अमेरिका की जनसंख्या कितनी हैं 2024

आज के पोस्ट में जानेंगे अमेरिका की जनसंख्या कितनी हैं. अमेरिका एक शक्तिशाली और मजबूत देश हैं जिससे शायद ही कोई देश लड़ाई करना चाहेगा. क्योंकि अमेरिका हर मामले में सबसे आगे रहा हैं. अमेरिका ने पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया हैं जैसे कि टेक्नोलॉजी. आज आप जिस सर्च इंजन का इस्तेमाल करके यहां तक आये हैं ये अमेरिका देश की ही देन हैं. अमेरिका एक विकसित देश हैं और इस बात का अंदाजा आप विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी जैसे की YouTube, Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram से लगा सकते हैं, क्योंकि इन सब का निर्माण अमेरिका देश में ही हुआ हैं. विश्व में जितने भी टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण हुआ हैं उन सभी में अमेरिका देश का ज्यादातर योगदान रहा हैं.

वही दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की बात करे तो अमेरिका में सबसे ज्यादा अरबपति हैं. अमेरिका एक विकसित देश होने के साथ यहां पर किसी तरह का कोई कमी नही हैं. आज अमेरिका को लोग USA, United State Of America और संयुक्त राज्य अमेरिका के नाम भी जानते हैं. इस देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी हैं. वही न्यूयॉर्क इस देश का सबसे बड़ा शहर हैं. अमेरिका जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश हैं और पूरे विश्व की जनसंख्या में से अमेरिका का 4.17 प्रतिशत जनसंख्या हैं. इसके अलावा अमेरिका क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश हैं जिसका क्षेत्रफल 9,826,675 वर्ग किलोमीटर हैं. अमेरिका का नाम तो आप सभी ने जरूर सुना होगा पर क्या आपको मालूम हैं America Ki Jansankhya Kitni Hai. शायद नही, तो आईये जानते हैं America Ki Abadi Kitni Hai.

अमेरिका की जनसंख्या कितनी हैं

वर्तमान में अमेरिका की जनसंख्या 33.19 करोड़ हैं और ये जनसंख्या पूरे विश्व की जनसंख्या का 4.17 प्रतिशत हैं. अमेरिका एक विकसित देश हैं, इसीलिए यहां की जनसंख्या दूसरे देशों की तुलना में बहुत कम हैं. वैसे तो अमेरिका दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला देश हैं लेकिन यहां की आबादी को देखकर लगता हैं की ये कोई छोटा देश हैं. अमेरिका में अधिकांश लोग शहरों में रहना पसंद करते हैं. शहर में रहने वालों लोगों कि प्रतिशत 83.7 प्रतिशत हैं, जबकि 16.3 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं. अमेरिका जनसंख्या के मामले में काफी पीछे हैं, अगर ऐसा रहा तो यहां पर जनसंख्या को लेकर नियम बनाया जा सकता हैं. साल 2020 एक सर्वे के अनुसार अमेरिका का जनसंख्या वृद्धि दर 0.75 प्रतिशत था, जोकि पिछले साल की तुलना में काफी कम हैं.

अमेरिका के 20 शहरों की जनसंख्या

अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर न्यूयोर्क सिटी हैं जिसकी आबादी 8,175,133 हैं. मैं आपके साथ टॉप 20 अमेरिका के सबसे आबादी वाला शहरों का नाम शेयर कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं अमेरिका के शहरों की जनसंख्या कितनी हैं.

