OLA का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं, OLA का मालिक कौन हैं और ओला किस देश की कंपनी हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय का कितना महत्व हैं आप ये भली भांति जानते हैं. आजकल के लोगों के पास समय की कितनी कमी रहती हैं यह आपको अच्छे से मालूम हैं. जब भी हमे कही एक जगह से दूसरे पर जाना होता हैं, तो हम सबसे पहले बस की तरफ देखते हैं. अगर बस नही, तो ट्रेन ही सही. लेकिन जैसाकि आप सभी जानते हैं बस और ट्रेन सही टाइम पर मिलते हैं, जिससे समय का काफी बर्बादी होता हैं. अगर ऐसे परिस्थिति में कोई ऐसी सर्विस मिल जाये जो हमे एक जगह से दूसरे जहग पर टाइम पर पहुंचा दे, तो कितना अच्छा होगा.

ओला भी कुछ इसी प्रकार की सर्विस प्रदान करती हैं. आप ओला की मदद से घर बैठे एक क्लिक में अपने लिए OLA Cab बुक कर सकते हैं. ओला कैब टैक्सी की तरह होता हैं, लेकिन यह टैक्सी से बिल्कुल अगल हैं. टैक्सी के लिए आपको ढूंढना पड़ता हैं, लेकिन ओला में ऐसा कुछ नही करना होता. आप जहाँ पर मौजूद हैं, ओला आपको वही लेने के लिए आ जायेगा. फिर आप जहाँ जाना चाहते हैं ओला आपको वहाँ ले जायेगा. इससे लोगों को कही जाने की आवश्यकता नही पड़ती हैं और समय की भी बचत होती हैं. ओला टैक्सी और बस के मुकाबले बेहतरीन सर्विस देता हैं.

इसके अलावा ओला काफी कम कीमत में लोगों को अपनी सर्विस प्रदान करता हैं. इसलिए लोग ओला को खूब पसंद करते हैं. अगर आपके पास भी कोई गाड़ी हैं, तो आप ओला से जुड़कर खूब सारा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ओला कंपनी से कांटेक्ट करना होगा. ओला कैब का इस्तेमाल लोग किसलिए करते हैं यह तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम हैं ओला कंपनी का मालिक कौन हैं. अधिकतर लोगों को इसका जवाब पता नही होगा. इसीलिए यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूँ. तो आईये जानते हैं, OLA का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.

OLA का मालिक कौन हैं

ओला का मालिक Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati हैं. इन्होंने ही ओला का स्थापना किया था. यह दोनों व्यक्ति ओला के मालिक होने के साथ-साथ ओला के फाउंडर और मुख्य व्यक्ति हैं. इसके अलावा ओला का सीईओ Bhavish Aggarwal हैं और वही Ankit Bhati ओला के CTO हैं. भाविश अग्रवाल का जन्म 28 अगस्त 1985 को हुआ था और ये एक इंडियन Entrepreneur हैं. इसके अलावा ये OLA Cabs और OLA Electric के Co-Founder हैं. ओला का पैरेंट कंपनी ANI Technologies हैं.

OLA किस देश की कंपनी हैं

ओला भारत देश की कंपनी हैं और ये एक मल्टीनेशनल राइडशेयरिंग कंपनी हैं, जिसका स्थापना 3 दिसंबर 2010 को हुआ था. ओला का मुख्यालय Bangalore, Karnataka, India में स्थित हैं. ओला का सर्विस 250 से भी अधिक शहरों में फैला हुआ हैं. इसमें अलावा 4 देशों में ओला की सर्विस मौजूद हैं जिनमें शामिल हैं, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम. हालांकि इंडिया में OLA का सर्विस केवल बड़े-बड़े शहरों में ही मौजूद हैं अभी छोटे-छोटे जगह पर ओला कैब की सेवाएं नही आया हैं. साल 2019 के अनुसार ओला का रेवेनुए 330 मिलियन डॉलर था. वही 2020 के मुताबिल ओला में 3,000 कर्मचारी थे.

OLA का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

OLA कंपनी का मालिक कौन हैं?

ओला कंपनी का मालिक Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati हैं.

ओला का फुल फॉर्म क्या हैं?

ओला का फुल फॉर्म Operational Level Agreement हैं.

ओला किसकी कंपनी हैं?

ओला Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati की कंपनी हैं.

ओला कितने देशों में काम करती हैं?

ओला 4 देशों में काम करती हैं.

ओला किस देश से हैं?

ओला इंडिया देश से हैं.

ओला का स्थापना कब हुई?

ओला की स्थापना 3 दिसंबर 2010 को हुई.

ओला का सीईओ कौन हैं?

ओला का सीईओ Bhavish Aggarwal हैं.

Conclusion

आज के जानकारी में हमने आपको OLA का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में नॉलेज दी हैं. मुझे उम्मीद हैं, ओला की जानकारी आपको पसंद आई होगी. वैसे इमरजेंसी के लिए ओला एक बेहतरीन सर्विस हैं और इसका इस्तेमाल अक्सर लोग ऐसी परिस्थिति के लिए करते हैं. की आपने कभी ओला का राइड लिया हैं नीचे कमेंट में जरूर बताइये. अगर ओला कैब्स से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. आर्टिकल की इन्फॉर्मेशन पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे.

Leave a Comment