायद यही कारण हैं, की लाल किला देखने के लिए लोग दुनिया के कोने-कोने से आते हैं. यह बात तो सब जानते हैं, की लाल किला भारत की राजधानी दिल्ली शहर में स्थित हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं, लाल किला का मालिक कौन हैं. नही ना. अधिकांश लोग लाल किला देखने की ख्वाइश तो रखते हैं, लेकिन इसका मालिक कौन हैं इस जानकारी से अनजान रहते हैं. इसीलिए मैं आज आपके लिए लाल किला की जानकारी हिंदी में लेकर आया हूँ, जहाँ मैं लाल किला से संबंधित सभी जानकारी दूंगा. तो आईये पता लगाते हैं, Red Fort का मालिक कौन हैं और रेड फोर्ट का निर्माण किसने किया.

लाल किला का मालिक कौन हैं

लाल किला का मालिक Mughal Empire, Maratha Empire, British India और Government of India हैं.

  • 1638 से लेकर 1771 तक लाल किला का मालिक Mughal Empire थे.
  • 1771 से लेकर 1803 तक लाल किला का मालिक Maratha Empire थे.
  • 1803 से लेकर 1947 तक लाल किला का मालिक British India थे.
  • वही 1947 के बाद लाल किला का मालिक भारत सरकार हैं.

पहले भारत Mughal Empire, Maratha Empire और British India का अधीन था इसलिए समय के अनुसार लाल किला का अगल-अगल ओनर बने. जैसे-जैसे साम्राज्यों का पतन होना शुरू हुआ वैसे-वैसे ओनर हटते चले गए. जैसे ही 1947 में भारत ब्रिटिश इंडिया से आजाद से हुआ उस समय से लाल किला के मालिक भारत सरकार हो गई. अगर लाल किला का संस्थापक की बात करे, तो इसका संस्थापक शाहजहां हैं और इन्ही द्वरा लाल किला का स्थापना हुआ था. शाहजहां का जन्म 5 जनवरी 1592 को हुआ था और इन्होंने 1628 से 1658 तक शासन किया. इसके अलावा शाहजहां भारत के पांचवें मुग़ल सम्राट थे. वही लाल किला को शाहजहां ने 12 मई 1638 को बनवाया था और इसे बनाने में 10 साल लगे थे.

लाल किला का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

लाल किला किस शहर में है?

लाल किला दिल्ली शहर में हैं.

लाल किला किस देश में है?

लाल किला भारत देश में हैं.

लाल किला कब और किसने बनवाया?

लाल किला को 12 मई 1638 को बनवाया था और इसे शाहजहां द्वरा बनवाया गया था.

दिल्ली स्टेशन से लाल किला कितना दूर है?

गूगल मैप के अनुसार दिल्ली स्टेशन से लाल किला की दूरी 650 मीटर हैं.

लाल किला का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में लाल किला का मालिक Government of India हैं.

दिल्ली का लाल किला क्यों प्रसिद्ध है?

लाल किला अपने शाही बनावट, खूबसूरती, ऐतिहासिक इमारत, लोकप्रिय, यूनिक प्रकार मेटेरियल, और अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं.

लाल किले का निर्माण कब हुआ था?

लाल किले का निर्माण 12 मई 1638 में हुआ था.

लाल किला किसने बनवाया है?

लाल किला शाहजहां ने बनवाया हैं.

लाल किले का पहला राजा कौन था?

लाल किले का पहला राजा मुगल सम्राट शाहजहां था.

Conclusion

आज की जानकारी में आपको लाल किला की जानकारी हिंदी में दी गई हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको आज का आर्टिकल लाल किला का मालिक कौन हैं पढ़कर पसंद आया होगा. क्या आपको अभी भी लाल किला से रिलेटेड सवालों के जवाब चाहिए, तो कमेंट में इसके बारे में अवश्य बताये. अगर आपको आर्टिकल की इन्फॉर्मेशन पसंद आई, तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment