LYF किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे LYF किस देश की कंपनी हैं. जब जिओ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, तो उस समय बहोत लोगो के पास 4G स्मार्टफोन नही था. जिओ सिम चलाने के लिए एक 4G स्मार्टफोन की आवश्यकता होती हैं, लेकिन जिनके पास 4G स्मार्टफोन नही हैं, वो जिओ सिम इस्तेमाल नही कर सकते हैं. इसीलिए जिओ ने किफायती दाम में 4G स्मार्टफोन के लिए LFY कंपनी को लॉन्च किया, जो मुख्य रूप से 4G स्मार्टफोन बनाती हैं. LYF में 4G के साथ आपको 4G VoLTE का भी सपोर्ट मिलता हैं, जिसमें कॉल करना बेहद आसान होता हैं.

4G VoLTE में कालिंग की क्वालिटी अच्छी होती हैं. इसमें कॉल करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता नही पड़ती हैं. कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने जिओ सिम तो ले लिया लेकिन उनके स्मार्टफोन में 4G VoLTE सपोर्ट नही करता जिसके चलते उन्हें JioCall ऐप्प इस्तेमाल करना पड़ता था. इन्ही सब को दूर करने के लिए जिओ ने LYF कंपनी को लॉन्च किया हैं. तो आईये विस्तार से जानते है, LYF किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.

LYF किस देश की कंपनी हैं

LYF भारत देश की कंपनी हैं. LYF कंपनी 2015 में स्थापित हुआ था और इसका मुख्यालय भी भारत देश में स्थित हैं. LYF कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थापित हैं. LYF कंपनी केवल अपना सेवा भारत देश में ही प्रदान करती हैं. LYF कंपनी की उत्पादों की बात करे, तो यह स्मार्टफोन्स, फीचर फोन लैपटॉप और हॉटस्पॉट बनाती हैं. LYG के फ़ोन MYLYF ऑफिसियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन पर बड़े आसानी से आपको मिल जायेगा. आपको बता दे मई 2016 में काउंटरपॉइंट के रिसर्च से पता चला हैं, की LYF कंपनी भारत का पांचवां सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी हैं और दूसरी सबसे बड़ी LTE फोन सप्लायर हैं.

LYF का मालिक कौन हैं

LYF का मालिक Reliance Industries Limited कंपनी हैं और इसका मालिक मुकेश अंबानी हैं. तो उस हिसाब से LYF का मालिक भी मुकेश अंबानी ही हैं. इसके अलावा LYF कंपनी का संस्थापक मुकेश अंबानी हैं और इसका मुख्य व्यक्ति भी मुकेश अंबानी ही हैं. LYF कंपनी जिओ कंपनी की सहायक कंपनी हैं. जिओ कंपनी की स्थापना 15 फ़रवरी 2007 को हुआ था. वही Reliance Industries Limited कंपनी की स्थापना 8 मई 1973 को हुआ था और इस कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी हैं. इनका जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुआ था. 2021 हिसाब से Reliance Industries Limited का रेवेनुए 70 बिलियन डॉलर हैं. वही 2021 के हिसाब इसमें 195,618 employees मौजूद थे.

LYF Full Form | LYF का फुल फॉर्म क्या हैं

LYF का फुल “Love You Forever” हैं.

  • L – Love.
  • Y – You.
  • F – Forever.

3 वर्ड से मिलकर LYF नाम बना हैं और यह कंपनी जिओ की हैं. LYF स्मार्टफोन केवल एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हैं और यह पूरी तरह से 4G सक्षम VoLTE स्मार्टफोन बनाती है.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा LYF किस देश की कंपनी हैं और LYF का मालिक कौन हैं. इसके अलावा आपने जाना LYF का फुल फॉर्म क्या होता हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको जिओ की नई कंपनी LYF के बारे में जानकारी मिल गया होगा. अगर आप भी किसी ऐसे फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें 4G VoLTE सपोर्ट नही करता, तो ऐसे में LYF स्मार्टफोन ले सकते हैं. LYF कंपनी का मोबाइल काफी कम कीमत में मिल जाते हैं. आप इसमें बड़े आसानी से जिओ सिम चला सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो जिओ का कीपैड मोबाइल भी ले सकते हैं, लेकिन इसमें केवल आप जिओ सिम ही चला सकते हैं. अगर आपको जानकारी पसंद आई तो, इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करे. LYF कंपनी से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने के लिए नीचे कमेंट करे.

Thank You.

Leave a Comment