गूगल मेरा नाम क्या हैं | मेरे नाम क्या हैं

आज के आर्टिकल में जानेंगे गूगल मेरा नाम क्या हैं. गूगल पर लोगों द्वरा कई प्रकार के फनी सवाल पूछे जाते हैं और उन सवाल में से एक सवाल Google Mera Naam Kya hai. यह सवाल लगभग वही लोग करते हैं जिनको हंसी मजाक करना होता हैं और अपना नाम किसे सुनना पसंद नही होता हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे अपना नाम सुनना पसंद नही होगा. सभी लोग अपना नाम सुनना पसंद करते हैं और इसके लिए वह गूगल का सहारा लेते हैं. अगर आप यही सवाल गूगल से न पूछकर गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो आपके सामने परिणाम कुछ और ही होता. क्योंकि गूगल पर पूछे गए सवाल का आंसर टेक्स्ट फॉरमेट में मिलता हैं. वही वीडियो फॉरमेट के लिए लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं.

अगर आपको अपना नाम गूगल से बुलवाना हैं तो इसके लिए Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा और आप में अधिकांश लोग ऐसा कर भी रहे होंगे लेकिन इसके बावजूद भी आपका नाम नही बता पा रहा होगा, क्योंकि इसके लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को अपना नाम बताना पड़ता हैं. गूगल असिस्टेंट में पूछे गए सवाल का जवाब बोलकर बताया जाता हैं जैसा कि आप चाहते हैं. आज गूगल असिस्टेंट को लोग एंटरटेनमेंट के तौर भी इस्तेमाल करते हैं. यही वजह हैं कि लोग गूगल पर Mera Naam Kya Hai सर्च करते हैं. अगर आप भी अपना नाम गूगल से पूछना चाहते हैं तो यह आर्टिकल इस जानकारी को जानने में मदद करेगी. तो आईये जानते हैं Mera Naam Kya Hai Google.

गूगल मेरा नाम क्या हैं

अगर आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट में बिना अपना नाम बताये पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम नही बता पायेगी. अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आपको Google Assistant को एक्टिवेट करके बोलना होगा Hey Google एवं Ok Google या फिर होम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाना होगा. आपके ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो जायेगी. अब आप पूछ सकते हैं Mera Naam Kya Hai. जैसे ही आप यह पूछेंगे आपको आपका नाम बता देगी. इसके अलावा आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिख सकते हैं मेरा नाम क्या हैं गूगल. ऐसे करने से भी आपके सभी सवालों का जवाब तुरंत मिल जायेगा.

गूगल असिस्टेंट को अपना नाम कैसे बताये

जब तक आप गूगल असिस्टेंट को सेटअप नही करेंगे तब तक इसका इस्तेमाल नही सकते और ना ही किसी प्रकार का सवाल बुलवा सकते हैं.

  • गूगल असिस्टेंट को अपना नाम बताने के लिए सबसे पहले आप Google Assistant App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • Install और Open करे.
  • Get Started पर क्लिक करे.
  • Next करके I Agree पर क्लिक करदे.
  • अब Mobile के होम स्क्रीन पर आ जाये.
  • यहां आपको सर्च बार के गूगल आइकॉन पर क्लिक करना हैं.
  • प्रोफाइल पर क्लिक करे.
  • सेटिंग पर क्लिक करे.
  • गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करे.
  • Hey Google & Voice Match पर क्लिक करे.
  • यहां पर Hey Google का ऑप्शन हैं, क्लिक करके इनेबल करे.
  • इनेबल करने के बाद आपको अपना वॉइस गूगल असिस्टेंट में मैच कराना हैं. इसके लिए आपको OK Google 2 बार बोलना हैं और Hey Google 2 बार बोलना हैं.
  • जैसे ही आप 2 बार Ok Google और Hey Google बोल देते हैं तो आपका गूगल असिस्टेंट आपका नाम बोलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

