क्या आप जानते हैं, एयरटेल का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपने कभी न कभी एयरटेल का नाम जरूर सुना. हो सकता हैं, की अभी आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हो. क्योंकि एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं. शायद इसी वजह से जिओ के बाद भारत में सबसे ज्यादा सिम यूज़र्स एयरटेल कंपनी के पास हैं. वैसे तो भारत में कई ऐसी टेलीकॉम कंपनियां थी, जो अपना सर्विस प्रदान कर रही थी, लेकिन एयरटेल के सामने नही टिक नही पाई.
जिसके वजह से उन्हें अपना सर्विस भारत में बंद करना पड़ा, इसका एक अच्छा उदारहण एयरसेल हैं. लेकिन कभी आपने सोचा था, एयरटेल एक इंडियन कंपनी होने के बावजूद भी ये इतना महंगा क्यों हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका मुख्य कारण एयरटेल के जैसा दूसरा कोई और टेलीकॉम कंपनी नही होना था. तो आईये विस्तार से पता लगाते हैं, एयरटेल कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.
एयरटेल का मालिक कौन हैं

एयरटेल कंपनी का मालिक Sunil Bharti Mittal हैं और यही इस कंपनी के फाउंडर भी हैं. इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को हुआ था और ये पंजाबी परिवार से हैं. कंपनी के मुख्य व्यकि की बात करे, तो सुनील भारती मित्तल एयरटेल के मुख्य व्यक्ति, चेयरमैन और MD हैं. इसके अलावा इन्होंने एयरटेल कंपनी का स्थापना 7 जुलाई 1997 को किया था और इसका मुख्यालय Bharti Crescent, 1, Nelson Mandela Road, New Delhi, India में स्थित हैं. वही एयरटेल का पैरेंट कंपनी का नाम Bharti Airtel हैं, जिसका सर्विस वर्ल्डवाइड हैं. इसके अलावा भारती एयरटेल का रेवेनुए 2021 के अनुसार 13 बिलियन डॉलर था.
एयरटेल किस देश की कंपनी हैं

ज्यादातर लोग एयरटेल सिम का सिम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एयरटेल कहाँ की कंपनी हैं, इसके बारे में बहोत कम लोग जानते हैं. जिनको नही पता उनको मैं बता दूं, एयरटेल एक इंडियन कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भी इंडिया में स्थापित हैं. वैसे तो एयरटेल अपना मुख्य सेवाएं भारत में प्रोवाइड करता हैं, लेकिन भारत के अलावा भी एयरटेल 18 और दूसरे देशों अपना सर्विस प्रोवाइड करता हैं, उन में एक अफ्रीका देश भी शामिल हैं.
एयरटेल का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. एयरटेल का मेन मालिक कौन है?
Sunil Bharti Mittal
Q2. एयरटेल कहाँ की कंपनी है?
भारत
Q3. Airtel कौन से देश की कंपनी है?
इंडिया
Q4. एयरटेल की स्थापना कब हुई?
7 जुलाई 1997
Q5. एयरटेल का मुख्यालय कहाँ है?
New Delhi, India
Conclusion
आर्टिकल पढ़ने के बाद जान चुके होंगे, एयरटेल का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. फिलहाल यूज़र्स के मामले में जिओ पहले पोजीशन हैं. वही एयरटेल दूसरे पोजीशन पर हैं और वी तीसरे पोजीशन पर मौजूद हैं. कमेंट करके बताये आप फिलहाल अपने स्मार्टफोन में कौनसा सिम इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा एयरटेल सिम से संबंधित सवाल का जवाब जानने के लिए नीचे कमेंट जरूर करे. मुझे उम्मीद हैं, आपको आज का आर्टिकल एयरटेल सिम का मालिक कौन हैं बेहद पसंद आया होगा और आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.