रैंकशहर का नामजनसंख्या
1New York City8,175,133
2Los Angeles3,971,883
3Chicago2,720,546
4Brooklyn2,300,664
5Houston2,296,224
6Queens2,272,771
7Philadelphia1,567,442
8Phoenix1,563,025
9Manhattan1,487,536
10San Antonio1,469,845
11San Diego1,394,928
12The Bronx1,385,108
13Dallas1,300,092
14San Jose1,026,908
15Austin931,830
16Jacksonville868,031
7San Francisco864,816
18Columbus850,106
19Fort Worth833,319
20Indianapolis829,718

अमेरिका में हिंदू की जनसंख्या कितनी हैं

अमेरिका में हिंदू की जनसंख्या 32 लाख से अधिक हैं. ज्यादातर हिंदू भारत से जाकर अमेरिका में बसे हैं. अमेरिका की कुल जनसंख्या में से 1 प्रतिशत हिंदू धर्म के लोग हैं. यह आंकड़ा साल 2050 तक 1.2 प्रतिशत हो जायेगा, मतलब 2050 तक हिंदुओं की जनसंख्या बढ़कर 50 लाख के करीब हो जायेगी. अमेरिका में ज्यादातर हिंदू भारतीय लोग बसे हुये हैं. इसके बाद श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कुछ इण्डोनेशियाई हिंदू भी यहां आकर बस गये हैं.

अमेरिका में मुख्य धर्मों की जनसंख्या

अमेरिका में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म लोग मानते हैं. इस धर्म के अंदर 3 प्रकार के धर्म आते हैं जिनका नाम Protestant, Catholic और Mormon हैं. ये तीनों धर्म ईसाई धर्म का हिस्सा हैं. अगर इन सभी धर्मों को मिला दे तो इसका 63 प्रतिशत निकलेगा. इसके अलावा Protestant, Catholic और Mormon धर्मों में से सबसे ज्यादा लोग Protestant धर्म को मानते हैं. अमेरिका में Protestant धर्म को 40 प्रतिशत लोग मानते हैं. बाकी धर्मों के नाम आप लिस्ट में देख सकते हैं.

धर्म का नामप्रतिशत
Protestant40%
Catholic21%
Mormon2%
Other christian1%
No religion29%
Jewish2%
Muslim1%
Hindu1%
Buddhist1%
Other3%

अमेरिका के जनसंख्या जातीय समूह की प्रतिशत

अमेरिका में सबसे ज्यादा वाइट कलर के लोग हैं जिसका कुल जनसंख्या में से 61.6 प्रतिशत वाइट लोग हैं. वाइट लोग के अलावा कई और जातीय समूह के लोग हैं जिनमें शामिल हैं.

White61.6%
Black12.4%
Asian6%
Native American1.1%
Pacific Islander0.2%
Multiracial10.2%
Others8.4%

अमेरिका की जनसंख्या का अनुमान

सालजनसंख्या
2020331,002,651
2025340,399,601
2030349,641,876
2035358,690,999
2040366,572,154
2045373,343,348
2050379,419,102

अमेरिका की पॉपुलेशन कितनी हैं से संबंधित सवाल

2023 में अमेरिका की जनसंख्या कितनी है?

2023 में अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ से अधिक हैं.

अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?

न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर हैं जिसकी आबादी 8,175,133 हैं.

अमेरिका में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी है?

32 लाख से अधिक अमेरिका में हिंदुओं की जनसंख्या हैं.

अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य हैं जिसकी आबादी लगभग 4 करोड़ हैं. यहां पर दुनिया के बड़े-बड़े कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, एप्पल, गूगल का हेड ऑफिस मौजूद हैं

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं आपको America Ki Jansankhya के बारे में जानकारी मिल गया होगा कि अमेरिका की कुल जनसंख्या कितनी हैं. पहले स्थान पर भारत हैं जिसकी आबादी 144 करोड़ के पार हैं, जबकि दूसरे स्थान पर चीन हैं. चीन की बढ़ती जनसंख्या को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि कुछ ही सालों में चीन विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जायेगा. वर्तमान में भारत और चीन के बाद अमेरिका तीसरा ऐसा देश हैं जो जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश हैं. अगर आज का पोस्ट आपको पसंद आया तो इसके बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बात जरूर करे.

Leave a Comment