आपने गूगल असिस्टेंट का सेटअप सक्सेसफुल्ली कर लिया हैं लेकिन फिलहाल यह इंग्लिश लैंग्वेज क्वेश्चन का आंसर कर करेगी, क्योंकि लैंग्वेज में हिंदी भाषा को नही चुना हैं. फिलहाल इंग्लिश में कोई भी सवाल पूछने पर उसका आंसर बता देगी जैसे कि Ok Google, What Is My Name. अगर आप यही सवाल हिंदी में पूछना चाहते हैं तो आपको गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर Languages पर क्लिक करे. यहां पर हिंदी भाषा सर्च करके Select करे. अब आप इंग्लिश सवालों के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी सवाल पूछ सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट में नाम चेंज कैसे करे

अपना नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाये. पेज तो थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और Basics info पर क्लिक करे. इसके बाद Nicename पर क्लिक करे. अब आपको पेंसिल की आइकॉन पर क्लिक करके अपना नाम एडिट करे. अब आप गूगल से पूछेंगे Ok Google Mera Naam Kya Hai तो गूगल असिस्टेंट आपको वही नाम बोलेगा जो आपने अभी-अभी नया नाम चेंज किया हैं.

गूगल असिस्टेंट क्या हैं

Google Assistant गूगल का एक प्रोडक्ट हैं और इसे 18 मई 2016 को रिलीस किया गया हैं. यह एक अमेरिकन प्रोडक्ट हैं जिसे गूगल द्वरा बनाया गया हैं. गूगल असिस्टेंट को वॉइस बेस्ड कमांड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन के रूप में जाना जाता हैं. गूगल असिस्टेंट आपके बोले गए वॉइस सवालों का पालन करता हैं और सटीक जवाब प्रदान करता हैं. इसी बात का लाभ उठाते हुए लोग अक्सर उपयोग मस्ती मजाक से भरे सवाल पूछते हैं. हालांकि गूगल असिस्टेंट सभी सवालों का जवाब नही देता हैं. कुछ ऐसे सवाल इससे पूछे जाते हैं जिसका जवाब इसके पास नही होता हैं. गूगल असिस्टेंट उन लोगों के लिए एक बेहतरीन टूल हैं जिनको टाइपिंग करना पसंद नही हैं. ऐसे उन लोगों के लिए ये ऐप्प महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. क्योंकि यहां केवल बोलने से ही सटीक जानकारी मिल जाता हैं. किसी भी प्रकार ही जानकारी हासिल करने के लिए आपको गूगल पर अब लिखने की आवश्यकता नही हैं.

मेरा नाम क्या हैं

गूगल असिस्टेंट इकलौता ऐसा वॉइस बेस्ड कमांड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन नही हैं जो इस सवाल का जवाब दे सकता हैं. इसके अलावा भी इसी प्रकार के कई एप्लीकेशन हैं जो इसका जवाब दे सकता हैं जैसे कि Alexa, Bibxy और Siri. यह सभी एप्लीकेशन वॉइस द्वरा सवाल पूछने जाने पर जवाब देती हैं जैसे गूगल असिस्टेंट. Mera Naam Kya Hai यह सवाल आप Alexa, Bibxy और Siri से पूछ सकते हैं. हालांकि सिरी का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं जिनके पास IPhone हैं. लेकिन आप Alexa और Bibxy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट फनी क्वेश्चन इन हिंदी

