OLX का मालिक कौन हैं | OLX Owner Name In Hindi

आज का टॉपिक हैं, OLX का मालिक कौन हैं और ओएलएक्स किस देश की कंपनी हैं. हमारे घर में कई ऐसी प्रोडक्ट होती हैं, जिसका इस्तेमाल बिल्कुल नही होता. लेकिन यही प्रोडक्ट किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम आ सकती हैं. ऐसे स्थिति में प्रोडक्ट को बेच देने में ही भलाई हैं, लेकिन यहाँ सवाल यह आता हैं, की आखिर प्रोडक्ट को बेचे तो कहाँ बेचे. अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को बेचते हैं, तो आपको एक अच्छा कीमत नही मिलता हैं. इसी कमी को दूर करने के लिए OLX वेबसाइट बिल्कुल परफेक्ट हैं. यहाँ आपको आपके सामान की कीमत का अच्छा पैसा मिल जाता हैं. इस वेबसाइट पर आप किसी प्रकार का सामान बेच सकते हैं.

चाहे वो सामान नया हो या पुराना, यहाँ सभी तरह के सामान बिकते हैं. इतना ही नही आप यहाँ से सामान को खरीद भी सकते हैं. ओएलएक्स वेबसाइट पर आप सामान को बेच और खरीद सकते हैं. आप OLX वेबसाइट से अपने सामान की कीमत मनचाहा मांग सकते हैं. जब भी सामान को बेचने की बात आती हैं, तो सबसे पहले OLX का नाम आता हैं. आपने भी इसका नाम अवश्य सुना होगा पर आपने कभी सोचा हैं, ओएलएक्स कंपनी का मालिक कौन हैं. अधिकतर लोग कहेंगे नही. तो आईये जानते हैं, OLX का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं

OLX का मालिक कौन हैं

ओएलएक्स कंपनी का मालिक Fabrice Grinda और Alec Oxenford हैं. इन्होंने मिलकर OLX कंपनी का शुरुआत किया था और यही कंपनी के फाउंडर भी हैं. इसके अलावा ओएलएक्स कंपनी का मुख्य व्यक्ति और CEO Romain Voog हैं. वही इसका OLX का पैरेंट कंपनी Naspers हैं, जिसका स्थापना 12 मई 1915 को हुआ था. Naspers कंपनी का मुख्य व्यक्ति Koos Bekker, Bob van Dijk और Phuti Mahanyele-Dabengwa हैं. नैस्पर्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय केप टाउन में स्थित हैं. OLX नैस्पर्स लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत आता हैं.

OLX किस देश की कंपनी हैं

OLX नीदरलैंड की वेबसाइट हैं, जो नैस्पर्स के अधीन हैं. ओएलएक्स का स्थापना साल 2006 में हुआ था और इसका Headquarters Amsterdam, Netherlands में स्थित हैं. OLX की सर्विस 30 से भी अधिक देशों में हैं, जिसमें United States, Eastern Europe, Latin America, Southeast Asia, Kenya, South Africa, Egypt, United Arab Emirates, Poland, Western Africa, Portugal, Central Asia और South Asia शामिल हैं.

OLX का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

ओएलएक्स किस देश का ऐप हैं?

ओएलएक्स नीदरलैंड देश का ऐप्प हैं.

क्या OLX पर बेचना सुरक्षित हैं?

जी हाँ, OLX पर बेचना सुरक्षित हैं लेकिन आपको धोखेबाज से सावधान रहना चाहिये.

क्या लोग OLX से सामान खरीदते हैं?

जी हाँ, लोग OLX से सामान खरीदते हैं और बेचते भी हैं.

OLX का फुल फॉर्म क्या हैं?

OLX का फुल फॉर्म On Line eXchange हैं.

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं, आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, OLX का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. वैसे पुराने सामान को बेचने और खरीदने के लिए OLX एक बेहतरीन वेबसाइट हैं. यहाँ केटेगरी वाइज आप अपने सामान को लिस्ट कर सकते हैं और व्यति आपके सामान के लिए इंटरेस्टेड होगा वो आपसे सर्म्पक कर लेंगे. फिर आप बातचीत करके सामान को बेच सकते हैं.आपको आज का जानकरी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये. वही OLX के बारे में सवाल करने के लिए कमेंट करे.

Leave a Comment