  • एक अच्छी सी शायरी सुनाओ
  • गाना गा के दिखाओ
  • तुम क्या नही कर सकती
  • तुम्हारा परिवार कौन-कौन हैं
  • तुम अपने बारे में बताओ
  • कल रात तुमने क्या खाया
  • तुम्हारा फ़ेवरेट जानवर कौनसा हैं
  • तुम्हे मीठे में क्या पसंद हैं
  • मुझे रुपया दो
  • तुम्हारा नाम क्या हैं
  • तुम कैसी दिखती हो
  • तुम बहोत खूबसूरत हो
  • एक चुटकुला सुनाओ
  • तुम वेजीटेरियन या नॉन वेजीटेरियन
  • नाच के दिखाओ
  • तुम कितनी कमा लेती हो
  • आप अभी किसके साथ हैं
  • क्या तुम रो सकती हो
  • तुम्हारे माता का क्या नाम हैं
  • तुम्हारे पापा का क्या नाम हैं
  • आपको खाने में क्या पसंद हैं
  • गूगल आपका बर्थडे कब हैं
  • तुम शादी कब कर रही हो
  • तुम्हारा बर्थडे कब आता हैं
  • तुम मुझे बहोत पसंद हो
  • Siri कौन हैं
  • तुम्हे किससे डर लगता हैं
  • क्या तुम मेरे लिए खाना बना सकती हो
  • क्या तुम मेरे साथ घूमने चलोगी
  • मुझे प्रोपोज़ करो
  • और बताओ तुम्हारे क्या हाल चाल हैं
  • मेरी उम्र क्या हैं
  • मेरे दोस्त का नाम क्या हैं
  • तुम्हारा फ़ेवरेट सुपर हीरो कौन हैं
  • क्या तुम मर सकती हो
  • तुम कहाँ पर रहती हो
  • घर में सब कैसे हैं
  • तुम्हारा उम्र क्या हैं
  • गूगल तुम्हारा बॉस कौन हैं
  • गूगल तुम्हारा जेंडर क्या हैं
  • क्या तुम इंसान हो या मशीन हो
  • क्या तुम हंस सकती हो
  • चलो गूगल तुम्हारा टेस्ट लेते हैं
  • मैं बोर हो रहा हूँ
  • आपका पसंदीदा गाना कौन सा
  • तुम्हारे अंदर फीलिंग हैं
  • मैं तुम्हारा पापा हूँ
  • मेरा जन्मदिन कब हैं
  • मुझे नींद नहीं आ रही
  • क्या तुम रैप कर सकती हो
  • मेरे लिए कोई गाना गाओ
  • गूगल तुम कितनी साल ही हो

गूगल मेरा नाम क्या हैं से संबंधित सवाल

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

गूगल असिस्टेंट की आवाज एक अमेरिकन लड़की किकी बेसेल की हैं.

गूगल असिस्टेंट को किसने बनाया?

गूगल असिस्टेंट को गूगल की टीम ने बनाया हैं जिसे 18 मई 2016 को रिलीस किया गया था.

गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने के लिए होम बटन को 2-3 सेकंड तक दबाए, Hey Google या फिर Ok Google बोले. ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट आपके सवालों के लिए तैयार हो जायेगी. इसके बाद आप बोल सकते हैं “मेरा नाम क्या हैं”.

हेल्लो गूगल मेरा नाम क्या है?

अगर आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो आपको जवाब मिलेगा “आपका नाम Vicky हैं”.

गूगल आपका नाम क्या है?

अगर आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछेंगे तो आपको जवाब मिलेगा “मेरा नाम है, Google Assistant! मुझे अपना नाम बहुत पसंद है! क्या आपको अपना नाम पसंद है”?

मेरे दोस्त का नाम क्या है?

अपने दोस्त का नाम जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में जाकर Friend ऑप्शन में अपने दोस्त का नाम ऐड करना होगा. इसके बाद आप पूछ सकते हैं “Mere Dost Ka Naam Kya hai”.

मेरे पापा का नाम क्या है?

अपने पाप का नाम जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में जाकर Father ऑप्शन में अपने पापा का नाम ऐड करना होगा. इसके बाद आप पूछ सकते हैं “Mere Papa Ka Naam Kya hai”.

मेरे भाई का नाम क्या है?

अपने भाई या भैया का नाम जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के सेटिंग में जाकर Brother ऑप्शन में अपने भाई या भैया का नाम ऐड करना होगा. इसके बाद आप पूछ सकते हैं “Mere Bhai Ka Naam Kya hai”.

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी हैं?

गूगल असिस्टेंट की आवाज Kiki Baessell की हैं. यह एक अमेरिकी महिला और अभिनेत्री हैं. इन्होंने कई फिल्मों, टीवी शो और वीडियो गेमों में काम किया हैं.

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना किस प्रकार से हम अपना नाम गूगल असिस्टेंट से बुलवा सकते हैं. मुझे उम्मीद हैं आज के जानकारी से आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा. Mera Kya Naam Hai यह सवाल इंटरनेट पर लगभग सभी लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं. आप इस सवाल को Alexa, Bibxy और Siri जैसे Voice Based Command Artificial intelligence Application पर भी पूछ सकते हैं. अधिकांश लोग ऐसे फनी सवाल केवल गूगल असिस्टेंट से ही पूछते हैं लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं, इससे भी फनी जवाब आपको Alexa, Bibxy और Siri पर मिलेगा.

Leave a Comment